Expose News India

  • Home
  • Expose News India

Expose News India Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Expose News India, Media/News Company, .

भारत का बढ़ता समाचार जो सिर्फ सत्यता प्रसारित करता है

Expose News India

अगर आप अपने क्षेत्र की कोई खबर भेजना चाहते हैं तो नीचे दी जा रही ईमेल आईडी पर खबर मेल करें संपूर्ण तथ्यों के साथ

[email protected]

WhatsApp No 9829649107

15/08/2025

चौथे स्तंभ के लिए और पत्रकारों के लिए कुछ नियम लागू होते हैं.. राजस्थान के अधिकारी जरूर पढ़ें और कोई नियम विरुद्ध कार्य करता है तो एक्शन ले

सुप्रीम कोर्ट रूलिंग अनुसार..

1.किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या सरकारी कार्यालय में न्यूज़ कवरेज करने अगर आप जा रहे हैं तो संबंधित मुख्य अधिकारी को आपको पत्र देना होगा भले ही आप उसमें न्यूज़ संबंधित मामला ना बताएं क्योंकि प्रमुख अधिकारी को यह याद होना चाहिए कि हमारे परिसर में मीडिया कर्मी आए हैं और उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो जाए जिससे उनका जवाब देना भारी पड़ जाए सुप्रीम कोर्ट की रोलिंग 2024 अनुराग शर्मा बनाम उपखंड अधिकारी उत्तर प्रदेश

2. मीडिया कर्मी के पास अगर कोई ठोस सबूत है तो वह किसी भी जगह जाकर स्टिंग ऑपरेशन कर सकता है मगर अगर कोई घटना हो जाती है और सबूत प्राप्त नहीं होता है तो मीडिया करने को जेल हो सकती है सबूत होना वह भी ठोस आवश्यक है अन्यथा अधिकारी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट रूलिंग अनुसार झाबर अंसारी बनाम पंजाब सरकार सत्र 2023

3.सार्वजनिक स्थानों पर मीडिया की गतिविधियों को लेकर कुछ नियम और दिशानिर्देश हैं, जिनका पालन करना आवश्यक है। मीडिया को सार्वजनिक स्थानों पर काम करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि दूसरों की निजता का सम्मान करना, शांति भंग न करना, और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाना।

4. सोशल मीडिया कर्मियों को अभी तक भारत सरकार द्वारा मान्यता नहीं दी गई है पत्रकारिता वर्ग में भारत के कई राज्यों में पत्रकारिता के नाम पर सोशल मीडिया कार्मिक क्षेत्र वसूली करते गिरफ्तार हुए हैं इसीलिए हरियाणा हाईकोर्ट में 19 सोशल मीडिया कर्मियों को बिना कोई दोस्त सबूत के न्यूज़ कवरेज करने पर दोषी माना है और जेल भेजा गया है

सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालयों पर मीडिया के लिए नियम:
निजता का सम्मान:
मीडिया को व्यक्तियों की निजता का सम्मान करना चाहिए और उनकी तस्वीरें या वीडियो बिना उनकी अनुमति के सार्वजनिक रूप से प्रकाशित नहीं करनी चाहिए, खासकर जब वे सार्वजनिक स्थान ओर सरकारी कार्यालय पर हों.
शांति भंग न करना:
मीडिया को सार्वजनिक स्थानों पर शोरगुल या हंगामा नहीं करना चाहिए, जिससे दूसरों को परेशानी हो.
सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाना:
मीडिया को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचना चाहिए, जैसे कि पत्रकारिता की आड़ में धमकाना बिना ठोस सबूत के चौथ वसूली करना वीडियो बनाकर न्यूज प्रकाशन नहीं करना मोटा माल लेकर सेटलमेंट करना दीवारों पर लिखना या सार्वजनिक स्थानों पर थूकना. आधी अपराध की श्रेणी में आता है
कानून का पालन:
मीडिया को सभी लागू कानूनों और विनियमों का पालन करना चाहिए, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर शूटिंग और रिपोर्टिंग से संबंधित नियम भी शामिल हैं.
अश्लील सामग्री का प्रदर्शन न करना:
सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील सामग्री का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए, जिसमें अश्लील शब्द, गाने, या हरकतें शामिल हैं.
झूठी खबरें न फैलाना:
मीडिया को झूठी या भ्रामक खबरें फैलाने से बचना चाहिए, जो सार्वजनिक अशांति या नुकसान का कारण बन सकती हैं.
कानूनी प्रावधान:
भारतीय दंड संहिता (IPC):
IPC की धारा 294 के तहत, सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
अन्य कानून:
मीडिया को अन्य लागू कानूनों, जैसे कि मानहानि, मानवाधिकारों, और गोपनीयता से संबंधित कानूनों का भी पालन करना चाहिए.
निष्कर्ष:
सार्वजनिक स्थानों पर मीडिया की गतिविधियों को लेकर कुछ नियम और दिशानिर्देश हैं, जिनका पालन करना आवश्यक है। मीडिया को दूसरों की निजता का सम्मान करना चाहिए, शांति भंग नहीं करनी चाहिए, और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। इसके अलावा, मीडिया को सभी लागू कानूनों और विनियमों का पालन करना चाहिए.

राजस्थान मीडिया एसोसिएशन ट्रेंड यूनियन कार्यालय का पहला  एक्शन ब्यावर राजस्थान अब आप के जिले की बारी है लगातार शिकायत प्...
14/08/2025

राजस्थान मीडिया एसोसिएशन ट्रेंड यूनियन कार्यालय का पहला एक्शन ब्यावर राजस्थान अब आप के जिले की बारी है लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी जिले के पत्रकारों ने संगठन को सूचित किया तो तुरंत कार्रवाई हुई

राजस्थान जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार सत्य पारीक राजस्थान मीडिया एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी में पद अधिकारी नियुक्त किए गए रा...
14/08/2025

राजस्थान जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार सत्य पारीक राजस्थान मीडिया एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी में पद अधिकारी नियुक्त किए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर शर्मा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार ओदिच्य जी ने जिसकी जानकारी भूपेंद्र सिंह महासचिव द्वारा जारी की गई राजस्थान का मीडिया कर्मी और मजबूत होगा आज जयपुर प्रेस क्लब में जो सुविधाएं हैं यह उनकी ही देन है

रामगंज मंडी भाजपा नेता की झवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी देखे इस तरह के मामलों में न्यायपालिका क्या कहती हे.. एक्...
13/08/2025

रामगंज मंडी भाजपा नेता की झवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी देखे इस तरह के मामलों में न्यायपालिका क्या कहती हे.. एक्सपोज न्यूज इंडिया न्यूज नेटवर्क पर

न्यायपालिका का कहना हे की अगर यह पाया जाता है कि आरोप पत्र में पर्याप्त सबूत हैं, तो मामला अदालत में जाता है। दूसरी ओर, अगर पुलिस अपनी जाँच के बाद इस निष्कर्ष पर पहुँचती है कि अपराध के पर्याप्त सबूत या प्रमाण नहीं हैं, तो वह अदालत में अपने तर्कों को सही ठहराने के बाद मामला बंद कर सकती है।

इसी तरह आरोप पत्र प्रस्तुत होने के बाद भी न्यायपालिका 60% मामलों में ट्रायल के दौरान पुलिस द्वारा बनाए आरोपी को बरी कर देती है और फिर आरोपी मानहानि का प्रक्रम दर्ज कर सकता है मगर जो छवि मीडिया कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया व समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पोस्ट करने से धुलित हुई वह वापस नहीं आ सकती वैसे न्यायपालिका में मानहानि का प्रकरण बनता है उन सभी मीडिया संस्थान पर जो बिना न्यायपालिका के आदेश के विरुद्ध किसी को आरोपी करार करती है

ऐसे सच्चाई ट्रायल में सामने आएगी कि आरोपी सच में आरोपी था या नहीं मगर इज्जत आज तार तार कर दी जाती हे इसलिए भारत के सभी मीडिया कर्मियों को स्व विवेक से कार्य करना चाहिए कई मामलों में लोग आत्महत्या कर चुके हैं अपनी इज्जत खोने की वजह से और मीडिया इसमें भागीदारी न निभाए

*वोट चोरी के खिलाफ़ कांग्रेस का जयपुर में जनआंदोलन – प्रदर्शन में शालिनी गौतम के नेतृत्व में कोटा महिला कांग्रेस की भागी...
13/08/2025

*वोट चोरी के खिलाफ़ कांग्रेस का जयपुर में जनआंदोलन – प्रदर्शन में शालिनी गौतम के नेतृत्व में कोटा महिला कांग्रेस की भागीदारी*

दिनांक: 13 अगस्त 2025, कोटा ।

आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जयपुर में "वोट चोरी" के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया, राजधानी की सड़कों पर उमड़े हज़ारों कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली की माँग को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया।

कोटा शहर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पार्षद शालिनी गौतम बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोटा से जयपुर पहुँचीं और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं।

यह प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा "वोट चोरी" के विरुद्ध उठाए गए सवालों और लोकतंत्र को बचाने की अपील के समर्थन में किया गया।

महिला कांग्रेस की ओर से यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि पार्टी और कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ मज़बूती से खड़े हैं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष को तैयार हैं।

इस मौके पर शालिनी गौतम ने कहा कि यह लड़ाई केवल किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं, बल्कि देश के संविधान, लोकतंत्र और आम जनता के वोट की गरिमा को बचाने की है। राहुल गांधी ने जिस साहस के साथ यह मुद्दा उठाया है, हम महिला कांग्रेस उनकी आवाज़ को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध हैं।

राजस्थान मीडिया एसोसिएशन ट्रेड यूनियन आफ राजस्थान ने जारी की गुप्त जांच प्रदेश के सूचना एवं संपर्क मुख्य अधिकारी को बारा...
11/08/2025

राजस्थान मीडिया एसोसिएशन ट्रेड यूनियन आफ राजस्थान ने जारी की गुप्त जांच प्रदेश के सूचना एवं संपर्क मुख्य अधिकारी को बारां बस स्टैंड पर पत्रकार अभद्रता प्रकरण को लेकर

जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकारों से उक्त मामले में जानकारी ली गई और जांच कमेटी गठित कर संपूर्ण प्रकरण की जानकारी ली वैसे जिले में तीन मीडिया ग्रुप है और कई मीडिया प्रेस क्लब जिनकी सदस्य संख्या देखकर हर कोई हैरान है जिले का वरिष्ठ पत्रकार इन सभी से दूरी बनाए हुए हैं क्यों यह तो जिले का वरिष्ठ पत्रकार वर्ग ही जाने मगर राजस्थान मीडिया एसोसिएशन ट्रेड यूनियन ने उक्त प्रकरण पर प्रसंग ज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है अब गाज किस पर गिरेगी यह राम ही जाने मगर सफाई अभियान शुरू हो गया है जिस तरह पत्रकार के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया उसे पर जिले के पत्रकारों ने टिप्पणी देते हुए अपनी जांच प्रदेश कार्यालय को भेजिए जो संबंधित प्रदेश के अधिकारियों को अवगत करा दी गई है एक नई जांच ओर शुरू और कर दी है जो राजस्थान के सभी प्रदेश स्तर मीडिया संगठनों को प्रतिलिपि भेजते हुए कराई जा जा रही है

09/08/2025

राजस्थान मीडिया एसोसिएशन ट्रेंड यूनियन कार्यालय से सूचना जारी

जिला प्रशासन उक्त प्रकरण पर कोई कार्रवाई न करें जब तक हमारे जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रसंग ज्ञान रिपोर्ट नहीं भेजते हैं की कौन पत्रकार है और कौन रील बनाने वाला और कौन अधिकारियों को नेताओं को वह अवैध कार्य करने वालों से हफ्ता लेता है

बारां एक पत्रकार गुप जैसे ही बस स्टैंड पहुंचा तो राखी महोत्सव होने की वजह से आज सभी बस लगभग फुल चल रही थी और यह वीडियो कवरेज किया गया मगर हुआ क्या यह तो स्थानीय लोग बता सकते हैं जो प्रत्यक्ष दर्शी थे और जैसे ही राजस्थान मीडिया एसोसिएशन कार्यालय से उक्त प्रकरण पर बारां के पत्रकारों ने सूचना दी की पत्रकारों से अभद्रता की गई है तो तुरंत महासचिव बारां दिलीप शाह लक्ष्मी चंद नागर और रीतेश शर्मा सदस्य व पंकज राठौड़ हेमंत यादव रिर्पोट मांगी गई हे की सच्चाई क्या है उक्त पर जल्द प्रसंग ज्ञान लिया जाएगा और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी जिले के सभी पत्रकार उक्त प्रकरण पर गंभीर है मगर सुनने में आया है की कुछ रिल बनाने वाले व्यक्ति जानबूझकर पत्रकारिता की आड़ लेकर अधिकारियों को धमकाने का कार्य करते हैं रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं जिन्हें हम सोशल मीडिया रिल बनाने वाले पत्रकार भी बोल सकते हैं अब जैसे ही रिपोर्ट सामने आएगी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बारां को उक्त प्रकरण पर रिपोर्ट बनाकर भेज दी जाएगी जिले के वरिष्ठ पत्रकारों की रिपोर्ट अनुसार

जिले के पत्रकार श्रीमान कुश कुमार मिश्रा . ललित मोहन खंडेलवाल विपिन तिवारी पत्रिका संपादक दैनिक भास्कर संपादक आदि से उक्त मामले में जानकारी जुटाई जा रही हे

हमारे पत्रकार एकता ही हमारा वजूद हे

सार्वजनिक सूचना जारी राजस्थान मीडिया एसोसिएशन ट्रेंड यूनियन कार्यालय जयपुर सिविल लाइन 22 गोदाम

दिनांक: 07 अगस्त 2025सेवा में,माननीय जिला कलेक्टर महोदय,टोंक ज़िला प्रशासनराजस्थान सरकारविषय: डिग्गी मेले के दौरान पत्रक...
08/08/2025

दिनांक: 07 अगस्त 2025

सेवा में,
माननीय जिला कलेक्टर महोदय,
टोंक ज़िला प्रशासन
राजस्थान सरकार

विषय: डिग्गी मेले के दौरान पत्रकारों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई अभद्रता एवं धमकीपूर्ण व्यवहार के विरोध में त्वरित कार्रवाई हेतु निवेदन

महोदय,

राजस्थान मीडिया एसोसिएशन (ट्रेंड यूनियन कार्यालय) की ओर से आपको सूचित किया जाता है कि बीते दिनों को डिग्गी मेले की पत्रकारिता कवरेज के दौरान मालपुरा क्षेत्र के पत्रकारों के साथ मालपुरा उपखंड अधिकारी (ADM) और डिग्गी के नायब तहसीलदार द्वारा जो व्यवहार किया गया, वह न केवल अशोभनीय और अलोकतांत्रिक था, बल्कि स्वतंत्र प्रेस की गरिमा पर सीधा हमला था।

पत्रकारों को कवरेज से रोकना, उन्हें खुलेआम धमकाना, अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना और प्रशासनिक पद की ताकत का दुरुपयोग करना – ये सभी कार्य इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि कुछ अधिकारी संविधान प्रदत्त प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।

06 अगस्त 2025 को मालपुरा में पत्रकारों ने ADM कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें इस घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की माँग की गई है। इस विरोध का नेतृत्व मालपुरा पत्रकार संगठन के प्रमुख सदस्यों – श्री महेश शर्मा, श्री राजकुमार, श्री गोपाल नायक एवं अन्य पत्रकारों ने किया।

राजस्थान मीडिया एसोसिएशन इस घटना को लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ मानते हुए, पूर्ण समर्थन के साथ मालपुरा पत्रकारों के पक्ष में खड़ा है। यही कारण है कि मालपुरा के पत्रकारों ने 06 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक ‘पेन डाउन हड़ताल’ की घोषणा की है। इस दौरान कोई भी पत्रकार प्रशासनिक या सरकारी कवरेज नहीं करेगा। यह कदम पत्रकारों के आत्मसम्मान और उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु मजबूरी में उठाया गया है।

हम प्रशासन से स्पष्ट रूप से माँग करते हैं कि:

1. डिग्गी मेले में पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले मालपुरा उपखंड अधिकारी व डिग्गी के नायब तहसीलदार को तत्काल कारण बताओ नोटिस दिया जाए।

2. उक्त अधिकारियों के खिलाफ जांच समिति गठित कर 7 दिवस में कार्रवाई की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

3. पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय प्रेस संरक्षण समिति का गठन हो।

4. ADM द्वारा ज्ञापन लिए जाने के बाद अब तक क्या कदम उठाए गए – इसकी लिखित जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की जाए।

यदि प्रशासन इस पत्र के 48 घंटों के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो यह चेतावनी दी जाती है कि राजस्थान के सभी जिला मीडिया संगठन इस आंदोलन को राज्यव्यापी घेराव और सड़क पर संघर्ष के रूप में तेज करेंगे, जिसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन की होगी।

हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, उस मानसिकता से है जो प्रेस को दबाने का दुस्साहस करती है।

संलग्न:

1. 06 अगस्त को ADM को सौंपे गए ज्ञापन की प्रति

सादर,

प्रदेश अध्यक्ष
राजस्थान मीडिया एसोसिएशन (ट्रेंड यूनियन कार्यालय)

07/08/2025

पागल का पर्चा बना और हत्या कर दो यह कौन सा खेल है

अटरू खेड़ली गंज की जनता दुखी
पागल का दस्तावेज बना निजी अस्पताल के पर्चे बना दुकानदारों और पड़ोसियों के घरों में मचा रखा हे तूफान खेड़ली गंज के अमरचंद धोबी ने क्या पुलिस कार्रवाई करेगी या फिर कोई बड़ी घटना का इंतजार करेगी

06/08/2025

राजस्थान के सभी जिला कलेक्टरों को सूचना भिजवा दी गई हे - राजस्थान मीडिया एसोसिएशन ट्रेंड यूनियन कार्यालय से

सभी पत्रकारों को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने जिला कलेक्टर को और अपने-अपने तहसीलदार को लिखित रूप में आवेदन करें 26 जनवरी 15 अगस्त पत्रकार सम्मान के लिए आपके द्वारा अगर कोई अच्छी स्टोरी की गई है और आप प्रमुखता से खबरें जनता की समय-समय पर उठाते रहे हैं तो आप अपना नाम और खबरों का विवरण संबंधित कलेक्टर को आवेदन के रूप में प्रदान करें और एक प्रतिलिपि सूचना जनसंपर्क कार्यालय अधिकारी को जिसकी प्रतिलिपि एक अपने पास सुरक्षित रखें अब नहीं चलेगा भ्रष्टाचारी नेताओं का सम्मान प्रक्रिया में जैक चेक और सभी विधायक जनप्रतिनिधियों से निवेदन है यह कार्य सूचना विभाग और जिला कलेक्टर के ऊपर ही छोड़े जो सोच समझकर परख कर एक अच्छे पत्रकार को सम्मानित कर सके बार-बार एक ही पत्रकार को सम्मानित करना चौथे स्तंभ की मर्यादा को तार तार करना है सूचना भिजवा दी गई है कृपया संपर्क करें लिस्ट बन रही है अपने-अपने जिला मुख्यालय पर

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Expose News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share