NCIA News

NCIA News * दुनिया भर की प्रामाणिक ख़बरों के अलावा विश्वसनीय विश्लेषण पढ़ने के लिए पेज लाइक करें
*

NCIA हिंदी ऑनलाइन पर 24x7 यानी चौबीसों घंटे और सातों दिन उपलब्ध है. पत्रकारों की एक टीम हर वक़्त अपने पाठकों के लिए दुनिया भर से निष्पक्ष और प्रामाणिक ख़बरें जुटाती रहती है. इसके अलावा विश्लेषण और फ़ीचर भी www.ncianews.com पर उपलब्ध है.
फ़ेसबुक के इस पन्ने पर NCIA NEWS हिंदी आपके लिए चुनिंदा ख़बरें और विश्लेषण लेकर आता है. ये आपका मंच है. इसका इस्तेमाल कृपया एक ज़िम्मेदार पाठक के तौर पर करिए. आपके

कमेंट हमारे लिए काफ़ी बहुमूल्य हैं और यहां बहस को एक अलग नज़रिया देते हैं.
मगर यहां स्पैम या आपत्तिजनक संदेश पोस्ट न करें. हम दिन में एक-दो बार आपके संदेशों पर नज़र डालते हैं और ऐसे मैसेज डिलीट कर दिए जाते हैं.

हर मोर्चे पर भारत से मुंह की खाने वाले पाकिस्‍तान की हालत दुनिया के किसी भी देश से छिपी नहीं है. आर्थिक मोर्चे पर उसे लग...
10/08/2025

हर मोर्चे पर भारत से मुंह की खाने वाले पाकिस्‍तान की हालत दुनिया के किसी भी देश से छिपी नहीं है. आर्थिक मोर्चे पर उसे लगा एक और बड़ा झटका सामने आया है. भारत का रास्‍ता रोकना पाकिस्‍तान को भारी पड़ा है और इसके चलते उसे 410 करोड़ रुपये का झटका लगा है. ये राशि पाकिस्‍तानी रुपये में है, भारतीय रुपये में जिसकी वैल्‍यू 127 करोड़ है. दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने से पाकिस्‍तान बौखला गया था. इसी बौखलाहट में उसने एक दिन बाद भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्‍पेस बंद कर दिया था. ऐसा करने से उसे महज 2 महीने के भीतर इतना बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के हवाले से द डॉन ने बताया कि ये नुकसान 24 अप्रैल से 30 जून 2025 के बीच हुआ, जब भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया गया था. इस कदम से लगभग 100-150 भारतीय विमान प्रभावित हुए. इनमें लीज पर लिए गए विमान भी शामिल हैं.
पाकिस्‍तान को भले ही भयंकर नुकसान हुआ, लेकिन उसने 410 करोड़ रुपये के नुकसान पर 'अंगूर खट्टे हैं' जैसा बयान दिया. द डॉन अखबार के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एयरस्पेस पर प्रतिबंध लगाना संघीय सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है. बयान में कहा गया है, 'भले ही वित्तीय नुकसान होता है, लेकिन आर्थिक हितों पर संप्रभुता और राष्ट्रीय रक्षा को प्राथमिकता दी जाती है.'

|

10/08/2025

चुनाव आयोग और बीजेपी पर राहुल गांधी के गंभीर आरोप — “मिलकर कर रहे हैं वोट चोरी”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मशीन-रीडेबल फ़ॉर्मेट में मतदाता सूची उपलब्ध नहीं करा रहा है, जिससे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं।

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का शहर के साथस मोटल चौराहा पर स्वागत हो रहा था। इस दौरान दो युवकों ने उनके साथ मारपीट क...
06/08/2025

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का शहर के साथस मोटल चौराहा पर स्वागत हो रहा था। इस दौरान दो युवकों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद समर्थकों ने दोनों युवकों को पीटा। पुलिस ने पिटाई करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। सीओ सदर अमित सिंह ने कहा पकड़े गए युवकों की अभी पहचान नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज होगा।

06/08/2025

बार रुकवा दी पापा शिवानी घोष।

06/08/2025

स्वामी प्रसाद मौर्या को पहले पहनाई माला, फिर की थप्पड़ मारने की कोशिश #रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की कोशिश नाकाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़कर जमकर पीटा BJP Uttar Pradesh Samajwadi Party Dimple Yadav

03/08/2025

अनपढ़ों को शिक्षा और शिक्षकों से खतरा है.... और वह खतरा कुर्सी जाने का है...

02/08/2025

मणिपुर राज्य के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 356(1) के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा 13 फरवरी, 2025 को जारी की गई उद्घोषणा पर आज रात्रि का भाषण। BJP Uttar Pradesh RjD Youth Worker Mamata Banerjee

31/07/2025
31/07/2025

उत्तर प्रदेश की जेएस यूनिवर्सिटी(शिकोहाबाद) से डिग्री लेकर बने 203 टीचर में से 202 टीचर फर्जी निकले।

29/07/2025

डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रसीदी मोहम्मद की पिटाई!BJP Uttar Pradesh

शादी से पहले साल 2023 में लखनऊ के कॉन्स्टेबल अनुराग सिंह ने पत्नी सौम्या संग कर दिया था ये कांडLucknow Crime News: लखनऊ ...
29/07/2025

शादी से पहले साल 2023 में लखनऊ के कॉन्स्टेबल अनुराग सिंह ने पत्नी सौम्या संग कर दिया था ये कांड
Lucknow Crime News: लखनऊ में एक बार फिर वर्दीधारी पर गंभीर आरोप लगे हैं. बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या से पहले सौम्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने पति और ससुरालवालों पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. सौम्या मूल रूप से मैनपुरी की रहने वाली थी. उसके परिजनों का कहना है कि अनुराग से उसकी मुलाकात 2021 में हुई थी, जब सौम्या के बड़े भाई अवधेश का लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान अनुराग का आना-जाना शुरू हुआ और यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. दोस्ती का रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदला.
शादी का झांसा, फिर शोषण और...

मृतका की बहन चांदनी ने बताया कि अनुराग ने सौम्या को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए. जब शादी की बात आई तो अनुराग पीछे हट गया. इस पर सौम्या ने मैनपुरी कोतवाली में 2023 में अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उस एफआईआर में शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप दर्ज थे.
परिजनों का दावा है कि एफआईआर के बाद अनुराग ने सौम्या पर केस वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. यहां तक कि जनवरी 2024 में उसने सौम्या के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अनुराग को सलाह दी कि वह सौम्या से शादी कर ले, वरना जेल जाना पड़ेगा.
मंदिर में शादी और फिर नई प्रताड़ना

इस दबाव में आकर सौम्या ने मैनपुरी के शीतला माता मंदिर में अनुराग से शादी कर ली. शादी के वक्त कुछ पुलिसकर्मी और मीडिया से जुड़े लोग भी मौजूद थे. परिजनों का आरोप है कि शादी सिर्फ केस को खत्म कराने का एक दिखावा था. जैसे ही मामला शांत हुआ, अनुराग ने फिर प्रताड़ना शुरू कर दी. सौम्या की बहन का कहना है कि अनुराग ने शादी को हथियार की तरह इस्तेमाल किया. उसका इरादा केवल केस खत्म करवाना था, ताकि वह सौम्या को छोड़कर दूसरी शादी कर सके. शादी के सात महीने के भीतर ही सौम्या की जिंदगी नर्क बन चुकी थी.
वीडियो में कही अंतिम बातें, पुलिस कर रही जांच

27 जुलाई को सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और फिर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. वीडियो में उसने साफ-साफ कहा कि उसका पति और ससुराल वाले उसे लगातार मारते-पीटते थे. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
एडीसीपी जितेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
BJP Uttar Pradesh UP Police NCIA News

28/07/2025

📌 “क्या आप इस चेहरे को पहचानते हैं?”अगर भूल गए हैं, तो हम याद दिला रहे हैं…यह चेहरा है सौम्या, थाना कोतवाली मैनपुरी के ग्राम पुसैना की रहने वाली बेटी का, जिसकी मुलाक़ात एक शादी समारोह में अनुराग नाम के युवक से हुई थी। अनुराग उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत था और लखनऊ में तैनात था। मूल रूप से वह थाना किशनी के गांव जगदीशपुरा का निवासी था।शादी समारोह की वो एक मुलाक़ात धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। फिर अनुराग ने सौम्या को अपने साथ सरकारी क्वार्टर लखनऊ ले जाकर शादी का झांसा देकर महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया।जब सौम्या ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो अनुराग उसे मैनपुरी छोड़ गया और शादी से साफ़ मुकर गया। मजबूर होकर सौम्या ने थाना कोतवाली मैनपुरी में अनुराग के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया।📸 मीडिया में बदनामी और गिरफ्तारी की आशंका के बाद…मामला मीडिया में आया तो अनुराग ने पत्रकारों के सामने ही मां शीतला मंदिर में सौम्या से शादी कर ली। लेकिन कुछ दिन बाद वो फिर से सौम्या को मैनपुरी छोड़ गया और तलाक की बात करने लगा।सौम्या ने बताया कि अनुराग के परिवार वाले बिना दहेज के इस शादी को नहीं मान रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। वहीं अनुराग अय्याशी में लिप्त है और उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध भी हैं।स्थानीय पत्रकारों ने एक बार फिर से समझौता करवाया और अनुराग ने सौम्या को दोबारा लखनऊ ले जाकर रखा।❗ लेकिन कल जो हुआ, वो झकझोर देने वाला है…सौम्या ने लखनऊ के बख्शी का तालाब थाने के अंतर्गत अनुराग के सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से ठीक पहले उसने एक मार्मिक वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।🧾 सवाल यह है कि… • क्या अनुराग जैसे पुलिसकर्मी को अब भी सिस्टम बचाएगा? • क्या एक बेटी की ज़िंदगी का कोई मूल्य नहीं है? • जब वो बार-बार न्याय की गुहार लगाती रही, तो जिम्मेदार लोग कब जागेंगे? BJP Uttar Pradesh UP Police

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NCIA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share