News35

News35 information

11/09/2023

पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

09/09/2023

जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का आज का भाषण.

20/07/2023

विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया का रख लिया मोदी जी का यह भाषण बहुत वायरल हो रहा है।

04/05/2023
06/04/2023

नेहा सिंह राठौड़ का बिहार में का बा सीजन 2

26/03/2023

विपिन सर बताया ज़मीन सचाई क्या होता है समस्या मुखिया जी को बिना घुस लिए कम करने में।

23/03/2023

Ek Sachi kahani, aap log ek bar jarur suniye

✍️....... जब शादी की तारीख फिक्स हो जाती है तो लड़की का पिता लड़के के पिता से पूछता है कितनी बारात  ले जाएंगे?लड़के का ब...
06/03/2023

✍️....... जब शादी की तारीख फिक्स हो जाती है तो लड़की का पिता लड़के के पिता से पूछता है कितनी बारात ले जाएंगे?
लड़के का बाप कहता है तीन सौ के करीब....!
लड़की का बाप बोलता है इतनी बारात बहुत ज्यादा हो जाएगी, दो सौ बारात ले आना।
लड़के का बाप कहता है कि हमारा एक ही लड़का है और दो सौ बारात में हमें नहीं होगी हमारी इज्जत चली जाएगी। गांव में हर घर से कम से कम एक आदमी तो पूछना ही पड़ेगा, तो सिर्फ गांव के दो सौ लोग हो जाएंगे फिर हमारे नात रिश्तेदार और घर की औरतें हो जाएंगी, जिसे नहीं पूछेंगे वही बुरा मान जाएगा, इसलिए कम से कम तीन सौ लोग आएंगे। हम तो आपके हालात देखकर तीन सौ बाराती ला रहे हैं वरना हमारा परिवार कुनबा इतना बड़ा है कि और इतने नात रिश्तेदार हैं कि हमें चार सौ बाराती से ज्यादा लाना चाहिए।

कुछ दिनों बाद जब उसी लड़के वालों के घर में कोई बीमार हो जाता है तो पूरे गांव में कोई एक यूनिट खून देने वाला नहीं मिलता। सोशल मीडिया में अपील करना पड़ता है। अगर किसी से झगड़ा हो जाता है तो पूरे गांव में दो लोग ऐसे नहीं मिलते जो कोर्ट में चलकर ज़मानत ले लें।
👏🤝✊
मेरा मानना है कि बारात में सिर्फ उन्हें ही लेकर जाना चाहिए जो जरूरत पर एक यूनिट ब्लड दे सकें और जो कोर्ट कचहरी में खड़े होकर तुम्हारी जमानत ले सकें।
👇👇👇👇
बस यही तुम्हारे हैं बाकी सब गैर हैं।🙏

ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी अच्छी तस्वीर।
24/01/2023

ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी अच्छी तस्वीर।

19/01/2023

17/01/2023

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022-23 में GST एवं करेंट अकाउंट देने की अंतिम तिथि 31.1.23 तक बढ़ा दी गई है।

जैसे जैसे लाभान्वितो द्वारा उपरोक्त सूचना अपलोड की जाएगी, उनकी ट्रेनिंग प्रारम्भ कर दी जाएगी।

पहली ट्रेनिंग 23.1.23 से प्रारम्भ होगी एवं उसके बाद पहली किश्त दी जाएगी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News35 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News35:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share