Madhya Pradesh News

  • Home
  • Madhya Pradesh News

Madhya Pradesh News CRI /covreg riport india

30/05/2025
18/12/2024

अपहण

14/11/2024

युबक का शव मिला रोड़ पर

23/10/2024

छतरपुर मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी

18/10/2024

पुलिस ने पकड़ी 51 मोटर साइकिल

*अमानगंज में हुआ गायत्रीपंच कुंडीय हबन दीप दान यज्ञ कार्यक्रम* अमानगंज शारदीय नव रात्रि के पावन पर्व पर आज नगर अमानगंज क...
06/10/2024

*अमानगंज में हुआ गायत्रीपंच कुंडीय हबन दीप दान यज्ञ कार्यक्रम* अमानगंज शारदीय नव रात्रि के पावन पर्व पर आज नगर अमानगंज के बालाजी मंदिर प्रांगण में गायात्री परिवार की ओर से पंच कुंडीय महायज्ञ एवं दीप दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया सुबह से ही बालाजी मंदिर में नगर की महिलाओं द्वारा रांगोली बना कर वेदी कुंड बनाकर भव्य से उन्हें सुंदर रूप से सजाकर बनाया गया इस कार्यक्रम के आयोजन में पहुचे सेकड़ो महिला एवं पुरुषों ने गांठ जोड़ कर अपनी पत्नी के साथ परम्परागत अनुरूप मन्त्र उच्चारन के साथ हवन पूजन यज्ञ किया जिसमें साथ ही सामूहिक रूप से पहुचे लोगो द्वारा भी सामूहिक रूप से हवन यज्ञ पूजन किया साथ ही इस कार्यक्रम में विशाल कन्या भोज का का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अमानगंज सहित आस पास से आये गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा दीप दान किया गया इस कार्य क्रम में गायत्री प्रेरणा संकल्प के तहत नाशा मुक्ति के लिए प्रेरित भी किया गया की समाज मे नशा नास का भयावह रूप है इससे समाज वर्ग में विसंगतियां पैदा होती है इससे हमेशा दूर रहें और अपने बच्चों को दूर रखें अपने बच्चो को अगर हमे श्रवण कुमार बनाना है तो हमारा सब का संकल्प रहे हम हमारा प्रत्येक परिवार का सदस्य नशा गुटका तंबाकू आदि के सेवन से दूर रहे और दूसरे को भी इसके लिये प्रेरक बने यही हमारा उद्देश्य संकल्प हो उपस्थित कार्य क्रम में नगर अध्य्क्ष श्रीमती सारिका खटीक सहित उपस्थित सभी जनो ने गायत्री प्रेरणा संकल्प लिया ठीक इसके बाद मां गायत्री की आरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण किया गया

03/10/2024

धीरेंद्र शास्त्री के बड़े बोल दूर्गा दुर्गा ---मुर्गा मुर्गा ?

प्रिय साथियों नमस्कार मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पन्ना जिला इकाई के लिए आगामी जिला कार्यकारिणी गठन तक आदरणीय प्रदे...
25/09/2024

प्रिय साथियों नमस्कार
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पन्ना जिला इकाई के लिए आगामी जिला कार्यकारिणी गठन तक आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी की सहमति से संघ के वरिष्ठ साथी एवं स्वदेश न्यूज़ के जिला संवाददाता साथी विजय दुबे जी को "*जिला महासचिव* के पद पर नियुक्त किया जाता है... आपके उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाई साथ ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी का बहुत-बहुत आभार
बधाई हो बधाई

पश्चात पद्धती से ना मनावे जन्म दिवस गायत्री परिवार  अमानगंज/ नगर अमानगंज में गुनौर रोड के समीप पटकन कुआ वाले प्राचीन सिद...
22/09/2024

पश्चात पद्धती से ना मनावे जन्म दिवस गायत्री परिवार अमानगंज/ नगर अमानगंज में गुनौर रोड के समीप पटकन कुआ वाले प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में गायत्री परिवार द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजन किया गया साथ ही आवाहन किया गया कि हमारी संस्कृति ही हमारी परंपरा है और आज समाज में पाश्चात पद्धती की विकृति हर वर्ग पर हावी हो रही है जिससे हमारे देश की भाभी पीढ़ी में कुरीतियां जन्म ले रही हैं जैसे कि हम अगर जन्म उत्सव मनाते हैं तो दीप जलते हैं ठीक उल्टा पाश्चात्य पद्धती में जन्म दिवस पर दीपों को बुझाया जाता है जो भारतीय संस्कृति के हिसाब से सही नहीं माना जाता है क्योंकि हमारी संस्कृति में तो ज्योति से ज्योति जलाते चलो और प्रेम की गंगा बहाते चलो का उल्लेख किया गया है हमारी संस्कृति सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित दुख भाग भवेत वाली बताई गई है जबकि पाश्चात्य संस्कृति हमारी संस्कृति से बिल्कुल अलग और थलक है इसीलिए गायत्री परिवार आह्वान करता है कि चाहे जन्म उत्सव हो अथवा कोई भी उत्सव हो पश्चात संस्कृति से उसे ना मनावे साथ ही इस आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान गणेश गौरी की वंदना कर मां गायत्री का पूजन किया गया ठीक बाद भव्य संगीत मय सुंदर कांड का आयोजन हुआ इसी बीच कुमारी श्रेया द्वारा गायत्री परिवार की परंपरा का आवाहन निर्वहन करते हुए अपने जन्मदिवस पर दीप प्रज्वलित किये और यहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक एक द्वीप प्रज्बलित किया गया जिससे मन्दिर प्रांगण जग मंगा उठा बही उपस्थित जनो द्वारा गायत्री हवन किया गया मां गायत्री की ओर हनुमान आरती की गई और बही कुमारी श्रेया को गायत्री परिवार ने गायत्री मंत्र लिखित गमछा ओर गायत्री मंत्र पुस्तिका भेट की ओर प्रसाद का वितरण किया गया इसी वीच गायत्री परिवार ने सभी लोगों से आह्वान किया की हमारी परंपरा संस्कार जिसे हम सब माने ओर मनाए क्योकि हमारी संस्कृति हमारी विरासत है इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार मंडल ओर हनुमत भक्त अनुरागी जन उपस्थित रहे

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhya Pradesh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share