
05/09/2025
नेपाल सरकार ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत कुल 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर पाबंदी लगा दी है. नेपाल के लोग अब इन्हें एक्सेस नहीं कर पाएंगे. दरअसल, सरकार ने इन कंपनियों को नेपाल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा था. समयसीमा पूरी होने तक जिन कंपनियों ने खुद को रजिस्टर नहीं करवाया, उन सब पर कार्रवाई करते हुए पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि, कई लोगों ने इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे फ्री स्पीच पर अंकुश बताया है.