NewsWala Republic

  • Home
  • NewsWala Republic

NewsWala Republic "Welcome to News Wala Republic"

जनता की आवाज़, जनता की बात,
हर मुद्दे पर रखते हैं हम अपने जज़्बात।
जुड़िए हमारे साथ, क्योंकि
यहां खबरें नहीं, क्रांति होती है।
(2)

देश के असली गद्दारों को पहचानिए! तिरंगे का अपमान करने वाले यही लोग हैं, जो न कल राष्ट्रध्वज का सम्मान करते थे, न आज करते...
17/08/2025

देश के असली गद्दारों को पहचानिए! तिरंगे का अपमान करने वाले यही लोग हैं, जो न कल राष्ट्रध्वज का सम्मान करते थे, न आज करते हैं। हैरानी की बात है कि देश के प्रधानमंत्री ने लाल किले से इन्हीं का गुणगान किया। क्या अब देशभक्ति के नाम पर गद्दारों की जय-जयकार होगी और असली सवाल दबा दिए जाएंगे? जनता पूछ रही है—क्यों न इन पर एनएसए लगाया जाए? क्या तिरंगे से बड़ा कोई और झंडा हो सकता है?

15/08/2025

📢 हल्द्वानी का खौफनाक सच — तंत्र-मंत्र के नाम पर दलित बच्चे की हत्या, अब प्रशासन कर रहा अपराधियों की पैरवी!

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बरेली के रहने वाले मौर्य परिवार के बेटे अमित मौर्य की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला ब्राह्मण परिवार लंबे समय से तंत्र-मंत्र के काले खेल में लिप्त था और उन्होंने मासूम को अपने "तंत्र मित्रों" के लिए शिकार बना लिया।

पीड़ित परिवार का कहना है कि अपराधियों के रिश्तेदार स्थानीय कोतवाली में तैनात हैं, और कई CO, SHO व दरोगा उनके सो-स्वजातीय होने के कारण जांच को बाधित कर रहे हैं। हालात ये हैं कि पीड़ित पक्ष पर लाठीचार्ज तक किया गया, और अमित का शव 7 दिन बाद बरामद हुआ — जिसमें कई तथ्यों को दबा दिया गया।

परिवार धरने पर बैठा है, और समाज से गुहार लगा रहा है कि CBI जांच हो ताकि पूरा सच सामने आ सके। बहुजन समाज के कई संगठन सड़कों पर उतर आए हैं, कैंडल मार्च निकाल रहे हैं, और 16 अगस्त को बरेली में भी हजारों लोग न्याय के लिए कैंडल मार्च निकालेंगे।

इस बीच, आरोप है कि ब्राह्मण संगठन अपराधियों को बचाने की पैरवी कर रहे हैं, जबकि प्रशासन सिर्फ एक आरोपी को "पागल" बताकर बचा रहा है, और बाकी चार को निर्दोष साबित करने में जुटा है।

⚖️ सवाल साफ है — क्या दलित का खून इतना सस्ता है कि तंत्र-मंत्र के नाम पर उसकी बलि चढ़ा दी जाए और सत्ता-प्रशासन खूनियों की ढाल बन जाए?

14/08/2025

स्वामी प्रसाद मौर्य live

14/08/2025

🔥 स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला — मनुवाद, पाखंडवाद और ब्राह्मणवाद पर सीधा वार 🔥

स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता मारने के इनाम और अभद्र टिप्पणियों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी गई।
दिलीप चौधरी जी, राष्ट्रीय महासचिव, अपनी जनता पार्टी के साथ हुई बातचीत में साफ कहा गया कि इस तरह की सोच लोकतंत्र और भाईचारे दोनों के खिलाफ है।
मनुवाद, पाखंडवाद और ब्राह्मणवाद की जड़ों पर सीधा प्रहार करते हुए मौर्य समाज की नाराज़गी और गुस्से को खुलकर सामने रखा गया।

13/08/2025

🔥 स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले पर फूटा गुस्सा | सुशील मौर्य का मनुवाद पर करारा वार | Vinod Maurya Interview

Swami Prasad Maurya सुशील कुमार Apni Janta Party Media Cell

13/08/2025

रायबरेली पुलिस ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बढ़ती अभद्र और भड़काऊ टिप्पणियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए थाना सलोन में मुकदमा पंजीकृत किया है। मुकदमा संख्या 0300-335/2025 के तहत आरोपी आदित्य पांडे, पुत्र शिवप्रताप पांडे, निवासी ग्राम मटका, थाना सलोन, रायबरेली के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 352 और 353(2) में मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं में तथ्य छिपाने या गलत साबित करने, जानबूझकर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर जातिगत और धार्मिक आधार पर भड़काऊ या अपमानजनक टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, जनपद वासियों से अपील की गई है कि आपसी सौहार्द, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की नफरत या तनाव का माहौल न बने।

13/08/2025

एक विवादित बयान ने माहौल गरमा दिया है। जानकारी के मुताबिक, रामनारायण पांडे नामक व्यक्ति ने पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति को जूते मारने वाले को ₹11,000 का इनाम देने की घोषणा की। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। बताया जा रहा है कि यह बयान मनुवादी सोच को दर्शाता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुष्पेंद्र सिंह मौर्य ने पांडे को कड़ा सबक सिखाया। मामले ने राजनीतिक रंग पकड़ लिया है और समर्थक व विरोधी आमने-सामने हैं। फिलहाल, जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

12/08/2025

अखिल भारतीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने interview के माध्यम से इनाम की राजनीति के खतरनाक ट्रेंड पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि आशीष तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करने के लिए 11 लाख का इनाम घोषित किया, वहीं जूता मारने के लिए 21 लाख का इनाम भी रखा गया। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं लोकतंत्र पर सीधा हमला हैं और जातिवादी सोच को बढ़ावा देती हैं। सरकार और प्रशासन की चुप्पी इस साजिश को और मजबूत करती है। ऐसे में सवाल उठता है—क्या विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए हिंसा और इनाम की राजनीति नया हथियार बन चुकी है? उन्होंने सभी से सच और न्याय के लिए एकजुट होने की अपील की।

12/08/2025

रायबरेली, 11 अगस्त 2025 विधान सभा 183 ऊँचाहार के विकास खंड ऊंचाहार मे प्राथमिक विद्यालय दुलीपुर मे मर्जर नीति के नाम पर लटकाया गया ताला आज ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था पर सीधा हमला साबित हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि सरकार द्वारा विद्यालय मर्जर का शासनादेश रद्द किए जाने के बावजूद, अब तक विद्यालय का संचालन शुरू नहीं किया गया है। नतीजतन मासूम बच्चे 4 से 5 किलोमीटर दूर दूसरे विद्यालयों में जाने को मजबूर हैं — यह स्थिति अभिभावकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए असहनीय है।

इस शिक्षा-विरोधी रवैये के खिलाफ, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपनी जनता पार्टी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के निर्देश पर, जिला अध्यक्ष रायबरेली श्री प्रेम चंद्र मौर्य, जिला उपाध्यक्ष श्री सियाराम पाल एवं ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष श्री मथुरा पासी के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय बाइक रैली निकाली गई। रैली ने पूरे क्षेत्र में शिक्षा के अधिकार की हुंकार भरी और अंत में विद्यालय परिसर के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष मथुरा पासी ने कहा “विद्यालय पर ताला बहुजन समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की सोची-समझी साजिश है। सरकार तुरंत विद्यालय को खोले और बच्चों की पढ़ाई बहाल करे। साथ ही, माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले यह साबित करते हैं कि भाजपा पोषित असामाजिक तत्व उनकी आवाज को कुचलना चाहते हैं। यदि सरकार ने ऐसे तत्वों पर रोक नहीं लगाई और मौर्य जी को Z+ सुरक्षा नहीं दी, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे — ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

जिला अध्यक्ष प्रेम चंद्र मौर्य ने कहा
शिक्षा समाज की रीढ़ है। विद्यालय पर ताला लगाना शिक्षा के अधिकार का खुला अपमान है। यदि सरकार ने तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह आंदोलन और उग्र होगा।

इस ऐतिहासिक विरोध में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा कार्यकर्ता और सैकड़ों समर्थक शामिल हुए। हाथों में बैनर-तख्तियां, गगनभेदी नारे और जोशीले भाषणों ने पूरे माहौल को जनआक्रोश में बदल दिया। यह प्रदर्शन सिर्फ एक विद्यालय खोलने की मांग नहीं थी, बल्कि बहुजन समाज के अधिकारों, अस्मिता और सम्मान की रक्षा के लिए चल रहे एक व्यापक संघर्ष का ऐलान था।






Yogs India

12/08/2025

रोहनिया में युवा मोर्चा की गूंज – स्कूल मर्जर के खिलाफ बिगुल और स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की आग में जनकपुर सरैली से उठी ललकार
रायबरेली, 12 अगस्त 2025 — जनपद रायबरेली की विधानसभा ऊंचाहार के ब्लॉक रोहनिया आज सैकड़ों गाड़ियों की गड़गड़ाहट और नारों की गूंज से थर्रा उठा, जब अपनी जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सुनील मौर्य के नेतृत्व में भव्य बाइक रैली निकाली गई। यह रैली दो बड़े मुद्दों—ग्रामीण शिक्षा को चोट पहुँचाने वाली स्कूल मर्जर नीति और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुजन समाज की बुलंद आवाज़ माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी पर हुए जनकपुर सरैली के जानलेवा हमले—के खिलाफ थी।

रैली ब्लॉक मुख्यालय रोहनिया से शुरू होकर गाँव-गाँव के मार्गों से होती हुई प्राथमिक विद्यालय चकभिरा पहुँची, जहाँ सुनील मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने साफ कहा—"स्कूल मर्जर नीति, गाँव के बच्चों के भविष्य पर सीधा हमला है और इसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।" वक्ताओं ने याद दिलाया कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी के नेतृत्व में लखनऊ विधानसभा के सामने हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन ने पहले भी सरकार को झुकने पर मजबूर किया था, लेकिन आज भी कई स्कूलों पर ताले लटके हैं, जिन्हें खुलवाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा।

सबसे ज़्यादा गुस्सा जनकपुर सरैली में स्वामी प्रसाद मौर्य जी पर हुए हमले को लेकर दिखा। सुनील मौर्य ने इसे भाजपा पोषित असामाजिक तत्वों की कायराना हरकत बताया और कहा—"यह हमला सिर्फ मौर्य जी पर नहीं, बल्कि बहुजन समाज की आवाज़ पर है। सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम यह लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेंगे।" उन्होंने मांग की कि हमले में शामिल सभी आरोपियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई हो और मौर्य जी को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिले।

कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया। गली-गली, चौक-चौराहे और स्कूल के प्रांगण में गूंजते नारे साफ बता रहे थे कि यह लड़ाई शिक्षा, सम्मान और सुरक्षा—तीनों मोर्चों पर बहुजन समाज के हक की लड़ाई है, जिसकी अगुवाई आज सुनील मौर्य मजबूती से कर रहे हैं।



रोहनिया में युवा मोर्चा की गूंज – स्कूल मर्जर के खिलाफ बिगुल और स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की आग में जनकपुर सरैली से उठ...
12/08/2025

रोहनिया में युवा मोर्चा की गूंज – स्कूल मर्जर के खिलाफ बिगुल और स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की आग में जनकपुर सरैली से उठी ललकार
रायबरेली, 12 अगस्त 2025 — जनपद रायबरेली की विधानसभा ऊंचाहार के ब्लॉक रोहनिया आज सैकड़ों गाड़ियों की गड़गड़ाहट और नारों की गूंज से थर्रा उठा, जब अपनी जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सुनील मौर्य के नेतृत्व में भव्य बाइक रैली निकाली गई। यह रैली दो बड़े मुद्दों—ग्रामीण शिक्षा को चोट पहुँचाने वाली स्कूल मर्जर नीति और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुजन समाज की बुलंद आवाज़ माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी पर हुए जनकपुर सरैली के जानलेवा हमले—के खिलाफ थी।

रैली ब्लॉक मुख्यालय रोहनिया से शुरू होकर गाँव-गाँव के मार्गों से होती हुई प्राथमिक विद्यालय चकभिरा पहुँची, जहाँ सुनील मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने साफ कहा—"स्कूल मर्जर नीति, गाँव के बच्चों के भविष्य पर सीधा हमला है और इसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।" वक्ताओं ने याद दिलाया कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी के नेतृत्व में लखनऊ विधानसभा के सामने हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन ने पहले भी सरकार को झुकने पर मजबूर किया था, लेकिन आज भी कई स्कूलों पर ताले लटके हैं, जिन्हें खुलवाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा।

सबसे ज़्यादा गुस्सा जनकपुर सरैली में स्वामी प्रसाद मौर्य जी पर हुए हमले को लेकर दिखा। सुनील मौर्य ने इसे भाजपा पोषित असामाजिक तत्वों की कायराना हरकत बताया और कहा—"यह हमला सिर्फ मौर्य जी पर नहीं, बल्कि बहुजन समाज की आवाज़ पर है। सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम यह लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेंगे।" उन्होंने मांग की कि हमले में शामिल सभी आरोपियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई हो और मौर्य जी को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिले।

कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया। गली-गली, चौक-चौराहे और स्कूल के प्रांगण में गूंजते नारे साफ बता रहे थे कि यह लड़ाई शिक्षा, सम्मान और सुरक्षा—तीनों मोर्चों पर बहुजन समाज के हक की लड़ाई है, जिसकी अगुवाई आज सुनील मौर्य मजबूती से कर रहे हैं।



अबकि बार ट्रंप सरकार
11/08/2025

अबकि बार ट्रंप सरकार

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NewsWala Republic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share