02/01/2025
देखिये गिरिडीह नगर निगम का करनामा। पत्रकार अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत और राहुल पर जानलेवा हमले के बाद नगर प्रशासक ने कहा - " हाईकोर्ट का आदेश ऑफिसियल 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे मुझे मिला और मैंने तुरंत संवेदक को व्हाट्सएप और लिखित हस्त्तगत किया है। और कोर्ट में अधिवक्ता के द्वारा जो कागजात सौंपे गए उसमें 20 दिसंबर शाम 5 बजे का रिसीभींग दिखाया गया है। ये अलग बात है की 30 से भी ज्यादा अधिवक्ताओ के विरोध के बाद हमलावरों की जमानत खारिज कर दी गई। लेकिन इस तरह खुले आम झूठ ......। आप खुद सुनिये नगर प्रशासक का बयान :