Aap Ki Siyaasat

  • Home
  • Aap Ki Siyaasat

Aap Ki Siyaasat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aap Ki Siyaasat, News & Media Website, .

कल का दिन होगा साल का सबसे छोटा दिन10.47 घंटे का होगा दिनअमरावती/दि.20 – कल साल का दिन सबसे छोटा होगा यह 10 घंटे 47 मिनट...
20/12/2021

कल का दिन होगा साल का सबसे छोटा दिन

10.47 घंटे का होगा दिन

अमरावती/दि.20 – कल साल का दिन सबसे छोटा होगा यह 10 घंटे 47 मिनट का दिन होगा. इस दिन सूर्य अधिकाधिक दक्षिण की ओर रहेगा. इस बिंदू को विंटर सोल्स्टाइस कहते है. इस बिंदू पर सूर्य रहते समय दिन साल का सबसे छोटा और रात सबसे बडी रहती है. मंगलवार का दिन 10 घंटे 47 मिनट का रहेगा और रात बडी रहने की संभावना है. हर साल इस दिन थोडा बहुत अंतर पडता है दिन और रात की अवधि कम अधिक होने का अनुभव हम सदैव लेते है. पृथ्वी का अंश 23.5 रहने पर ऐसा होता है.
इसके परिणाम स्वरुप सूर्य का उत्तरायण और दक्षिणायन में भी अनुभव आता है. किसी वस्तु की छाया का निरीक्षण करने पर सूर्य का दक्षिणायन व उत्तरायण सहजता से ध्यान में आता है. ऋतु भी पृथ्वी के अक्ष की मोड में स्थिति से पैदा होती है. आकाश में वैश्वीक और आयनिक वृत्त के दो काल्पनिक छेदन बिंदू है. इसमें से एक बिंदू में 22 मार्च को सूर्य प्रवेश करता है इसे वसंत संपात बिंंदू कहा जाता है.

इसके खिलाफ बिंदू में 23 सिंतबर को सूर्य प्रवेश करता है उसे शरद संपात बिंदू कहा जाता है. दोनो ही दिन रात्री दिन का समय एक जैसा रहता है. साल के सबसे छोटे दिन व रात्री सबसे बडी रहती है इस दिन को शीतकालीन अयन दिन भी कहा जाता है. खगोल शास्त्रियों से 21 दिसंबर के दिन का काल समापन करने का आग्रह किया गया है. 10 घंटे 47 मिनट के दिन का अनुभव लेने का आग्रह मराठी विज्ञान परिषद विभाग अध्यक्ष प्रवीण गुल्हाने, एसआरपी कैम्प स्थित खगोल अभ्यासक विजय गिरुलकर ने किया है.

शहर सहित जिला ठिठुरान्यनूतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा* अचानक ही ठंड का असर बढा, पारा तेजी से नीचे लुढका* हाड कं...
20/12/2021

शहर सहित जिला ठिठुरा

न्यनूतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

* अचानक ही ठंड का असर बढा, पारा तेजी से नीचे लुढका
* हाड कंप-कंपानेवाली ठंड हुई शुरू, आम जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त
अमरावती/दि.20- विगत दो दिनों से अचानक ही सर्द हवाओं का असर बढने लगा है. जिसके चलते तापमान काफी तेजी से नीचे आया और कडाके की ठंड महसूस होने लगी. जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में काफी तेजी से कमी आयी और अब हाड कंप-कंपानेवाली सर्दी महसूस होने लगी है. इस समय अमरावती शहर सहित जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और सर्द हवाएं भी चल रही है, जिसके चलते आम जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ है. तेजी से बढती सर्दी का आलम कुछ इस कदर है कि, लोगबाग दिन में भी स्वेटर-मफलर पहनने के लिए मजबूर हो गये है. साथ ही जहां एक ओर शाम ढलते-ढलते सर्दी हवाओं के चलते सडकें और रिहायशी इलाके सुनसान होते दिखाई देने लगे है. वहीं दूसरी ओर सुबह के समय भी लोगबाग काफी देर तक अपने घरों में दुबके रहना पसंद कर रहे है.
बता दे कि, विगत दो दिनों से अमरावती शहर सहित जिले का अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच है. वहीं रात के समय न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के निम्नतम स्तर तक जा पहुंचा है. इसके साथ ही विगत दो दिनों से सुबह-शाम सर्द हवाओं का भी असर देखा जा रहा है. जिसके चलते अब ठिठुरन पैदा करनेवाली ठंडी महसूस होने लगी है. वहीं मौसम विभाग द्वारा अनुमान जताया गया है कि, आगामी 23 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, वहीं पूर्वी विदर्भ में कडाके की ठंड पडने के साथ ही न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ऐसी स्थिति में अगले कुछ दिनों तक भीषण सर्दी के साथ ही शीतलहर का भी प्रकोप देखा जा सकता है.



* चिखलदरा में पारा लुढका 5 डिग्री सेल्सियस तक, पर्यटकों में उत्साह



वहीं इन दिनों विदर्भ क्षेत्र के एकमात्र हिल स्टेशन तथा विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा में न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा पहुंचा है. ऐसे में चिखलदरा सहित समूचे मेलघाट क्षेत्र में कडाके की ठंड महसूस हो रही. जिसके चलते चिखलदरा में सैलानियों की जबर्दस्त भीड उमड रही है. कडाके की ठंडी और घने कोहरे की चादर के बीच पर्वतीय क्षेत्र चिखलदरा के प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने हेतु शनिवार व रविवार को चिखलदरा में पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड देखी गई. जो यहां पहुंचने के बाद काफी उत्साहित भी दिखे. गत रोज चिखलदरा में मौसम पूरी तरह से साफ था और गुनगुनी धुप के बीच गुलाबी सर्दी का ऐहसास हो रहा था. ऐसे में हर कोई गर्म कपडे पहने हुए दिखाई दे रहा था और जगह-जगह पर अलाव भी जले हुए थे. जहां पर शाम ढलते-ढलते आग तापने हेतु लोगों की भीड जुटती दिखाई देने लगी थी.
* खाने-पीने की गरमा-गरम वस्तुओं की मांग बढी
सर्दी का मौसम शुरू होते ही चाय व कॉफी सहित भजिये-पकोडे तथा कचोरी-समोसे जैसे गरमा-गरम खाद्य पदार्थों की दुकानों पर अब अच्छी-खासी भीडभाड दिखाई देने लगी है. साथ ही कढाईवाले गरम दूध की दुकानों पर भी अब शाम ढलते-ढलते लोगों का अच्छा-खासा जमघट दिखाई देने लगा है. जहां पर लोगबाग स्वेटर, मफलर, दस्ताने व कनटोपे पहने हुए पहुंचते है और कडकडाती ठंड के बीच भाप छोडते चाय-कॉफी व गरमागरम दूध का आस्वाद लेते है.
* समूचे राज्य में ठिठूरन, गोंदिया 11.5 डिग्री सेल्सियस पर





इस समय अमरावती जिले व विदर्भ सहित समूचे राज्य में कडाके की ठंड पड रही है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर की ओर से बहनेवाली ठंडी हवाओं के आने की शुरूआत हो चुकी है. जिससे राज्य में तापमान घटना शुरू हो गया है और अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और भी अधिक कमी आने की संभावना है. इस समय राज्य में सबसे कम 11.3 डिग्री सेल्सियस तापमान जलगांव जिले में है. वहीं विदर्भ क्षेत्र में सबसे कम 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान गोंदिया जिले में दर्ज किया गया है.

राज्य के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
अमरावती – 11.8
अकोला – 14.7
बुलडाणा – 12.2
वाशिम – 14.0
नागपुर – 13.4
वर्धा – 12.6
गोंदिया – 11.5
चंद्रपुर – 13.6
पुणे – 11.5
जलगांव – 11.3
कोल्हापुर – 15.7
महाबलेश्वर – 12.5
नासिक – 12.5
सांगली – 14.3
सातारा – 13.2
सोलापुर – 12.4
रत्नागिरी – 18.5
औरंगाबाद – 12.0
परभणी- 13.0
नांदेड – 14.0
* उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते शीतलहर
– जम्मु कश्मीर तथा लेह-लदाख में हुई बर्फबारी की वजह से देश के उत्तरी हिस्सों में आयी शीतलहर अगले दो दिनों तक कायम रहेगी ऐसा अनुमान मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है.
– जम्मु कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी जारी है. साथ ही लदाख में मायनस 20.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
– हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान के कई इलाकों में कडाके की ठंड पड रही है.
– 19 दिसंबर की रात दिल्ली के जाफरपुर परिसर में सबसे न्यूनतम 3.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
– इसके साथ ही इस समय उत्तर भारत के अलावा मध्य, दक्षिण व पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी कडाके की ठंड का असर देखा जा रहा है

कोरोना वैक्सीन के दो डोज वालों को ही रेल टिकटकेंद्र व राज्य सरकार के आग्रह का नहीं हो रहा असर, रेल्वे ने बनाई नीतिअमरावत...
18/12/2021

कोरोना वैक्सीन के दो डोज वालों को ही रेल टिकट

केंद्र व राज्य सरकार के आग्रह का नहीं हो रहा असर, रेल्वे ने बनाई नीति

अमरावती/दि.18 – केंद्र तथा राज्य सरकार व्दारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी बडी संख्या में लोगों व्दारा कोरोना वैक्सीन का डोज नहीं लिया जा रहा है. इसके मद्देनजर अब सरकार व्दारा विभिन्न प्रकार की पाबंदियां नागरिकों पर लगाई जा रही है. रेल्वे में सफर करने के लिए कोरोना के दोनो ही टीके लेना अनिवार्य किया गया है. दोनो डोज लेने वालों को ही रेल्वे टिकट देने का फैसला लिया गया है. डोज नहीं तो रेल्वे में प्रवेश नहीं की नीति रेल्वे ने बनाई है. इस नियमावली से कोरोना के दोनो टीेके नहीं लेने वालों में खलबली मच गई है. बडनेरा रेल्वे स्टेशन से सबसे ज्यादा 42 गाडियां दौडती है. जिले में सर्वाधिक व्यवस्त रेल्वे स्टेशन के रुप में सुविख्यात बडनेरा रेल्वे स्टेशन से रोज देशभर की मेल एक्सप्रेस के साथ ही साप्ताहिक गाडियां भी दौडती है. बडनेरा रेल्वे स्टेशन से प्रतिदिन 40 से 42 यात्री गाडीयां दौडने की जानकारी सूत्रों ने दी. उसी तरह अमरावती रेल्वे स्टेशन से मुंबई, सूरत, तिरुपति, भुसावल मार्ग पर गाडी दौडती है. यहां की प्रतिदिन की आय 5 लाख रुपए के करीब और महीने की डेढ करोड रुपए से अधिक बताई जाती है.

पहले टीके की जांच, फिर यात्रा
जानकारी के मुताबिक रेल्वे स्टेशन पर टिकट निकालने के लिए जाने पर यहां पहले कोरोना के दोनो टीके लेने के बारे में पूछा जाता है. यह नहीं होने पर टिकट देने से इंकार कर दिया जाता है. हाल ही में विशेष गाडियों में टिकट आरक्षण के बगैर यात्रा नहीं है. बावजूद इसके टिकट निरीक्षक व्दारा कोरोना टीके के बारे में जांच की जाती है.

स्वयं की सुरक्षा के लिए दोनों टिके जरुरी
कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट धूम मचा रहा है. ऐसे में स्वयं की सुरक्षा के लिए भी कोरोना के दोनो टीके जरुरी रहने का मत यात्री विनोद कोहले ने व्यक्त किया. यात्रियों के मुताबिक स्वयं की सुरक्षा के लिए भी दोनो टीके लेना जरुरी है. ऐसे में रेल्वे व्दारा तय किया गया मापदंड पूरी तरह से सही और जायज है. लोगों को कोरोना के दोनो टीके तत्काल लेना चाहिए.

यात्रियों से बोगियां फुल
उल्लेखनीय है कि विशेष रेल्वे गाडियों में आरक्षित टिकट के बगैर यात्रा नहीं हो सकती है. बावजूद इसके कई रेल्वे गाडियां यात्रियों से फुल होकर दौड रही है. एक्सप्रेस, मेल ही विशेष गाडियां है. महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशनों पर गाडियों को स्टापेज दिया गया है. अमरावती रेल्वे स्टेशन को हर रोज 5 लाख रुपए की आय होने की जानकारी मिली है.

ये गाडियां है फिलहाल शुरु
अमरावती रेल्वे स्टेशन से फिलहाल चार यात्री गाडियां शुरु है. इनमें अमरावती-मुंबई, अमरावती-तिरुपति, अमरावती-सूरत तथा अमरावती-भुसावल मेमू ट्रेन का समावेश है.

अमरावतीमुख्य समाचारजरुरमंदों को कंबल का वितरणइंसाफ युवा शक्ति संगठन का उपक्रमअमरावती/ दि.18- इन दिनों हाड कपकपाने वाली ठ...
18/12/2021

अमरावतीमुख्य समाचार
जरुरमंदों को कंबल का वितरण

इंसाफ युवा शक्ति संगठन का उपक्रम

अमरावती/ दि.18- इन दिनों हाड कपकपाने वाली ठंड पडने लगी है. इस स्थिति में जहां तहां अलाव जलते नजर आ रहे है. वहीं दूसरी ओर शहर में कुछ ऐसे लोग है, जो खुले आसमान के नीचे अपना जीवन गुजारते है. ठंडी के दिनों में भी यह लोग बगैर गरम कपडों के ही ठिठूरते नजर आते है. इन लोगों के लिए शहर कांग्रेस कमिटी के ब्लाक नंबर 1 के अध्यक्ष, इन्साफ युवा शक्ति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष यासीर भारती व उनका मित्र परिवार देवदूत बनकर सामने आया है.
शहर के पांढरी हनुमान मंदिर के पास खुली जगह में रहने वाले मजदूर, इर्विन अस्पताल और बस डिपो में रात गुजारने वाले जरुरतमंद लोगों को यासीर भारती और उनके मित्र परिवार व्दारा शनिवार को कंबलों का वितरण किया गया.
इस समय अब्दुल नईम, अनवर हुसेैन, राजीक पहेलवान, अदनान तैफ, सउद इबाद खान, फाजील खान, काशिफभाई कुरैशी आदि उपस्थित थे.

पारा लुढका, ठंड का जोर बढाशनिवार तक 11 डिग्री तक जा सकता है तापमानअमरावती/दि.16- जिले में इन दिनों दिनों-दिन तापमान का स...
16/12/2021

पारा लुढका, ठंड का जोर बढा

शनिवार तक 11 डिग्री तक जा सकता है तापमान

अमरावती/दि.16- जिले में इन दिनों दिनों-दिन तापमान का स्तर घट रहा है. जिससे ठंड का प्रभाव अब अच्छा-खासा महसूस होने लगा है. विगत दो दिनों से अमरावतीवासी कंपकपाती ठंड का अनुभव कर रहे है. इस समय जिले में न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच है. वहीं आगामी शनिवार तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के स्तर को छू सकता है. ऐसे में हाड कपानेवाली सर्दी पडने की पूरी संभावना है.
हालांकि इस वर्ष अक्तूबर-नवंबर माह से ठंडी का मौसम शुरू होने के बावजूद कोई विशेष ठंड महसूस नहीं हुई, बल्कि तापमान में लगातार उतार-चढाव जारी है. ऐसे में इस बार ठंड का मौसम कैसा रहेगा, यह थोडा समझ से परे है. लगातार बदरीला मौसम रहने के चलते बीते पखवाडे के दौरान ठंडी पूरी तरह से लापता ही हो गई है. किंतु अब तापमान में बडी तेजी से कमी आने लगी है और अमरावतीवासी गुलाबी ठंड का अनुभव कर रहे है. तेजी से नीचे उतरते पारे की वजह से ठंड का जोर लगातार बढ रहा है. ऐसे में अब लोगबाग गर्म कपडों का प्रयोग करने लगे है. साथ ही जगह-जगह पर अब अलाव जलते भी दिखाई दे रहे है. इसके अलावा इन दिनों सुबह और शाम के सर्द मौसम दौरान चाय टपरियों पर भी लोगों की अच्छी-खासी भीडभाड दिखाई देती है.
किंतु वहीं दूसरी ओर कभी सर्द मौसम और कभी बदरीले वातावरण की वजह से रबी फसलों का काफी हद तक नुकसान हो रहा है. इस समय बदरीला मौसम रहना रबी फसलों के लिए काफी हद तक हानिकारक है. वहीं यदि ठंड का जोर बढ जाता है, तो गेहूं, तुअर व चना की फसलों को काफी हद तक सहारा मिल सकता है.

अब नाबालिग बाइकसवारों की खैर नहींनियम तोड़ने पर भरना पडे़गा भारी जुर्मानाअमरावती/दि.१३-यातायात विभाग की ओर से अब यातायात ...
13/12/2021

अब नाबालिग बाइकसवारों की खैर नहीं

नियम तोड़ने पर भरना पडे़गा भारी जुर्माना

अमरावती/दि.१३-यातायात विभाग की ओर से अब यातायात के नियमों में भारी बदलाव किया जा रहा है. जिसके चलते अब नाबालिग बाइकसवारों के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहनधारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं वाहनधारकों को १० हजार रुपयों तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.. इतना ही नहीं तो १६ वर्ष आयु समूह के किशोरों को वाहन चलाते दिखाई देने पर उनसे ५ हजार रुपए जुर्माना और लाईसेंस रद्द किया जा सकता है.
नई नियमावली पड़ेगी भारी
यातायात विभाग की ओर से नई नियमावली को लागू कर दिया गया है. पहले बिना लाइसेन्स वाहन चलाने वाले से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाता था जो 10 गुना बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया गया है. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 500 रुपये जर्माना व लाईसेंस जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. दुपहिया वाहन पर ट्रिपल सीट बैठने पर पहले 200 जुर्माना था जो बढ़ाकर 1000 व लाइसेन्स जब्त हो सकता है गाड़ी चलाने में बाधा दिखाई देने पर पहली बार 500 रुपये तो दूसरी बार 1500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. कार में सीट बेल्ट न लगाने वालों को 200 से ५०० रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.
स्पीड मर्यादा का उल्लंघन करने पर 2-3 पहिया वाहन को 1 हजार रुपये, ट्रैक्टर को 1500 रुपये, चार पहिया वाहन को 2000 रुपये तथा अन्य वाहनों को 4000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा. रेस में नियम तोड़ने पर पहली बार 5000 रुपये व दूसरी बार 1500 रुपये जुर्माना ठोका जाएगा. इस तरह यातायात नियमों का उलंघन करने पर भारी जुर्माना वसूला जाएगा. पुलिस ने रोकने पर वाहन नहीं रुका तो पहली बार 500 रुपये व दूसरी बार 1500 रुपये जुर्माना रखा गया है.

नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन रखने पर मामला अदालत में


नागरिक जहां खुली जगह दिखी वहां पर वाहन लगाते हैं, इससे हर में ट्रैफिक जाम की समस्या व पैदल चलने वालों को परेशानी होती है. यदि नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन रखा जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Traffic palanty

बंद घर से सोने व चांदी के आभूषण चोरीबेनोडा परिसर की घटनाअमरावती/दि.१३-वरूड तहसील के बेनोडा शहीद पुलिस थाना क्षेत्र में आ...
13/12/2021

बंद घर से सोने व चांदी के आभूषण चोरी

बेनोडा परिसर की घटना

अमरावती/दि.१३-वरूड तहसील के बेनोडा शहीद पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले बेनोडा गांव के वार्ड नंबर एक में रहनेवाली निर्मला टारपे के बंद घर से अज्ञात चोर नेसोने व चांदी तथा नगद सहित ९१ हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बेनोडा गांव में रहनेवाली निर्मला टारपे सोमवार की दोपहर में अपने घर को ताला लगाकर गांव में कार्यक्रम के लिए गई थीं. इसी बीच अज्ञात चोर ने महिला के घर के पिछले हिस्से का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया. इसके बाद आलमारी से सोने-चांदी आभूषण व नगद ६ हजार रुपए सहित ९१ हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया. महिला जब घर लौटी तो उसे चोरी होने की बात पता चली. महिला ने तुरंत बेनोडा शहीद थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी. बेनोडा शहीद पुलिस ने धारा ४५४, ३८० के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

ओटीपी पूछकर बैंक खाते से उडाये साढे 4 लाख रूपयेनागपुर के उमरेड में हुई ऑनलाईन ठगबाजीनागपुर/दि.13– अपने बैंक खाते से संबं...
13/12/2021

ओटीपी पूछकर बैंक खाते से उडाये साढे 4 लाख रूपये

नागपुर के उमरेड में हुई ऑनलाईन ठगबाजी

नागपुर/दि.13– अपने बैंक खाते से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी, पासवर्ड अथवा मोबाईल पर आनेवाला ओटीपी कभी किसी को न बताया जाये. अन्यथा आप साईबर अपराधियों द्वारा ऑनलाईन ठगबाजी का शिकार हो सकते है. ऐसा आवाहन साईबर पुलिस द्वारा बार-बार किया जाता है. लेकिन बावजूद इसके लोगबाग ऐसे ठगबाजों के झांसे में आ जाते है. ऐसा ही एक मामला नागपुर जिले के उमरेड शहर में घटित हुआ है. जहां पर एक व्यक्ति से उसके मोबाईल पर आया ओटीपी पूछकर उसके बैंक खाते से 4 लाख 72 हजार 489 रूपये उडा लिये गये.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उमरेड के मंगलवारी पेठ निवासी प्रवीण केशव लाडेकर का एसबीआई में बचत खाता है और उनके पास इसी बैंक का डेबीट व क्रेडीट कार्ड है. उन्हेें गत रोज एक अनजान नंबर से मोबाईल पर कॉल आयी और कॉल करनेवाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि, आपके क्रेडीट कार्ड पर 27 हजार बकाया है. यदि आपको अपना कार्ड बंद करना है, तो मोबाईल पर आनेवाला ओटीपी बताईये. इस व्यक्ति की बात पर भरोसा रखते हुए प्रवीण लाडेकर ने उसे अपने मोबाईल पर आया ओटीपी बता दिया. जिसके बाद उस व्यक्ति ने कार्ड बंद करने की प्रक्रिया पूर्ण होने की बात कहते हुए फोन काट दिया. किंतु कुछ ही समय बाद प्रवीण लाडेकर के क्रेडीट कार्ड का प्रयोग करते हुए 4 लाख 72 हजार 489 रूपये की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खरीददारी कर ली गई. इससे संबंधित मैसेज मोबाईल पर आते ही लाडेकर ने तुरंत अपनी बैंक शाखा में जाकर पूछताछ की. जहां पर उन्हें बताया गया कि, क्रेडीट कार्ड के संदर्भ में बैंक की ओर से उन्हें कोई फोन नहीं किया गया था और उनसे कोई ओटीपी भी नहीं पूछा गया. किंतु चूंकि उनके के्रडीट कार्ड से पौने 5 लाख रूपयों की खरीददारी हुई है. अत: उन्हें प्रतिमाह 39 हजार रूपये की किश्त अदा करनी होगी. ऐसे में अपने साथ जालसाजी होने की बात ध्यान में आते ही प्रवीण लाडेकर ने तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ऑनलाईन जालसाजी का मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.
———–

Bank Fraud nagpur

महाराष्ट्रमुख्य समाचार… तो एमआईएम नहीं लडेगी मनपा चुनावसांसद जलील ने ठाकरे सरकार को दी ऑफरऔरंगाबाद/दि.13- मुस्लिम आरक्षण...
13/12/2021

महाराष्ट्रमुख्य समाचार
… तो एमआईएम नहीं लडेगी मनपा चुनाव

सांसद जलील ने ठाकरे सरकार को दी ऑफर

औरंगाबाद/दि.13- मुस्लिम आरक्षण की मांग को लेकर आक्रामक हुई एमआईएम ने राज्य सरकार को एक बडी ऑफर देते हुए कहा है कि, यदि ठाकरे सरकार द्वारा मुस्लिम आरक्षण देने की घोषणा की जाती है, तो एमआईएम द्वारा राज्य में महानगरपालिकाओं के आगामी चुनाव में अपने उम्मीदवार खडे नहीं किये जायेंगे. औरंगाबाद में बुलाई गई पत्रकार परिषद में एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, यदि ऐसा नहीं होता है, तो राज्य विधान मंडल के आगामी शीत सत्र के दौरान एमआईएम द्वारा विधान भवन पर तीव्र धरना आंदोलन किया जायेगा. ऐसे में अब राज्य सरकार को अपनी भुमिका तय करनी है.

Aurangabad Imtiaz Jalil Muslim Reservation

क्रिसमस व नववर्ष पर शहर में रहेगा कडा पुलिस बंदोबस्तड्रंकन ड्राईव अभियान भी चलाया जायेगा* प्रमुख चौक-चौराहों पर होगी कडी...
13/12/2021

क्रिसमस व नववर्ष पर शहर में रहेगा कडा पुलिस बंदोबस्त

ड्रंकन ड्राईव अभियान भी चलाया जायेगा

* प्रमुख चौक-चौराहों पर होगी कडी बैरिकेटिंग
अमरावती/दि.13– प्रति वर्ष 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगबाग नववर्ष का स्वागत करने हेतु अपने वाहनों सहित रास्तों पर निकलते है और जल्लोष मनाने के साथ ही जमकर आतिषबाजी भी करते है. इस बात के मद्देनजर आगामी 31 दिसंबर को कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने तथा किसी भी तरह के जानोमाल के नुकसान को टालने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा शहर में चहुंओर कडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया जायेगा. जिसके तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहोें पर बैरिकेटिंग करने के साथ ही सभी उडानपुलों को आवाजाही हेतु बंद कर दिया जायेगा और ड्रंकन ड्राईव अभियान चलाते हुए ब्रिद एनालाईजर उपकरण का प्रयोग भी किया जायेगा. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में आज एक प्रेस विज्ञप्ती जारी करते हुए सीपी डॉ. आरती सिंह द्वारा बताया गया कि, नववर्ष की पूर्व संध्या पर स्टंट राईडिंग व तेज रफ्तार वाहन चलानेवाले वाहन चालकों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने इंटरसेक्टर वाहन भी तैनात किये जायेंगेे. साथ ही पूरे शहर में पुलिस द्वारा पैदल व मोटर साईकिल पेट्रोलिंग की जायेगी. इसके अलावा ऑनलाईन ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिये पटाखों की ऑनलाईन खरीदी-बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, 25 दिसंबर को क्रिसमस व 31 दिसंबर को नववर्ष के आगमन अवसर पर रात 11.55 से 12.30 बजे पटाखे फोडने व आतिषबाजी करने के लिए अनुमति रहेगी. साथ ही दोनों ही दिन कानून व व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा और जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ विभिन्न नियमों के तहत कडी कार्रवाई की जायेगी.

शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मुताबिक आगामी 25 दिसंबर व 31 दिसंबर को शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु लगाये जानेवाले पुलिस बंदोबस्त में 2 पुलिस उपायुक्त, 3 सहायक पुलिस आयुक्त, 80 पुलिस अधिकारी व 700 पुलिस कर्मचारियों सहित यातायात शाखा, अपराध शाखा तथा आरसीपी व क्यूआरटी पथक को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जायेगा. साथ ही वे खुद भी ‘ऑन रोड’ उतरकर शहर के विभिन्न इलाकों में लगाये गये बंदोबस्त का जायजा लेंगी.
Christmas Police settlement

सैय्यद फुजैल बने मिस्टर एशियासबसे कम उम्र में हासिल किया प्रोकार्ड के साथ सुवर्ण पदकअमरावती/दि.13– स्थानीय वलगांव रोड पर...
13/12/2021

सैय्यद फुजैल बने मिस्टर एशिया

सबसे कम उम्र में हासिल किया प्रोकार्ड के साथ सुवर्ण पदक

अमरावती/दि.13– स्थानीय वलगांव रोड परिसर स्थित एसटी कालोनी निवासी प्रतिष्ठित नागरिक सैय्यद जब्बार के बेटे सैय्यद फुजैल ने विगत 11 व 12 दिसंबर को राजधानी नई दिल्ली में हुई द्वितीय मिस्टरा एन्ड मिस एशिया स्पर्धा की ज्युनियर कैटेगिरी में हिस्सा लेते हुए बॉडी बिल्डींग कॉम्पिटीशन में दो सुवर्ण पदक और प्रो कार्ड हासिल किया. अपनी इस उपलब्धि के जरिये महज 24 वर्षीय सैय्यद फुजैल ने अमरावती शहर व जिले सहित पूरे महाराष्ट्र राज्य का नाम देश एवं एशिया स्तर पर रोशन किया है.
स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय से बी.कॉम. की पढाई पूर्ण कर चुके सैय्यद फुजैल कैम्प परिसर के नेक्स्ट लेवल मॉल स्थित तलवलकर्स जिम में नियमित तौर पर बॉडी बिल्डींग की प्रैक्टिस करते है और प्रशिक्षक जुबेर खान की देखरेख में उन्होंने इस स्पर्धा के लिए तैयारी की थी. जिसके बाद विगत 11 व 12 दिसंबर को दिल्ली के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में फिटलाईन की ओर से आयोजीत मिस्टर एन्ड मिस एशिया स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए सैय्यद फुजैल ने दो मेडल और प्रो कार्ड हासिल किये. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस स्पर्धा में केवल 10 प्रो कार्ड दिये जाने थे. जिसमें से ज्युनियर कैटेगिरी में केवल एक प्रो कार्ड था. जिसे अमरावती के सैय्यद फुजैल ने अपने नाम किया.

13/12/2021

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aap Ki Siyaasat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share