24/10/2025
#कलेक्टर #कैंप आयोजित कर जीएम एन.सी.एल ब्लॉक बी गोरबी एवं अजंता राध के अधिकारी विस्थापित परिवारों को रोजगार कराएं उपलब्ध – कलेक्टर
सिंगरौली 24 अक्टूबर 2025 / कलेक्टर श्री गौरव बैनल के संज्ञान में एन.सी.एल ब्लॉक बी गोरबी के विस्थापितों के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया की हम विस्थापितों को बी ब्लॉक में कार्यरत ओबी कंपनी अजंता राध के द्वारा कोई कार्य नहीं दिया जा रहा है। हम सब संबंधित कंपनी के विस्थापित हैं । वहीं ओबी कंपनी कलिंगा के विरुद्ध अन्य शिकायतें भी प्राप्त हो रही थी।शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री बैनल ने एन.सी.एल ब्लॉक बी गोरबी के अधिकारियों एवं कंपनी कलिंगा के अधिकारियों को आज दिनांक 24/10 को आहूत कर बैठक आयोजित की गई। बैठक आयोजित में विस्थापितों के समस्याओं एवं रोजगार के सम्बंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि विधिवत आवेदन प्राप्त कर समय सीमा में निराकरण किया जाना आवश्यक है । इस हेतु निर्देशित किया गया कि
1) सोमवार दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को कैम्प का आयोजन किया जाएँ ।
2) कैंप में सभी खाली पदों की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं।
3) इसके साथ ही उपलब्ध कुशल अतिकुशल अकुशल के पद भी सार्वजनिक रूप से जनता को अवगत कराएं।
4) कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिए हैं कि सभी प्राप्त आवेदनों में विस्थापित और प्रभावित आवेदनों का विधि अनुरूप अर्हता अनुसार निराकरण करें एवं गुरुवार 30 अक्टूबर को सभी नियुक्तियाँ जारी कर सार्वजनिक किया जाना सुनिश्चित करें। Collector Office Singrauli r Office of Nitin Gadkari Office of Dr. Mohan Yadav #प्लेटफॉर्म्स #हाइलाइट ゚ #सिंगरौली