Anchor sonamnarayan singh

Anchor sonamnarayan singh hindi suvichar।hindi shayari।hindi quotes

28/03/2025

दो चार कांडों से ही
हिल गया पुरुष वर्ग
सोचो.. सदियों से महिलाओं ने
कितना सहा है✍️

18/03/2025

स्त्री की सहन शक्ति ही उसे बर्बाद कर देती है
क्योंकि जितना वो सहती है
सामने वाले की हिम्मत उतनी बढ़ जाती है ✍️

17/03/2025

सब नसीब की बात है
किसी को झुकने वाला मिलता है
तो किसी को झुकाने वाला✍️

16/03/2025

कमजोर मर्द अक्सर
औरत पर हाथ उठाकर खुद को सही साबित करता है✍️

14/03/2025

ये कलयुग है जनाब यहां कर्म लोग काले
और status भगवान वाले लगाते है
✍️

12/03/2025

जिंदगी में मां बाप के सिवाए कोई नहीं जो तुम्हारा अपना हो
वक्त ने बहुत लोग दिखाए है हमें
जो कभी खुद को अपना कहते थे
✍️

10/03/2025

औरत के चेहरे पर अलसी खुशी श्रृंगार से नहीं बल्कि पति के प्रेम से आती है
✍️

08/03/2025

कठिनाइयां इंसान को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनती है
✍️

07/03/2025

अच्छी औरत होने का मतलब
त्याग,समर्पण,सहनशीलता इनके बिना औरत को मतलबी,स्वार्थी और गैर जिम्मेदार माना जाता है😜

06/03/2025

जीवन में गुरूर को दूर ही रखिए
क्योंकि
तकदीर और तस्वीर बदलते दी नहीं लगती
✍️

05/03/2025

जिन तकलीफों को तुम्हें मेरी आंखों में पढ़ लेना चाहिए था
अफसोस कि उन्हें तुम
मेरे बोलने पर भी नहीं समझें

23/02/2025

अपने अस्तित्व के लिए कभी कभी अपनों से ही लड़ना पड़ता है
✍️

Address

Bhopal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anchor sonamnarayan singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anchor sonamnarayan singh:

Share