Bol UP Bol

Bol UP Bol Uttar Pradesh (U.P) News -get the latest news updates from Uttar Pradesh cities like Uttar Pradesh,

चंद्र ग्रहण की दो तस्वीर   #चंद्रग्रह  #चंद्रग्रहण  #चंद्रग्रहण2022  #चंद्रग्रहण2023  #चंद्रग्रहण2024  #चंद्रग्रहण2025  ...
07/09/2025

चंद्र ग्रहण की दो तस्वीर
#चंद्रग्रह #चंद्रग्रहण #चंद्रग्रहण2022 #चंद्रग्रहण2023 #चंद्रग्रहण2024 #चंद्रग्रहण2025 #चंद्रग्रहण२०२५ #चंद्रग्रहण2020 #चंद्रग्रहण_स्पेशल #चंद्रग्रहण8नवंबर2022 #ग्रहण #ग्रहण_काल #गरहण #ग्रहणी #ग्रहणतो #ग्रहणकाल #ग्रहणदोष #ग्रहणउपाय #ग्रहण2025 #ग्रहणक्षत्र

खत्म हुआ चंद्र ग्रहण 2025  #चंद्रग्रहण२०२५     #चन्द्रग्रहण  #चंन्द्रग्रहण  #चन्द्रग्रहण२०२५  #चन्द्रग्रहण🌙  #चन्द्रग्रह...
07/09/2025

खत्म हुआ चंद्र ग्रहण 2025
#चंद्रग्रहण२०२५
#चन्द्रग्रहण #चंन्द्रग्रहण #चन्द्रग्रहण२०२५ #चन्द्रग्रहण🌙 #चन्द्रग्रहण2023 #चन्द्रग्रहण2024 #चन्द्रग्रहण2022 #चन्द्रग्रहणअपडेट #चन्द्रग्रहण2025 #चन्द्रग्रहण_विशेष

2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण लग गया   #चद्रग्रहण  #चंद्रग्रहण  #चंद्रग्रहण2022  #चंद्रग्रहण2023  #चंद्रग्रहण2025  #चंद्रग्र...
07/09/2025

2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण लग गया
#चद्रग्रहण #चंद्रग्रहण #चंद्रग्रहण2022 #चंद्रग्रहण2023 #चंद्रग्रहण2025 #चंद्रग्रहण2024 #चंद्रग्रहण2020 #चंद्रग्रहण२०२५ #चंद्रग्रहण_स्पेशल 😍

07/09/2025

जानिए कब से कब तक रहेगा चंद्र ग्रहण 2025,भारत में कब दिखेगा चंद्र ग्रहण? पूरी डिटेल यहाँ
#चद्रग्रहण #चंद्रग्रहण #चंद्रग्रहण2022 #चंद्रग्रहण2023 #चंद्रग्रहण2024 #चंद्रग्रहण2025 #चंद्रग्रहण2020 #चंद्रग्रहण_स्पेशल #चंद्रग्रहण२०२५ ❤️ ̇nstagram ❤️❤️❤️❤️

गौशाला में सेवा करते बृजभूषण शरण सिंह         🔥      ेताजी    ेताजी🙏🙏🚩🚩  ेताजी🙏🙏🚩🚩🚨                      #गौशाला  #गौशाल...
06/09/2025

गौशाला में सेवा करते बृजभूषण शरण सिंह
🔥 ेताजी ेताजी🙏🙏🚩🚩 ेताजी🙏🙏🚩🚩🚨 #गौशाला #गौशालासेवा #गौशाला_सेवा #गौशाला_निर्माण #गौशाला_में_कुछ_पल_गौ_माता_के_साथ #गौशाला_नही_उपाय_हर_परिवार_एक_गाय #ग़ौशाला #गौंशाला

इटियाथोक।थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में बीती रात चाचा- भतीजे के घर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। छत के रास्त...
06/09/2025

इटियाथोक।थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में बीती रात चाचा- भतीजे के घर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। छत के रास्ते जीने से होकर घर में घुसे चोर कमरे का ताला तोड़कर अंदर गए। कमरे में रखे बक्से को लेकर चोर छत पर चले गये। वहां बक्शे का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के गहने व बीस हजार की नगदी चुरा ले गए। पीड़ित मालिकराम तिवारी ने बताया की घटना के समय भतीजे शिवकुमार तिवारी की पत्नी व बेटा कमरे के बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात्रि 12:30 के करीब बिजली आने पर शिवकुमार की पत्नी की आंख खुली, जब वह उठी तो चारपाई के नीचे छुपे चोर का हाथ उनके पैर में लगा। हल्ला गुहार मचाने पर चोर घर के पीछे का दरवाजा खोलकर फरार हो गया। इससे पूर्व चोर भतीजे के छत से जीने के रास्ते मेरे घर में भी घुसा और कमरे में रखे संदूक को छत पर ले जाकर ताला तोड़कर दस हजार की नगदी उठा ले गए। रात्रि में ही घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटना का जायजा लिया और थाने आकर तहरीर देने की बात कही। एक ही रात में दो घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है, वहीं पुलिस के रात्रि गस्त पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
बता दें कि बीते 29 अगस्त की रात थाना क्षेत्र के रानीपुर पंचायत के लहुरवा में रेनू देवी व बिट्टन देवी तथा पूरे सिधारी पंचायत के राजापुरवा गांव में खेदू पुत्र सरफराज के घर भी चोरी हुई थी। इस घटना के दूसरे दिन इसी थाना क्षेत्र के भवानीपुर उपाध्याय चौराहा स्थित देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अभी इन घटनाओं के खुलासे में लगी हुई थी तभी अज्ञात चोरों में बीती रात अहिरौलिया गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

गोण्डा जनपद में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी.ई.टी) 2025 को सुचारु, पारदर्शी एवं नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य...
06/09/2025

गोण्डा जनपद में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी.ई.टी) 2025 को सुचारु, पारदर्शी एवं नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन), श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय (एलबीएस), फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), फातिमा इंटर कॉलेज, तथा जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की स्वच्छता, बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली एवं सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था की भी जांच की। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाने पर बल दिया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित केंद्र व्यवस्थापकों से बातचीत कर परीक्षा संचालन की तैयारियों की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा के दौरान कोई भी अनुचित गतिविधि न हो। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को समय-समय पर चेक करने और परीक्षा कक्षों में मोबाइल फोन आदि पर पूर्ण प्रतिबंध की सख्त हिदायत दी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इसके लिए पुलिस विभाग को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचन्द्र ने बताया है कि प्रथम पाली में कुल 6192 उपस्थित तथा 1104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पाली में कुल 6180 उपस्थित तथा 1116 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

06/09/2025

Crime news सनसनी वारदात को दिया अंजाम,22 वर्षीय जीशान ने परिजनों जताई आशंका

06/09/2025

पूजा पाल के सवाल पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
❤️❤️❤️❤️ ❤️ #जिलाधिकारी

06/09/2025

एक ही रात दो घरों में हुई चोरी अज्ञात चोर ने दिया घटना को अंजाम
#newsupdate 📰

पुलिस अधीक्षक गोंडा ने परीक्षा केंन्द्रों का किया निरीक्षण
06/09/2025

पुलिस अधीक्षक गोंडा ने परीक्षा केंन्द्रों का किया निरीक्षण

बॉलीवुड हीरो अक्षय कुमार सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल में भी हीरो हैं। उन्होंने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 5 कर...
06/09/2025

बॉलीवुड हीरो अक्षय कुमार सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल में भी हीरो हैं। उन्होंने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 5 करोड़ रुपये बता दें कि अक्षय कुमार ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के राहत और बचाव कार्य के लिए 5 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने इस कदम को दान नहीं, बल्कि सेवा का कार्य बताया हैं.
♥️🌾 ❤️ ♥️

Address

Gonda

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bol UP Bol posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share