Namo India TV

  • Home
  • Namo India TV

Namo India TV राष्ट्रहित से जुड़े खबरों के लिए पेज को फ़ॉलो करें।
(3)

अनिरुद्धाचार्य से पंगा मतलब भरी सभा में नं** अनिरुद्धाचार्य ज़ी से पूछा गया कि रावण ने तो सीता मईया को भी नहीं छोड़ा था ...
23/08/2025

अनिरुद्धाचार्य से पंगा मतलब भरी सभा में नं** अनिरुद्धाचार्य ज़ी से पूछा गया कि रावण ने तो सीता मईया को भी नहीं छोड़ा था तो क्या सीता मईया की गलती थी... जिसके बाद महाराज ज़ी ने छिछोलर कर दिया बोले वो सीता मईया थीं आज की टेस्ट ड्राइव वाली होती तो बोलती.. ए रावण हमें महल में ले चलो, तंग आ गए जंगल से हम, अब महलों में रहेंगे तुम्हारे संग.... और उछल के रावण के विमान में बैठ जाती.... क्या आप अनिरुद्धाचार्य ज़ी से सहमत हैं ?

पहली बार बंगाल के हिंदुओं के नर सं" हार पर फिल्म बनाई गई है – ‘बंगाल फाइल्स’। कहा जा रहा है कि यह फिल्म उस सच्चाई को साम...
23/08/2025

पहली बार बंगाल के हिंदुओं के नर सं" हार पर फिल्म बनाई गई है – ‘बंगाल फाइल्स’। कहा जा रहा है कि यह फिल्म उस सच्चाई को सामने लाने जा रही है जिसे लंबे समय से दबाया गया। इसमें हिंदुओं के पलायन और पीड़ा की कहानी दिखाई जाएगी। सिनेमा के ज़रिए इस विषय पर एक साहसी कदम उठाया गया है। अब देखना होगा कि देश इस सच्चाई का सामना करने और इसे समर्थन देने के लिए कितना तैयार है।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में बड़ा मोड़ आया है। सुनीता ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्ज...
22/08/2025

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में बड़ा मोड़ आया है। सुनीता ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। उनका आरोप है कि गोविंदा ने उन्हें धोखा दिया और विवाहेतर संबंध रखे। यह कपल लंबे समय से मतभेदों को लेकर चर्चा में था और अब मामला कोर्ट तक पहुँच गया है।

प्रशांत किशोर ने कहा, “एक दशक बाद तुम कहोगे—मोदी को तो काबू में किया जा सकता था, लेकिन योगी कहीं ज़्यादा ख़तरनाक हैं। आर...
18/08/2025

प्रशांत किशोर ने कहा, “एक दशक बाद तुम कहोगे—मोदी को तो काबू में किया जा सकता था, लेकिन योगी कहीं ज़्यादा ख़तरनाक हैं। आरएसएस चरम दक्षिणपंथी राजनीति को बढ़ावा दे रहा है; यही तुम्हारी असली लड़ाई है।” उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है।





बड़ी खबर 🚨 एनडीए ने सी.पी. राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवारसी.पी. राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यप...
17/08/2025

बड़ी खबर 🚨 एनडीए ने सी.पी. राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

सी.पी. राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वे आरएसएस के पुराने स्वयंसेवक रहे हैं। दो बार कोयंबटूर से सांसद रह चुके हैं और तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने तमिलनाडु में 93 दिन की रथ यात्रा निकाली थी और 2004 में संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। एनडीए के पास पर्याप्त संख्या होने के कारण उनकी जीत तय मानी जा रही है।




16/08/2025

श्री कृष्ण की द्वारका नगरी

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को दर्शक नहीं मिले और सिनेमाघर खाली...
16/08/2025

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को दर्शक नहीं मिले और सिनेमाघर खाली रहे। इससे नाराज़ प्रोड्यूसर ने विवादित बयान देते हुए हिंदुओं को "मृत" और "कायर" कहा। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है। आप क्या सोचते हैं





रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई वार्ता नतीजे तक नहीं पहुंच सकी। ...
15/08/2025

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई वार्ता नतीजे तक नहीं पहुंच सकी। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई और बैठक खाली हाथ समाप्त हो गई।




रायबरेली में 2 लाख से ज्यादा संदिग्ध वोटर, बीजेपी का आरोप।बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसदीय...
13/08/2025

रायबरेली में 2 लाख से ज्यादा संदिग्ध वोटर, बीजेपी का आरोप।

बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में 2 लाख से अधिक संदिग्ध वोटर पाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार इनमें 19,512 डुप्लीकेट, 71,977 फर्जी पते वाले वोटर और 92,747 एक साथ जोड़े गए नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 52,000 से अधिक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी फर्जी पते से जुड़े मिले हैं। ठाकुर ने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी वोट चोरी के बाद इस्तीफा देंगे।

13/08/2025

एक साधारण लड़का जिसे लोग मानते हैं श्रीकृष्ण का अवतार

डॉक्टर ए के रायरू गोपाल का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने पिछले 50 वर्षों में सिर्फ 2 रुपये फीस लेकर 18 लाख म...
07/08/2025

डॉक्टर ए के रायरू गोपाल का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने पिछले 50 वर्षों में सिर्फ 2 रुपये फीस लेकर 18 लाख मरीजों का इलाज किया। उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता था। उनके पिता ने उन्हें कहा था, अगर पैसे कमाने हैं तो बैंक लूट लो, लेकिन मेडिकल प्रोफेशन का गलत इस्तेमाल मत करना। डॉक्टर गोपाल ने अपने जीवन में इस वाक्य को पूरी तरह अपनाया और सादगी से सेवा करते रहे। उनके निधन से चिकित्सा जगत में गहरा शोक है।

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते की बातचीत के दौरान अमेरिका ने विशेष रूप से दो कृषि उत्पादों—गेहूं और दूध—को भारत...
07/08/2025

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते की बातचीत के दौरान अमेरिका ने विशेष रूप से दो कृषि उत्पादों—गेहूं और दूध—को भारतीय बाजार में प्रवेश देने की मांग की थी। अमेरिका चाहता था कि भारत अपने किसानों की सुरक्षा की कीमत पर अमेरिकी उत्पादों के लिए बाजार खोले, लेकिन भारत सरकार ने इस प्रस्ताव को सख्ती से खारिज कर दिया।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के समय यह मांग सामने आई थी कि अमेरिका से गेहूं और डेयरी प्रोडक्ट्स बिना किसी आयात शुल्क के भारत में बेचे जा सकें। ट्रंप ने यहां तक कहा था कि अगर भारत उनका माल खरीदेगा, तो वे भी भारत से कुछ खरीदने को तैयार हैं। लेकिन भारत की टीम ने दो टूक जवाब दिया कि देश के लघु और सीमांत किसानों की आजीविका को खतरे में डालकर कोई भी समझौता स्वीकार नहीं होगा।

1 अगस्त 2025 को अमेरिका में गेहूं का एक्सपोर्ट रेट ₹17.24 प्रति किलो था, जबकि भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP ₹24.25 प्रति किलो है। इसमें भंडारण, ट्रांसपोर्टेशन, बोनस और मजदूरी मिलाकर वास्तविक लागत ₹30-32 प्रति किलो पहुंच जाती है। अगर अमेरिका से बिना शुल्क का गेहूं आता, तो भारतीय किसान बर्बाद हो जाते।

डेयरी सेक्टर की बात करें तो अमेरिका में फुल क्रीम दूध ₹42-43 प्रति किलो है, जबकि भारत में यह ₹55 किलो बिकता है। स्किम्ड मिल्क पाउडर अमेरिका में ₹250 किलो है, भारत में यह ₹270 किलो तक बिकता है। भारत में लाखों लघु किसान, महिलाएं और गौशालाएं दूध उत्पादन से जुड़ी हैं। अगर अमेरिकी उत्पाद यहां आते, तो दूध के दाम गिरते और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगता।

भारत ने न सिर्फ अमेरिकी दबाव को नकारा, बल्कि विदेशी कंपनियों की लॉबिंग के बावजूद स्वदेशी उत्पादन और किसानों के हितों को प्राथमिकता दी। अगर यह बाज़ार खोला जाता, तो भारत को अमेरिका से राजनयिक छूटों के बदले खालिस्तान समर्थक तत्वों को लेकर भी नरमी दिखानी पड़ती।

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ संदेश दिया कि भारत अपने किसानों की कीमत पर कोई समझौता नहीं करेगा। यह निर्णय केवल व्यापारिक नहीं, बल्कि रणनीतिक और सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है, जिससे भारत की कृषि आत्मनिर्भरता और गांव आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।








Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Namo India TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Namo India TV:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share