किसान दूत

  • Home
  • किसान दूत

किसान दूत Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from किसान दूत, News & Media Website, .

21/10/2025

जिस गति से किसानों की फसलों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे जा रहे हैं, किसानों की आय दोगुनी होने की बजाय कहीं आत्महत्या दोगुनी न हो जाए। किसानों को भावांतर में उलझाकर सरकार बिहार चुनाव में जुटी... किसान मरे तो मरे..लेकिन पराली जलाने पर मुकदमा जरूर दर्ज करेंगे।
#1400मक्का

19/10/2025

सोयाबीन उत्पादक किसानों का दर्द

भावांतर योजना के प्रारंभ से पहले ही कम दाम में सोयाबीन बेच रहे उज्जैन के किसान   #उज्जैन    #सोयाबीन  #एमएसपी
19/10/2025

भावांतर योजना के प्रारंभ से पहले ही कम दाम में सोयाबीन बेच रहे उज्जैन के किसान
#उज्जैन #सोयाबीन #एमएसपी

क्या अजब गजब देखने मिल रहा है... न फसल न खेत और मुआवजा सोयाबीन का भरपेटप्रशासन की गंभीर लापरवाही से वंचित किसान आत्महत्य...
18/10/2025

क्या अजब गजब देखने मिल रहा है... न फसल न खेत और मुआवजा सोयाबीन का भरपेट
प्रशासन की गंभीर लापरवाही से वंचित किसान आत्महत्या तक को मजबूर
#सोयाबीन #एमएसपी

17/10/2025

किसानों को #खाद, #बीज, #बिजली और पर फसल न बिक सके इसलिए #भावांतर जैसी योजना लाकर इस कदर परेशान करो कि किसान खुद कहने लगे कि लैंड पुलिंग कर लो और किसानों की जमीन उद्योगपतियों को दे दो...क्या मध्यप्रदेश में यही होने जा रहा है आपकी क्या राय है?

किसान भी क्या करे.. जब जीने मरने की नौबत आ जाए तो कुछ भी कर गुजरता है...
17/10/2025

किसान भी क्या करे.. जब जीने मरने की नौबत आ जाए तो कुछ भी कर गुजरता है...

किसानों को मुआवजा देकर वापिस मांगना...यह सरकार है या सर्कस।
17/10/2025

किसानों को मुआवजा देकर वापिस मांगना...यह सरकार है या सर्कस।

किसान के बुरे हालात हैं...msp मिल नहीं रहा है... और सरकार बिहार चुनाव में व्यस्त है। किसान करे तो क्या करे
16/10/2025

किसान के बुरे हालात हैं...msp मिल नहीं रहा है... और सरकार बिहार चुनाव में व्यस्त है। किसान करे तो क्या करे

भावांतर के भंवर में फंसा किसान...मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन में 4 से 14 अक्टूबर के बीच तीन किसानों ने की आत्महत्या। ...
16/10/2025

भावांतर के भंवर में फंसा किसान...
मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन में 4 से 14 अक्टूबर के बीच तीन किसानों ने की आत्महत्या। मामला गंभीर है...

15/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज- सोयाबीन मूंगफली के कम भाव में खरीदने को लेकर नीमच मंडी में आक्रोशित किसानों द्वारा व्यापारियों की कुटाई तथा मंडी में तगड़ा हंगामा
#सोयाबीन #एमएसपी

13/10/2025

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों का जनसैलाब राजधानी रायपुर की सड़कों पर, हिली सरकार।


*ये हैं प्रमुख मांगे*
1. घरेलू बिजली पर पुनः हाफ बिजली बिल योजना लागू की जाए तथा कृषि पंपों को 24 घंटे बिजली दी जाए।
2. पिछले सरकार की बकाया चौथी किस्त की राशि दिपावली से पूर्व भुगतान की जाए।
3. एग्रीस्टेक की विसंगतियों को दूर किया जाए। धान की राशि 3100 में बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य 186 जोड़कर
दिया जाए व धान खरीदी 1 नवंबर से 15 फरवरी तक की जाए।
4. धान खरीदी में किसानों से 40 किलो 700 ग्राम धान से अधिक नहीं लिया जाए एवं सभी समितियों में यह
अनिवार्य रुप से बैनर द्वारा प्रदर्शित किया जाए।
5. खाद की कालाबाजारी बंद हो एवं सहकारी समितियों में भंडारण सुनिश्चित हो ।
6. प्रदेश में सिंचाईका रकबा बढ़ाया जाए तथा नहरों का पानी अंतिम गांव तक पहुंचे ऐसी व्यवस्था हो ।
7. दलहन तिलहन की खेती पर 20 हजार अनुदान दिया जाए तथा रबी में दलहन, तिलहन एवं मक्का, सूरजमुखी
की खरीदी की जाए।
8. कृषक उन्नति योजना में गन्ना फसल को जोड़ा जाए एवं गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रु. क्विंटल किया जाए।
गन्ना किसानों की सभी लंबित राशि शीघ्र भुगतान की जाय ।
9.
जैविक खेती में जो अनुदान भारत सरकार देती है उसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दिया जाए।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when किसान दूत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share