Political Issues

  • Home
  • Political Issues

Political Issues Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Bre

हिन्दू त्योहारों से इतनी नफरत क्यों ?झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के अवसर पर मंगला जुलूस के दौरान हिंसा का मामला सामने...
27/03/2025

हिन्दू त्योहारों से इतनी नफरत क्यों ?

झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के अवसर पर मंगला जुलूस के दौरान हिंसा का मामला सामने आया है।

कट्टरपंथियों ने जुलूस के दौरान पथराव और तोड़फोड़ की, जिसके चलते इलाके में तनावपूर्ण माहौल है।

रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस निकाला जा रहा था, तभी कुछ उपद्रवियों ने राम भक्तों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

देखते ही देखते स्थिति काफी बिगड़ गई और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू हो गई।

हंगामे के कारण ईद बाजार भी बंद कर दिया गया।

ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो...होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी...संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान फिर सुर्खियों में है।...
27/03/2025

ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो...
होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी...

संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान फिर सुर्खियों में है।

इस बार उन्होंने पीस कमेटी की बैठक में कहा कि ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो गुजिया भी खानी पड़ेगी।

ईद की नमाज भी सड़क पर पढ़ने को लेकर संभल पुलिस ने आदेश जारी किया है।

27/03/2025

"महाकुंभ जाकर गंगा नहाने से देश की गरीबी नहीं मिट जाएगी।"

: मल्लिकार्जुन खड़गे

खबर :

मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई नेता इफ्तार पार्टी में हुए शामिल!

सवाल :

तो क्या इफ्तार पार्टी में जाकर खजूर खाने से देश की गरीबी मिट जाएगी?

केवल हिन्दू मान्यताओं पर हमला क्यों?

27/03/2025
मेरठ आदि की दुर्दांत घटनाओं के बाद कल संतकबीर नगर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी , कहा - तु...
27/03/2025

मेरठ आदि की दुर्दांत घटनाओं के बाद कल संतकबीर नगर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी , कहा - तुम जाओ,मैं बच्चे पाल लूंगा !!

समझदार प्रो मैक्स पति ने सूझ बूझ से नीले ड्रम का डर खत्म किया !!

गोशाला से दुर्गन्ध ❓पता करो ये अहीर का बच्चा है या जहीर का ❓
27/03/2025

गोशाला से दुर्गन्ध ❓

पता करो ये अहीर का बच्चा है या जहीर का ❓

मेरठ से बड़ी खबर!प्राइवेट विश्वविद्यालय में खुलेआम नमाज पढ़ने पर बवाल, FIR दर्ज।उत्तर प्रदेश के मेरठ में होली के दौरान एक...
17/03/2025

मेरठ से बड़ी खबर!

प्राइवेट विश्वविद्यालय में खुलेआम नमाज पढ़ने पर बवाल, FIR दर्ज।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में होली के दौरान एक निजी विश्वविद्यालय में खुलेआम नमाज अदा करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

साथ ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

मेरठ की आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में एक छात्र खालिद प्रधान ने 50 लोगों के साथ खुले में नमाज पढ़ी।

इसका वीडियो उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

छात्रों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र मोहम्मद खालिद प्रधान को अरेस्‍ट कर लिया है।

16/03/2025

योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान!

इस्लाम तो 1400 साल पहले आया है।

लेकिन हमारे पुराण 5000 साल पहले लिखे गए।

उन पुराणों में भी संभल का उल्लेख है कि वहां श्री हरि विष्णु का 10वां अवतार होगा।

1526 में संभल में विष्णु जी का मंदिर तोड़ा गया और 1528 में अयोध्या में रामलला का मंदिर तोड़ा गया।

जबरन किसी की चीजों पर कब्जा कर के आस्था को रौंदा जाएगा तो ये स्वीकार्य नहीं है।

संभल में पूरी तैयारी चल रही है, हम हमारी एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे।

: योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

03/02/2025

केजरीवाल को बड़ा झटका!

AAP के 8 विधायक भाजपा में हुए शामिल।

AAP से इस्तीफा देने वाले 8 विधायक BJP में शामिल, दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा ने खेला बड़ा दांव

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है।

AAP के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

ये विधायक इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।

इस्तीफा देने वालों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़, रोहित महरौलिया समेत अन्य शामिल हैं।

03/02/2025

"ये 'आप-दा' वाले अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन याद रखिएगा दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी, कोई जनहित योजना बंद नहीं होगी।"

: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी और कोई जनहित योजना बंद नहीं होगी।

पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल अपनी जनसभा में ये आरोप लगा रहे थे कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो झुग्गियां तोड़ देंगे।

03/02/2025

AAP का शिक्षा मॉडल झूठा निकला!

JNU प्रोफेसर की रिसर्च में बड़ा खुलासा!

• 2022 और 2023 के बीच शिक्षकों के वेतन आवांटन में 36% की गिरावट

• शहरी स्कूलों में जगह की कमी, Playground का इस्तेमाल भवन निर्माण में किया

• शौचालयों और प्रयोगशालाओं को कक्षाओं के रूप में गिना गया

• 75% लड़कियां और 55% लड़के शौचालय की सुविधाओं से असंतुष्ट

• प्रयोगशालाओं में आवश्यक उपकरणों की कमी के कारण 67% से अधिक छात्रों में असंतोष

• स्कूलों में काम करने वाले कंप्यूटर Labs और पर्याप्त उपकरणों की कमी

• 50% सीटें निजी स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षित, वंचित छात्रों के लिए अवसर हुए कम

• अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों के नामाांकन में गिरावट

चंडीगढ़ से बड़ी खबर!चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP - Congress गठबंधन की करारी हार।BJP की मेयर प्रत्याशी हरप्रीत कौर बाबला को...
30/01/2025

चंडीगढ़ से बड़ी खबर!

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP - Congress गठबंधन की करारी हार।

BJP की मेयर प्रत्याशी हरप्रीत कौर बाबला को मिली जीत, मिले 19 वोट।

AAP-Congress गठबंधन को मिले 17 वोट।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Political Issues posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share