Socially Post

  • Home
  • Socially Post

Socially Post Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Socially Post, Social Media Agency, .

⚫नया आधार कार्ड बनवाने या फिर पुराने आधार को अपडेट करवाने के लिए नियम बदल गए है। भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडी...
09/07/2025

⚫नया आधार कार्ड बनवाने या फिर पुराने आधार को अपडेट करवाने के लिए नियम बदल गए है। भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की तरफ से आधार में नाम, पता औरफोटो में बदलाव करवाने के लिए नई शर्तों का निर्धारण किया है। अब आधार बनाते समय चार अनिवार्य दस्तावेज देने होंगे।

यूआईडीएआई ने वर्ष 2025–26 के लिए जरूरी दस्तावेजों की एक सूची जारी की है। यूआईडीएआई ने साफ कहा है कि अगर किसी के पास गलती से दो या ज्यादा आधार नंबर बन गए हैं, तो सबसे पहले जारी हुआ आधार ही मान्य होगा, और बाकी सब आधार रद्द कर दिए जाएंगे। अब आधार बनवाने या फिर उसमें बदलाव करने के लिए चार जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इन चार डॉक्यूमेंट में पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र और रिश्ते का प्रमाण शामिल हैं।

नि:शुल्क ऑनलाइन आधार अपडेट

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मुफ्त ऑनलाइन अपडेट की सुविधा जारी रखी है। अकाउंट बनाकर myAadhaar portal में लॉगिन करें। उपरोक्त दस्तावेजों की स्कैन की गई फाइल को पोर्टल पर अपलोड करें। आवश्यक बायोमेट्रिक सत्यापन या ओटीपी सुविधा का उपयोग करें। अपडेट पूरा होने के बाद ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

इन लोगों पर लागू होगा यह नियम

आधार के संबंध में यह बदलाव भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक, पांच वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चे- लंबी अवधि के वीजा पर भारत में रह रहे लोगों पर लागू होगा। विदेशी नागरिकों और ओसीआई कार्ड रखने वालों को विदेशी पासपोर्ट, वीजा, नागरिकता सर्टिफिकेट, या एफआरआरओ से मिला निवासी परमिट जैसे दस्तावेज देने होंगे।

पते का प्रमाण और जन्म प्रमाण पत्र के लिए

आधार के लिए अपने पते के प्रमाण के लिए बिजली, पानी, गैस, लैंडलाइन फोन का बिल (जो 3 महीने से कम पुराना हो), बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, किराया अनुबंध (रजिस्टर्ड), पेंशन दस्तावेज, राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से जारी आवास प्रमाण पत्र का उपयोग किया जा सकता है।

पहचान प्रमाण पत्र के लिए

इसके तहत आप पासपोर्ट, पैन कार्ड (ई-पैन कार्ड भी मान्य), मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी/सरकारी उपक्रम की तरफ से जारी फोटो पहचान पत्र, नरेगा जॉब कार्ड, पेंशनभोगी पहचान कार्ड, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना/ भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना कार्ड, ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड को दस्तावेज के तौर पर दिखा सकते हैं।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए

स्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज जिसमें आपकी जन्म तिथि लिखी हो, राज्य या केंद्र सरकार का प्रमाणपत्र जिसमें जन्मतिथि हो, का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उत्साह: फाइनल परीक्षा के लिए बंद किए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मसीखने की कोई उम्र नहीं होती...71 साल में जयपुर के ताराचंद परी...
09/07/2025

उत्साह: फाइनल परीक्षा के लिए बंद किए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
सीखने की कोई उम्र नहीं होती...71 साल में जयपुर के ताराचंद परीक्षा पास कर बने सीए

संगरिया (हनुमानगढ़). सीखने की कोई उम्र नहीं होती, इसे सच कर दिखाया है संगरिया के मूल और जयपुर निवासी 71 वर्षीय ताराचंद अग्रवाल ने। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी अग्रवाल ने चार दशक बाद अध्ययन की राह पकड़ते हुए सीए की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की है।

भारतीय स्टेट बैंक के अजमेर अंचल से सहायक महाप्रबंधक पद से 2014 में सेवानिवृत्त अग्रवाल ने 2022 में सीए इंटर का एक ग्रुप, 2023 में दूसरा और जुलाई 2025 में फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुप पास कर यह उपलब्धि हासिल की। परिणाम आने के साथ ही उनकी तस्वीरें 71 वर्षीय अंकल बने सीए शीर्षक से सोशल मीडिया पर छा गई। वे 1999 में संगरिया से जयपुर शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।

परिवार भी उच्च शिक्षित
संगरिया में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले अग्रवाल ने 1980 में स्नातक पूर्ण किया। उन्होंने कोरोना काल में पत्नी दर्शना अग्रवाल के निधन के बाद उन्होंने खुद को पढ़ाई में झोंक दिया। उनका पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा है। बेटा सीए, पोतियां सीए की तैयारी में, बेटी-दामाद मुंबई में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।

08/07/2025

बात नेता जी और जनता को चुभने वाली है, लेकिन सच है। इसे वायरल करते हुए हर नेता तक पहुंचाना चाहिए।
📍 वीडियो गडोड़ा, लक्ष्मणगढ़ का।

03/07/2025

हालात यही रहेंगे, जीवन चलता रहे...
जब आप लंबे समय तक एक जैसे हालात का सामना करते हैं तो धीरे-धीरे इसे अपनी नियति मान लेते हैं। भारत के लोगों के साथ यह होता है। नारकीय परिस्थितियों और विषम हालात का कोई बुरा नहीं मानता और कोई किसी को जिम्मेदार भी नहीं ठहराता। फिर जब कोई हालात सुधारने वाला है ही नहीं तो कोई उम्मीद भी नहीं करता और कोई उलाहना भी नहीं देता। वोट देने का टाइम आता है तो 5 साल में एक बार इसकी रड़क निकाल देता है और दूसरी बार दूसरे की रड़क निकाल देता है। हालांकि ज्यादातर तो अपनी जाति का उम्मीदवार देखकर वोट देते ही हैं। खैर।
जब ऊपर वाले ने आपको पैदा ही ऐसी जगह पर किया है और आपको नीति नियंता भी ऐसे ही दिए हैं तो फिर शिकायत किस करें और करें भी तो क्यों करें? कम से कम जो आनंद के मौके आए हैं उनका तो आनंद ले ही लिया जाए। इसलिए लोग सारी दुश्वारियां भूलकर विवाह के शुभ अवसर पर कमर तक भरे पानी में नाच गाकर उन नेताओं और अफसर को ठेंगा दिखा रहे हैं जिनकी वजह से ये हालात बने हुए हैं। इस जिंदादिली का नाम ही भारत है। इस जिंदा दिली के बल पर ही हम किसी ने किसी दिन जरूर विश्व गुरु बनकर उभरेंगे। भले ही इन हालात से उबरें या नहीं उबरें।
अगर कर सकते हो तो वरना हमें हमारे हिस्से का आनंद लेने दो इन्हीं हालात में।

01/07/2025

देश के हर पत्रकार ,हर अध्यापक ,हर डॉक्टर , हर इंजीनियर , हर टैक्स पेइंग (डायरेक्ट ओर इनडायरेक्ट ) सिटीजन को इस मुहिम में पॉजिटिवली और कंस्ट्रक्टिवली पार्टिसिपेट करना चाहिए ,

क्योंकि नाली, सड़क , सीवेज, की समस्या जाति, धर्म और विचारधारा देख कर नहीं होती है ।

हमें देश के नेताओं और अधिकारियों से ये ठीक करके दिखाओ वाली अपील करनी चाहिए ।

इतना क्या सोच रहे हो !!😂
30/06/2025

इतना क्या सोच रहे हो !!😂

स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे रहे है !बाकी गरीबों पर ज्ञान तो पेलते ही रहते है !!😂
30/06/2025

स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे रहे है !
बाकी गरीबों पर ज्ञान तो पेलते ही रहते है !!😂

28/06/2025

शर्मनाक।

ये इंसानियत का कैसा नंगा नाच है...?

अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एयर इंडिया SATS के कर्मचारियों ने पार्टी की थी,जिसके अंदर सब खुल कर नाचे थे।

जिनमें से अब चार को सस्पेंड कर दिया गया है।

जब भारत की हर आंख में आंसू थे निर्दोषों के मारे जाने पर, तब उसी कंपनी के लोग कैसे नाच सकते थे..?

28/06/2025

सारे बाबा एक तरफ
बंदर बाबा एक तरफ
बाबाओं के बाबा, बंदर बाबा
मजाक मजाक में कह डाली बड़ी बात

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Socially Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share