12/08/2025
रायबरेली, 11 अगस्त 2025 विधान सभा 183 ऊँचाहार के विकास खंड ऊंचाहार मे प्राथमिक विद्यालय दुलीपुर मे मर्जर नीति के नाम पर लटकाया गया ताला आज ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था पर सीधा हमला साबित हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि सरकार द्वारा विद्यालय मर्जर का शासनादेश रद्द किए जाने के बावजूद, अब तक विद्यालय का संचालन शुरू नहीं किया गया है। नतीजतन मासूम बच्चे 4 से 5 किलोमीटर दूर दूसरे विद्यालयों में जाने को मजबूर हैं — यह स्थिति अभिभावकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए असहनीय है।
इस शिक्षा-विरोधी रवैये के खिलाफ, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपनी जनता पार्टी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के निर्देश पर, जिला अध्यक्ष रायबरेली श्री प्रेम चंद्र मौर्य, जिला उपाध्यक्ष श्री सियाराम पाल एवं ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष श्री मथुरा पासी के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय बाइक रैली निकाली गई। रैली ने पूरे क्षेत्र में शिक्षा के अधिकार की हुंकार भरी और अंत में विद्यालय परिसर के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष मथुरा पासी ने कहा “विद्यालय पर ताला बहुजन समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की सोची-समझी साजिश है। सरकार तुरंत विद्यालय को खोले और बच्चों की पढ़ाई बहाल करे। साथ ही, माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले यह साबित करते हैं कि भाजपा पोषित असामाजिक तत्व उनकी आवाज को कुचलना चाहते हैं। यदि सरकार ने ऐसे तत्वों पर रोक नहीं लगाई और मौर्य जी को Z+ सुरक्षा नहीं दी, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे — ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
जिला अध्यक्ष प्रेम चंद्र मौर्य ने कहा
शिक्षा समाज की रीढ़ है। विद्यालय पर ताला लगाना शिक्षा के अधिकार का खुला अपमान है। यदि सरकार ने तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह आंदोलन और उग्र होगा।
इस ऐतिहासिक विरोध में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा कार्यकर्ता और सैकड़ों समर्थक शामिल हुए। हाथों में बैनर-तख्तियां, गगनभेदी नारे और जोशीले भाषणों ने पूरे माहौल को जनआक्रोश में बदल दिया। यह प्रदर्शन सिर्फ एक विद्यालय खोलने की मांग नहीं थी, बल्कि बहुजन समाज के अधिकारों, अस्मिता और सम्मान की रक्षा के लिए चल रहे एक व्यापक संघर्ष का ऐलान था।
Yogs India