17/08/2025
बॉलीवुड की टॉप न्यूज — 17 अगस्त 2025
जान्हवी कपूर पर ट्रोलिंग
Param Sundari के प्रमोशन के दौरान मुंबई के डही हांडी कार्यक्रम में जान्हवी "Bharat Mata Ki Jai" बोलकर विवादों में आ गईं—कुछ लोग कहते हैं कि "Jai Shree Krishna" अधिक उपयुक्त होता। हालांकि, उन्हें उत्साहित प्रशंसकों ने घेर लिया।
बिग बॉस 19 में शफक नाज की एंट्री
जल्द प्रसारित होने वाले Bigg Boss 19 में शफक नाज सलमान खान के साथ कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई देंगी। उन्हें पहले 'हत्यारे की बहन' जैसे विवादित टैगों से जोड़ा गया था।
बॉलीवुड की अनदेखी दुनिया — 'Ghost Writers'
बॉलीवुड में कई जाने-माने फिल्मकारों ने 'घोस्ट राइटर्स' की मदद ली है—जिनमें मनोज कुमार, सलीम-जावेद, अनुराग कश्यप जैसे दिग्गज शामिल हैं—लेकिन क्रेडिट अक्सर उन्हें नहीं मिलता।
आलिया भट्ट NCB कैंपेन पर बवाल
NCB की 'ड्रग-फ्री भारत' जागरूकता मुहिम में शामिल हुईं आलिया को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा—लोगों ने उन्हें 'घर से शुरू करें' जैसे तंज कसे। बावजूद इसके, उनकी आने वाली फिल्में—Alpha, Love & War, Brahmastra: Part Two – Dev—काफी चर्चित रही हैं।
Govinda का धमाकेदार डांस
जनमाष्टमी पर ठाणे में आयोजित दही हांडी कार्यक्रम में गविंदा ने अपने ट्रेडमार्क डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे।
आर्यन खान का निर्देशन: पहली झलक
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की Netflix सीरीज The Bads of Bollywood के पहले लुक को रिलीज़ कर दिया गया है। इसमें Sahher Bambba और Lakshya मुख्य भूमिकाओं में हैं। शाहरुख ने हास्य में कहा कि "Main toh hun hi... Haq se!" साथ ही, 20 अगस्त को इसका विशेष प्रीव्यू देखने को मिल सकता है।