28/08/2025
डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के बेटे का मन रहा था जन्मदिन पार्टी, बांटी जा रही थी साड़ियां, साड़ी लेने आई 60 वर्षीय रुक्मणि देवी की तबियत भीड़ में खराब हो गई और वो गिर गई, जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जा उनकी मौत हो गई। मृतक रुक्मणि देवी डेहरी के डालमियानगर के पास न्यू गंगोली इलाके की निवासी थी।