22/10/2025
खरना ♥️.
खरना छठ पूजा का दूसरा दिन होता है और इसे छठ व्रत का सबसे महत्वपूर्ण चरण माना जाता है। इस दिन व्रती पूरा दिन निर्जला उपवास रखते हैं यानी न कुछ खाते हैं, न पानी पीते हैं। शाम को सूर्यास्त के बाद व्रती स्नान करके सूर्य देव की आराधना करते हैं और प्रसाद बनाते हैं। खरना का प्रसाद बहुत ही पवित्र माना जाता है — इसमें आमतौर पर गुड़ से बनी खीर, रोटी (या ठेकुआ) और केला शामिल होते हैं। पूजा के बाद व्रती पहले प्रसाद ग्रहण करते हैं और फिर इसे परिवार व आस-पड़ोस के लोगों में बाँटते हैं।
#खरना #छठ ूजा