29/11/2025
रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली को दोबारा से टेस्ट मैं शामिल होने के लिए BCCI ने कहा है भारत के हालात देखते हुए टेस्ट क्रिकेट में जो लोग सहमत हैं रिस्पेक्ट बटन जरूर बढ़वायाभारत ने शुक्रवार 28 नवंबर को एफआईएच हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में अपने पहले ही मुकाबले में अपने इरादे साफ कर दिए। भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने घरेलू दर्शकों के सामने ऐसा तूफान मचाया कि चिली की टीम संभलने का कोई मौका ही नहीं पा सकी।
पूल-बी के इस मुकाबले में भारत ने चिली को 7-0 से करारी शिकस्त दी। भारत ने न सिर्फ विजयी आगाज किया, बल्कि खिताब का मजबूत दावेदार होने का भी संकेत दे दिया। भारत की जीत में रोशन खुजुर और दिलराज सिंह का अहम योगदान रहा। दोनों ने दो-दो गोल दागे।
िया कप राइजिंग स्टार में अपना जलवा दिखाने के बाद वैभव अब फिर से एशिया कप में खेलते दिखेंगे. इस बार वो अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. दिसंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें वैभव को भी जगह मिली है. मगर कप्तानी की जिम्मेदारी अंडर-19 टीम में ही उनके सीनियर आयुष म्हात्रे को मिली है.
Full Story Link In Comment👇
(Asia Cup Under 19)वोट चोरी पर चुप्पी क्यों? भारत पूछ रहा है! 📢
आजकल देश में हर छोटी-बड़ी बात पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाता है। चाहे वह कोई राजनीतिक मुद्दा हो, सामाजिक मसला हो या फिर कोई व्यक्तिगत शिकायत, हमारी न्यायपालिका हमेशा समाधान देने के लिए तत्पर रहती है। लेकिन जब बात "वोट चोरी" जैसे गंभीर आरोप की आती है, तो विपक्ष की यह चुप्पी हैरान करती है। 🤨
यह तस्वीर हमें उस सवाल की याद दिलाती है जो आज हर भारतीय के मन में है: अगर विपक्ष छोटी-छोटी बातों पर तुरंत अदालत का रुख कर लेता है, तो फिर चुनाव में धांधली और वोट चोरी के इतने गंभीर आरोपों पर वह सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जा रहा? 🤔
क्या यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी है या फिर आरोपों में सच्चाई है लेकिन सबूतों की कमी? अगर चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं, तो उनकी निष्पक्ष जांच और समाधान क्यों नहीं खोजा जा रहा? यह सिर्फ एक राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक व्यवस्था की विश्वसनीयता का सवाल है। 🇮🇳
जनता को जवाब चाहिए। लोकतंत्र में जनता का विश्वास सर्वोपरि है, और उस विश्वास को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। विपक्ष को चाहिए कि या तो वह अपने आरोपों को सुप्रीम कोर्ट में साबित करे या फिर इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। सिर्फ सड़कों पर प्रदर्शन करने से या बयानबाजी करने से जनता के मन में उठते सवालों का जवाब नहीं मिलेगा।
आइए, इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करें और अपने विचार साझा करें। क्या आपको लगता है कि वोट चोरी के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए? अपनी राय कमेंट्स में बताएं! 👇
#वोटचोरी #लोकतंत्रबचाओ #भारतपूछरहाहै #सुप्रीमकोर्ट #चुनाव #राजनीति #जनताकीआवाज #सवालपूछो #मेराभारत #निष्पक्षचुनाव 🥺एक महिला ने फौरन छलांग लगाकर अपने परिवार को कार से होने वाले हादसे से बचा लिया। उन्होंने पहले 11 महीने के बच्चे को बाहर निकाला, फिर डूबती कार में फंसे माता-पिता को बचाया। उनकी हिम्मत और तेज़ फैसले की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।🥺😭🙏