27/07/2024
*DEOGHAR*
*देवघर : बच्चों को बचाने में चाचा और भतीजे की बाइक आमने-सामने टकराई, दोनों घायल*
सड़क हादसे में घायल हुए दो व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल का नाम पांडु चौधरी और उसका भतीजा भगवान चौधरी है जो बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के झींगाझाल गांव के रहने वाले हैं। घटना अल्फांसा स्कूल के आसपास की है। बताया जाता है कि एक व्यक्ति दर्दमारा कि ओर से झींगाझाल घर जा रहा था तो दूसरा गावं से बाजार कि ओर जा रहा था।झींगाझाल गावं के पास ही अचानक एक बच्चा दौड़कर सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान बच्चे को बचाने के चक्कर में दोनों चाचा – भतीजे कि बाइक के बीच आमने -सामने टक्कर हो गई।इस घटना में दोनों का दाहिना पैर जख्मी हो गया। घायल पांडु चौधरी गोविन्द चौधरी का चाचा है। इधर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों का इलाज कर सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया है।