ख़बर Nama

  • Home
  • ख़बर Nama

ख़बर Nama आज के वक्त में मीडिया नेताओं का गुलाम ?

29/03/2024

जो ज़ुल्म और सितम मुसलमानों पर हो रहे हैं आज उनका सबर देख कर पिछवाड़े में आग तो ज़रूर लगती होगी ।

20/03/2024

जब दोनो भाइयों का एनकाऊंटर कर दिया तो बताएगा कोन की बात क्या थी कही ये घटिया राजनीति का शिकार तो नही नही चढ़े ।।
चुनाव भी आ गया
#बदाइयों

27/10/2023

जब किसी सिपाही या छोटे अधिकारी पर हमला हो तब बड़े अधिकाइयों का क्या कर्तव्य होना चाहिए दूर खड़े होकर तमाशा तो नही देखना चाहिए । जनता का क्या होगा फिर साहब
#ख़बरNAMA

27/10/2023

दिवाली पर घटिया मिठाइयां बनाई जाती है कृपया ये ज़हर बाहर से न लाए न खाए और अपने आपको और अपनो को सुरक्षित रखे
घर पर ही कुछ मीठा बनाए या सही दुकानदार से खरीदे ।

27/10/2023

कही मुसलमानों को डराने के लिए तो नहीं आज़म खान को प्रताड़ित क्या जा रहा है क्योंकि up की राजनीति में उनसे ईमानदार उनसे काबिल और देश भक्त नेता हो तो बताओ । #ख़बरNAMA

 #विपक्षी एकता की तरफ़ पहला कदम, कांग्रेस समेत 19 विपक्षी पार्टियों ने 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्...
24/05/2023

#विपक्षी एकता की तरफ़ पहला कदम, कांग्रेस समेत 19 विपक्षी पार्टियों ने 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फ़ैसला किया है,और एक साझा बयान भी जारी किया गया है।
Indian National

08/05/2023

स्वार विधानसभा उपचुनाव 2023
अब्दुल्लाह आज़म खान ने अपना दल प्रतियाशी पर साधा निशाना
#उत्तरप्रदेश

कर्नाटक में कांग्रेस के आने से 'दंगा' हो जाएगा लेकिन 'मणिपुर' में कौन सी पार्टी सत्ता में है?
08/05/2023

कर्नाटक में कांग्रेस के आने से 'दंगा' हो जाएगा लेकिन 'मणिपुर' में कौन सी पार्टी सत्ता में है?

17/04/2023

शूट करते हुये जो नारा लग रहा था वो मिडिया को जमा नहीं वही दुसरा वाला नारा लगता तो इनकी अम्मा अबतक चैनल के कोठे पर मुजरा करती हुई नजर आती ।

भविष्य के मंत्रीहोंगे ये आतंकवादी ।।     #आतंकवादी  #उत्तरप्रदेश
16/04/2023

भविष्य के मंत्री
होंगे ये आतंकवादी ।।
#आतंकवादी #उत्तरप्रदेश

एक गोली और बस ।   #आतंकवादी हमला  #उत्तरप्रदेश
16/04/2023

एक गोली और बस ।
#आतंकवादी हमला #उत्तरप्रदेश

ये हत्या करने वाले एक आरोपी लवलेश तिवारी की फेसबुक प्रोफाइल है। ये बजरंग दल में प्रशिक्षण ले रहा था इस आतंकवादी ने लिखा ...
16/04/2023

ये हत्या करने वाले एक आरोपी लवलेश तिवारी की फेसबुक प्रोफाइल है। ये बजरंग दल में प्रशिक्षण ले रहा था

इस आतंकवादी ने लिखा है हम शास्त्र वाले नहीं बल्कि शस्त्र वाले ब्राह्मण हैं।

ये सरकार हमारे नौजवानों में कैसा सोच विकसित कर रही है ये इनकी प्रोफाइल में साफ दिखाई दे रहा है।

इनके माता पिता ने इन्हें घर से कोई सम्बन्ध नहीं कहकर नकार दिया है। लेकिन कवर फ़ोटो उन्ही की लगाई हुई है। ऐसा ही बयान मोहम्मद गुलाम की माँ ने भी दिया था लेकिन बाबा जी ने फिर भी बुलडोजर से उनका मकान जमीदोंज कर दिया था। तो क्या अब रावण के अनुयायी लवलेश के यहां भी बुलडोजर चलेगा?

#आतंकवादी #आतंकी #उत्तरप्रदेश

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ख़बर Nama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share