
04/03/2025
एन एस एस सात दिवसीय शिविर रिपोर्ट
दिनांक 20/12/24 से 30/12/12 तक महाविद्याल रे की एन एस एस शाखा द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। इस पूरे शिविर को दो भागों में बांटा गया जिसमें दिन के पहले हिस्से में कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर लेक्चर के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई तथा दिन के दूसरे हिस्से में विभिन्न प्रतियोगिताएं व गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस शिविर का ब्यौरेवार वर्णन निम्नलिखित है:
20/12/24— सहायक आचार्य ज्योति चौधरी द्वारा ‘उपभोक्तावाद’ विषय पर व्याख्यान दिया गया जिसमें विद्यार्थियों ने भी अपनी अपनी जिज्ञासाएं सामने रखीं और उन प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए।
इसके उपरांत भाषण, आशुभाषण आदि प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें एन एस एस कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों ने भी भाग लिया
21/12/24 – सहायक आचार्य संभ्रांत शुक्ला द्वारा ‘टी बी मुक्त भारत’ विषय पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । और विद्यार्थियों में टी बी को ले कर जागरूकता फैलाई गई।
दिन के दूसरे हिस्से में एकल गीत गायन व आशुभाषण आदि गतिविधियां करवाई गई जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके व देश विदेश के ज्वलंत मुद्दों पर उनकी दृष्टि बनी रहे।
22/12/24 – रविवार होने के कारण कार्यकर्ताओं ने उस दिन घर पर रह कर नववर्ष शुभकामना कार्ड बनाया ताकि गोद लिए गए गांव के लोगों को वो शुभकामना संदेश दे सकें।
23/12/24 – सहायक आचार्य नीरज कुमार द्वारा ‘पर्यावरण सुरक्षा’ पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यार्थियों से प्रश्न और पीपीटी के माध्यम से उन्हें इस मुद्दे से जोड़ा गया।
उसके उपरांत टी बी जागरूकता संबंधी एक प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई जिसमें 8 टीम ने हिस्सा लिया । इसमें मोनू की टीम का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।
24/12/24 – सहायक आचार्य विशाल जी द्वारा ‘सड़क सुरक्षा’ विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई तरह एनीमेशन वीडियो के माध्यम से सड़क पर लगी बत्तियों व प्रतीकों के बारे में बताया गया।
इसके उपरांत एक सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा नियम कैलेंडर और डायरी का वितरण किया गया।
25/12/24 – कार्यकर्ताओं ने गोद लिए गांव के लोगों को नववर्ष शुभकामना कार्ड दे कर उन्हें आने वाले वर्ष की मुबारकबाद दी
26/12/24 – NDRF team workshop
29/12/24 – शैक्षणिक भ्रमण – कांगड़ा किला और मशरूम फैक्ट्री
30/12/24 – fun games जैसे रस्सा कस्सी, म्यूजिकल चेयर,