30/03/2022
दिल्ली के विश्वविख्यात कलाकार नंदलाल आही बनें मिस्टर इंडिया 2021-2022 उनकों ये एवार्ड “मेजिक बुक ऑफ रिकोर्ड“ की तरफ़ से उनके बेस्ट टेलेंट, बेस्ट प्रोफाइल ओर फुल ऑन फुल मार्क पर दिया गया ।
नई दिल्ली के विश्वविख्यात कलाकार नंदलाल आही का नाम वर्ल्डबुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है । उन्होंने यह रिकॉर्ड दुनिया की सबसे बड़ी वर्चुअल पेंटिंग में हिस्सा लेकर बनाया । संस्कृति आर्ट्स, मुंबई द्वारा सबसे बड़ी वर्चुअल कला प्रदर्शनी पेंटाथान का आयोजन किया गया था । इस प्रदर्शनी में देश-विदेश के (1287) कलाकारों ने भाग लिया, जिसमें नंदलाल आही भी शामिल है, 149 कंट्रीज़ में इनकी पेंटिंग्स पब्लिश हुई हैं, इसके अतिरिक्त भी कई पत्र-पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं और पेंटिंग प्रकाशित हो चुकी हैं वे कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके हैं, नंदलाल आही मूर्तिकला, चित्रकला, नख-चित्रकला भी जानते हैं । इसके अतिरिक्त भी उनका इंटरव्यू कई रेडियो चैनल और टीवी चैनलों के माध्यम से हुआ है, चित्रकला के साथ-साथ उनकी रूचि संगीत में भी है, जिसमें वे अपना अलग ही स्थान बना चुके है, साथ ही कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त मॉडलिंग में भी अपना विशेष स्थान प्राप्त कर बेस्ट सुपर मॉडल और बेस्ट स्टॉपर का अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुके हैं । अभी हाल ही में नंदलाल जी ने 19 घण्टे लगातार वॉलीवुड गीतों को गाकर लांग सिंगिंग मैराथन - वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड भी जीत लिया साथ ही इन्हें हारवर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन टीम द्वारा भी मेडल और इनका स्कैच और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
विश्वविख्यात कलाकार नंदलाल आही को "वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड" संस्था द्वारा किया गया सम्मानित:-
यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि दिल्ली शहर के युवा कलाकार नंदलाल आही का नाम अब विश्व स्तर पर जाना जाएगा। इस सम्मान का उल्लेख जल्द ही विश्व रिकॉर्ड संस्था की वार्षिक पुस्तक में भी होगा कलाकार नंदलाल आही ने इस सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहन अपने सभी परिजनों, पूरे विश्व की जनता सभी कलाकारों, दोस्तों अपने गुरुजनों और आलोचकों
को समर्पित किया और दुनिया के सबसे बड़े "वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड" संस्था की पूरी टीम को हृदय से आभार और धन्यवाद दिया।