16/03/2024
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की #बबिता_जी और #टप्पू ने एक दूसरे के साथ #सगाई कर ली है। इन दोनों के बीच उम्र का अंतर 9 सालो का है। कुछ समय पहले ही राज अनादकत और मुनमुन दत्ता की डेटिंग की अफवाह उड़ी थी, जिसे मुनमुन दत्ता ने सिरे से नकार दिया था l लेकिन अब इन दोनों की #इंगेजमेंट की खबर सबके सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस साल के बबीता जी और टप्पू एक दूसरे के साथ शादी भी कर सकते हैं। इस मौके पर कुछ लोग #बबीता_जी की आलोचना करते हुए यह कह रहे हैं कि उन्होंने एक बच्चे को अपने प्रेम जाल में फंसा दिया है।