23/10/2025
'महाभारत' के दुर्योधन पुनीत इस्सर भारतीय अभिनेता तथा निर्देशक है।पुनीत इस्सर ने 1983 की फिल्म कुली में खलनायक के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की लेकिन सबसे अधिक ख्याति प्राप्त अदायगी बी आर चोपड़ा के महाभारत धारावाहिक में दुर्योधन के चरित्र के रूप में थी। उसके अलावा इन्होने सलमान खान द्वारा अभिनीत फ़िल्म गर्व का भी निर्देशन किया है.