
20/02/2024
नौशाद खान एक खुशनसीब पिता हैं. आजमगढ़, यूपी के रहने वाले नौशाद खान खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन हालातों की वजह से उन्हें अपने सपनों को त्यागना पड़ा. वह क्रिकेटर बनने की आस में ही मुंबई गए थे, लेकिन जेब में पैसे नहीं थे. आज उनके 3 बेटे क्रिकेट के फलक पर चमक रहें हैं. सरफराज खान इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं. मुशीर खान ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन किया है. वहीं उनके तीसरे देते मोईन भी शानदार क्रिकेटर हैं. आनंद महिंद्रा ने एक सफल पिता और क्रिकेट कोच नौशाद खान को महिंद्रा थार देने की घोषणा की है. खुशनसीब पिता नौशाद खान जी को तहे दिल से मुबारकबाद दीजिए. ❤️