Kalu Mali Journalist

Kalu Mali Journalist Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kalu Mali Journalist, Media/News Company, barmer, Barmer.
(4)

03/07/2025

सिक्किम राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर शनिवार को जिले के दौरे पर रहेंगे
बालोतरा, 03 जुलाई। सिक्किम राज्य के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर शनिवार, 05 जुलाई को बालोतरा जिले के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर शनिवार, 05 जुलाई को प्रातः 9.25 जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे पादरू पहुंचेंगे। यहां वे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के साथ बालोतरा जिला शिक्षा सशक्तिकरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के पश्चात वे दोपहर 12.45 बजे पादरू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

03/07/2025

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बालोतरा जिले के दौरे पर
बालोतरा।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार, 05 जुलाई को बालोतरा जिले दौरे पर रहेगें।
निर्धारित कार्याक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 05 जुलाई, शनिवार को प्रातः 09.25 बजे जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे पादरू पहुचेगें। जहां वे ग्राम पंचायत पादरू में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविर का अवलोकन करेगें। इसके साथ एजुकेट गर्ल्स संथा एवं मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बालोतरा जिला शिक्षा सशक्तिकरण शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेगें। कार्यक्रम पश्चात वे दोपहर 12.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

IPS राजीव शर्मा बने राजस्थान के DGP2 साल के लिए हुई राजीव शर्मा की नियुक्ति1990 बैच के राजस्थान कैडर के सबसे वरिष्ठ IPS ...
03/07/2025

IPS राजीव शर्मा बने राजस्थान के DGP
2 साल के लिए हुई राजीव शर्मा की नियुक्ति
1990 बैच के राजस्थान कैडर के सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं राजीव शर्मा,
भरतपुर और बीकानेर में IG रह चुके हैं राजीव शर्मा,
झालावाड़, दौसा, राजसमंद, जयपुर ट्रैफिक,
भरतपुर और जयपुर में SP के रूप में दे चुके हैं अपनी सेवाएं।

जोधपुर शेरगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित सोइंतरा दौरा।मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला कलेक्टर गौरव अग्रव...
03/07/2025

जोधपुर शेरगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित सोइंतरा दौरा।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के निर्देशन में चल रही तैयारी, ग्राम पंचायत सोइंतरा में बनाया जा रहा अस्थाई हेलीपैड साथ ही सभा स्थल सहित अन्य तैयारी में जुटा जिला प्रशासन ग्राम पंचायत सोइंतरा में एक साथ लगाए जाएंगे 5 हजार पौधे,उपखंड अधिकारी भवानी सिंह चारण, विकास अधिकारी धन सिंह महेचा,थानाधिकारी #सवाई सिंह महाबार सरपंच गोविंद सिंह चौहान लगातार कर रहे मॉनिटरिंग।

03/07/2025

विंड टॉवर से 16 लाख रुपए की तांबे की केबल व बिना नम्बरी बोलेरो जब्त कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस थाना ग्रामीण की विशेष अभियान ऑप्स खुलासा के तहत बडी कार्यवाही।विंड टॉवर से 16 ल...
03/07/2025

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस थाना ग्रामीण की विशेष अभियान ऑप्स खुलासा के तहत बडी कार्यवाही।
विंड टॉवर से 16 लाख रुपए की केबल तार चोरी की वारदात का पर्दाफाश।
3 मुलजिम गिरफ्तार तांबे के तार व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर जब्त।

उदयपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर और रानीवाड़ा के दुग्ध उत्पादकों को 2 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त बोनस, मिलेगा 370 रुपये में 2.5 ला...
03/07/2025

उदयपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर और रानीवाड़ा के दुग्ध उत्पादकों को 2 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त बोनस, मिलेगा 370 रुपये में 2.5 लाख का स्वास्थ्य और 14 रुपये में 5 लाख का दुर्घटना बीमा, लाभान्वित होंगे चार जिलों के 20 हजार से ज्यादा पशुपालक

बाड़मेर। एमआर ट्रेवल्स बस में सफर कर रही युवती के साथ छेड़छाड़ प्रकरण में पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर की त्वरित कार्यवाही।एमआ...
03/07/2025

बाड़मेर। एमआर ट्रेवल्स बस में सफर कर रही युवती के साथ छेड़छाड़ प्रकरण में पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर की त्वरित कार्यवाही।
एमआर ट्रेवल्स की बस को किया सीज
एक आरोपी गिरफ्तार बस चालक दस्तयाब।

03/07/2025

उदयपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर और रानीवाड़ा के दुग्ध उत्पादकों को 2 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त बोनस, मिलेगा 370 रुपये में 2.5 लाख का स्वास्थ्य और 14 रुपये में 5 लाख का दुर्घटना बीमा -लाभान्वित होंगे चार जिलों के 20 हजार से ज्यादा पशुपालक*
जयपुर । डेयरी विभाग स्टेट बॉर्डर के जिलों के दुग्ध संघों को और अधिक सुदृढ़ करेगा। इसके लिए गुजरात बॉर्डर से सटे चार जिला दुग्ध संघ उदयपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर और रानीवाड़ा (जालौर) के लिए एक विशेष पॉलिसी बनाई जा रही है। इन जिलों के रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक पशुपालकों के कल्याण तथा डेयरी प्लांट्स के अपग्रेडेशन के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। डेयरी, पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने इस कार्ययोजना की क्रियान्विति के लिए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की एमडी श्रीमती श्रुति भारद्वाज को निर्देशित किया है।
दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा अतिरिक्त बोनस
स्टेट बॉर्डर पॉलिसी के तहत इन जिलों के दुग्ध उत्पादक पशुपालक किसानों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना में मिलने वाले 5 रुपए अनुदान के अतिरिक्त दो रुपए प्रति लीटर बोनस देने की योजना है। इन चारों जिला संघों में रोजाना औसतन एक लाख 75 हजार किलो दूध का संकलन होता है। इसके तहत कुल 20 हजार 786 दुग्ध उत्पादक किसान लाभान्वित होंगे। इनमें उदयपुर डेयरी के 11 हजार 447, रानीवाड़ा-जालौर के 5160, बाड़मेर के 2226 तथा बांसवाड़ा डेयरी संघ के 1953 पशुपालक किसान लाभान्वित होंगे।
10 फीसदी प्रीमियम पर मिलेगा हेल्थ कवर
इस योजना के तहत उक्त चार दुग्ध संघों के रजिस्टर्ड पशुपालक किसान के कुल चार सदस्यों का महज 370 रुपए यानी कुल प्रीमियम की 10 फीसदी राशि में ढाई लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा होगा। इसके अलावा केवल 14 रुपए में पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा किया जाएगा। इसमें बीमाधारक की हादसे में मौत होने पर आश्रित परिवार को पांच लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। यदि हादसे में बीमाधारक अपंग हो जाता है तो उसे ढाई लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। योजना में शेष 90 फीसदी प्रीमियम राशि आरसीडीएफ व संबंधित दुग्ध संघ वहन करेगा।
*सामाजिक दायित्व निभाएगा आरसीडीएफ—*
श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि रजिस्टर्ड पशुपालक किसानों की बेटी के विवाह में भी आरसीडीएफ अपना सामाजिक दायित्व निभाएगा। इसके तहत ’सरस लाडो मायरा योजना’ इन जिलों में लागू करने की योजना है। सरकार के सहयोग से इन जिलों के रजिस्टर्ड करीब 20 हजार से ज्यादा दुग्ध उत्पादक किसानों की बेटियों की शादी में 21 हजार रुपए का पारंपरिक मायरा दिया जाएगा। यह योजना सामाजिक परंपरा को निभाने के साथ-साथ आर्थिक सहारा भी प्रदान करेगी। श्री कुमावत ने बताया कि यह योजना केवल आर्थिक मदद नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम है। इसका उदेश्य लिंगानुपात सुधारना, बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देना और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकना है। इससे किसानों विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को राहत मिलेगी।

*Jaisalmer Police News*जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के निकटतम निर्देशन मेंजिला विशेष टीम की बड़ी कार्यवाही, वि...
03/07/2025

*Jaisalmer Police News*

जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के निकटतम निर्देशन में
जिला विशेष टीम की बड़ी कार्यवाही, विण्डमिल्स सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार शातिर मुल्जिम हिस्ट्रीशीटर, टॉप 10 में चयनित ईनामी अपराधी सहित 02 मुल्जिमान को किया गिरफ्तार
विशेष टीम द्वारा हजारों किलोमीटर पीछा कर किया दस्तयाब, विस्तृत अनुसंधान जारी
जिला पुलिस की त्वरित बड़ी कार्यवाही
पुलिस थाना नाचना द्वारा ऑपरेशन खुलासा के तहत निर्माणाधीन विद्युत लाईन से तार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर 07 मुल्जिमान को किया गिरफ्तार
पूछताछ में कई वारदातों का किया खुलासा, विस्तृत अनुसंधान जारी
पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा पवन उर्जा संयंत्रों से चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में रैकी करते तीन बदमाशान को शान्ति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार।

03/07/2025

*बूंदी-पटवारी रिश्वत लेते ट्रैप, बूंदी ACB की बड़ी कार्रवाई
ACB ने सुहानिया में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप

03/07/2025

पुष्कर नगर परिषद रिश्वतकांड में AEN गिरफ्तार
नगर परिषद में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए
एसीबी ने AEN मुकेश चौहान को गिरफ्तार किया, आरोपी ने टेंडर बिल के भुगतान की एवज में 2.60 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, वह ACB कार्रवाई से पहले 50,000 रुपए लेकर फरार हो गया था, ACB के एडिशनल एसपी राकेश वर्मा ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। इस प्रकरण में पूर्व में सफाईकर्मी और JEN को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया था

Address

Barmer
Barmer
344001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kalu Mali Journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share