Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार

  • Home
  • Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार
 #कलेक्टर  #कैंप आयोजित कर जीएम एन.सी.एल ब्लॉक बी गोरबी एवं अजंता राध के अधिकारी विस्थापित परिवारों को रोजगार कराएं उपलब...
24/10/2025

#कलेक्टर #कैंप आयोजित कर जीएम एन.सी.एल ब्लॉक बी गोरबी एवं अजंता राध के अधिकारी विस्थापित परिवारों को रोजगार कराएं उपलब्ध – कलेक्टर

सिंगरौली 24 अक्टूबर 2025 / कलेक्टर श्री गौरव बैनल के संज्ञान में एन.सी.एल ब्लॉक बी गोरबी के विस्थापितों के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया की हम विस्थापितों को बी ब्लॉक में कार्यरत ओबी कंपनी अजंता राध के द्वारा कोई कार्य नहीं दिया जा रहा है। हम सब संबंधित कंपनी के विस्थापित हैं । वहीं ओबी कंपनी कलिंगा के विरुद्ध अन्य शिकायतें भी प्राप्त हो रही थी।शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री बैनल ने एन.सी.एल ब्लॉक बी गोरबी के अधिकारियों एवं कंपनी कलिंगा के अधिकारियों को आज दिनांक 24/10 को आहूत कर बैठक आयोजित की गई। बैठक आयोजित में विस्थापितों के समस्याओं एवं रोजगार के सम्बंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि विधिवत आवेदन प्राप्त कर समय सीमा में निराकरण किया जाना आवश्यक है । इस हेतु निर्देशित किया गया कि
1) सोमवार दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को कैम्प का आयोजन किया जाएँ ।
2) कैंप में सभी खाली पदों की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं।
3) इसके साथ ही उपलब्ध कुशल अतिकुशल अकुशल के पद भी सार्वजनिक रूप से जनता को अवगत कराएं।
4) कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिए हैं कि सभी प्राप्त आवेदनों में विस्थापित और प्रभावित आवेदनों का विधि अनुरूप अर्हता अनुसार निराकरण करें एवं गुरुवार 30 अक्टूबर को सभी नियुक्तियाँ जारी कर सार्वजनिक किया जाना सुनिश्चित करें। Collector Office Singrauli r Office of Nitin Gadkari Office of Dr. Mohan Yadav #प्लेटफॉर्म्स #हाइलाइट ゚ #सिंगरौली

📣 📰अवैध या भ्रामक कंटेंट 36 घंटे के अंदर हटाना होगा- डिजिटल इंडिया का नया नियम ✅अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 36 घंटे क...
24/10/2025

📣 📰अवैध या भ्रामक कंटेंट 36 घंटे के अंदर हटाना होगा- डिजिटल इंडिया का नया नियम ✅

अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 36 घंटे के भीतर हटाना होगा अवैध या भ्रामक कंटेंट।
15 नवंबर से देशभर में लागू होंगे नए नियम — ऑनलाइन #प्लेटफॉर्म्स पर जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम।

#सरकार का स्पष्ट संदेश:
👉 सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़, अफवाह या नफरत फैलाने वालों पर अब त्वरित कार्रवाई होगी।
👉 नियमों का #उल्लंघन करने पर प्लेटफॉर्म और यूज़र दोनों जिम्मेदार होंगे।✅
तेजी से वायरल

Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार
#सिंगरौली Hardik Pandya Ministry of External Affairs, Government of India #हाइलाइट Raj Kumar Shah ゚ Deepak Tiwari

विस्फोटक पदार्थ भरकर अत्याधिक ध्वानि उत्पन्न करने वाले पटाखे कार्बाइड गन पर जिला मजिस्ट्रेट ने प्रतिबंधत्मक  #आदेश किए ज...
24/10/2025

विस्फोटक पदार्थ भरकर अत्याधिक ध्वानि उत्पन्न करने वाले पटाखे कार्बाइड गन पर जिला मजिस्ट्रेट ने प्रतिबंधत्मक #आदेश किए जारी
सिंगरौली 24 अक्टूबर 2025/जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव बैनल ने जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरंक्षा को सुदृढ़ रखने हेतु तथा पटाखा आतिशबाजी लोहा, स्टील अथवा पीवीसी पाईपो में विस्फोटक पदार्थ भरकर अत्याधिक ध्वानि उत्पन्न करने वाले अवैध संशोधित पटाखे कार्बाइड गन तैयार विक्रय करने वालो पर रोके जाने हेतु धारा 163 बीएनएस 2023 के तहत प्रतिबंधत्मक आदेश जारी किया गया है। आम नागरिको की जान माल स्वास्थ्य सुरंक्षा एवं पर्यावरणीय तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निम्नानुसार प्रतिबंधत्मक आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति संस्थाए, व्यापारी प्रतिबंधत्मक पटाखा आतिशबाजी, लोहा, स्टील अथवा पीवीसी पाईपो में विस्फोटक पदार्थ भरकर अत्याधिक ध्वानि उत्पन्न करने वाले अवैध संशोधित पटाखे कार्बाइड गन का निर्माण भण्डारण, क्रय विक्रय नही करेगा। और न ही क्रय करेगा।
किसी प्रकार के अवैध प्रतिबंधत्मक पटाखा आतिशबाजी, लोहा, स्टील अथवा पीपीसी पाइपो में विस्फोटक पदार्थ भर कर ध्वनि उत्पन्न करने वाले अवैध संशोधित पटाखे कार्बाइड गन की विक्री या प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।आदेश का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानो के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार
Madhya Pradesh Tourism Coal industry news #बैठक PRO Singrauli Modi Sang Bihar - मोदी संग बिहार भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा रैपुरा DST panna Rajkumar Yadav

 #नवागत जिला पंचायत  #सीईओ जगदीश कुमार गोमे ने किया पदभार ग्रहण लीं समीक्षा बैठकl नवागत जिला  #पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने...
24/10/2025

#नवागत जिला पंचायत #सीईओ जगदीश कुमार गोमे ने किया पदभार ग्रहण लीं समीक्षा बैठकl

नवागत जिला #पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने पदभार संभाला और विभागीय योजनाओं की समीक्षा की आज जिला पंचायत सिंगरौली में नवागत जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश गोमे (IAS) ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही श्री जगदीश गोमे जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए, जिसमें सभी ने श्री गोमे का पुष्प कुछ से स्वागत किया।

#स्वागत की कड़ी के बाद श्री गोमे ने जिला पंचायत सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद वार एक बगिया मां के नाम अंतर्गत मजदूरी भुगतान एवं लेबर नियोजन कम होने के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं उप यंत्रियों को जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश दिए। वही जन-मन आवास में भी प्रगति संतोषजनक न होने पर सुधार करने के निर्देश दिए।

#बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत राज राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान एवं अन्य मुद्दों पर भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सख्त निर्देश दिए की कोई भी अधिकारी /कर्मचारी बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएंगे और सभी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद डामोर, परियोजना अधिकारी , लेखा अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उप यंत्री, ब्लॉक समन्वयक, एडीईओ, पीसीओ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

#सिंगरौली Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार Madhya Pradesh Tourism सब तक एक्सप्रेस Dr Raman Singh Dilip Shahu #न्यूज़ #हाइलाइट #भोपाल PRO Singrauli Santosh Dwivedi

 #सिंगरौली  #न्यूज़ :- सिंगरौली स्थित जिला  #अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड क्षमता 200 से बढ़ाकर 40...
24/10/2025

#सिंगरौली #न्यूज़ :-

सिंगरौली स्थित जिला #अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड क्षमता 200 से बढ़ाकर 400 किए जाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने हेतु 210 नई भर्तियां.......

#हाइलाइट Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार Hardik Pandya #भोपाल
Modi Sang Bihar - मोदी संग बिहार BJP OBC Morcha Ministry of External Affairs, Government of India
Rajendra Meshram Coal industry news

   #सिंगरौली नदी भूमि पर अतिक्रमण का मामला - तहसीलदार ने सीमांकन दल गठित कर जांच के दिए निर्देशSingrauli Samachar - सिंग...
24/10/2025

#सिंगरौली नदी भूमि पर अतिक्रमण का मामला - तहसीलदार ने सीमांकन दल गठित कर जांच के दिए निर्देश

Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार Office of Dr. Mohan Yadav #भोपाल #पन्ना Deepak Tiwari OBC Modi Sang Bihar - मोदी संग बिहार Raj Kumar Shah RUCHI MIshra PRO Singrauli

 #कार्बाइड गन को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया जारी  #भोपाल जिले में प्रतिबंधनात्मक पटाखा, आतिशबाजी, लोहा स्टील ...
24/10/2025

#कार्बाइड गन को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया जारी

#भोपाल जिले में प्रतिबंधनात्मक पटाखा, आतिशबाजी, लोहा स्टील अथवा पीवीसी पाइपों में विस्फोटक पदार्थ भरकर अत्यधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। --- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह

Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार Madhya Pradesh Tourism Office of Dr. Mohan Yadav BJP OBC Morcha

पूर्व पति ने अपने साथियों के साथ मिल कर लाठी डंडों से की पत्नी की हत्या । 10 साल पहले अपने 5 बच्चों को छोड़ भागी थी अपने ...
23/10/2025

पूर्व पति ने अपने साथियों के साथ मिल कर लाठी डंडों से की पत्नी की हत्या ।

10 साल पहले अपने 5 बच्चों को छोड़ भागी थी अपने प्रेमी के साथ ।

जब लौटी फिर से गांव तो पति ने लिया पत्नी से बेबफाई का बदला।

एंकर- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थान क्षेत्र के ग्राम वीरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ पहले पति ने अन्य साथियों के साथ मिल कर गांव में बने उसके खेत के घर पर पहुँच कर अपनी पत्नी के ऊपर लाठी डंडों से हमाल कर दिया । जिसमें 48 वर्षिय रामकली कोरी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही गांव पहुँच कर लाश को पोस्टमार्टम में भेजा गया। इस पूरी घटना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम द्रष्टीय विवेचना में यह तथ्य सामने निकल कर आये है कि । महिला का विवाह लाला कोरी के साथ लगभग 15 वर्ष पहले हुआ जिसके 3 लड़की दो लकड़े थे। लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ पति और बच्चों को छोड़ कर अपने प्रेमी राम दास धोवी के साथ 2007 में दूसरे शहर भाग गई। जिसके बाद पति के द्वारा पांच बच्चों की परवरिश की लेकिन तीन साल पहले फिर महिला अपने प्रेमी के साथ रहने गांव वीरा आ गई और तभी से पूर्व पति के जख्म फिर से हरे हुए और प्रतिशोध की भावना से इस पूरे घटना अंजाम दिया गया । इस पूरे घटना क्रम ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और ग्राम पंचायत से लेकर मुख्यालय तक चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि पति ने पत्नी के वेबफाई बदला ले लिया। वही पुलिस के द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है ओर मामले की गहन जांच की जा रही है
Coal industry news Panna Patrika भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा रैपुरा DST panna #पन्ना

2.7 किग्रा  #अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार #हजारीबाग पुलिस ने अवैध नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत...
23/10/2025

2.7 किग्रा #अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

#हजारीबाग पुलिस ने अवैध नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के पास से पुलिस ने 2.7 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छड़वा डैम के पास छापेमारी की। वहां एक छः चक्का ट्रक (नं० पीबी10एचजी 0296) और तीन मोटरसाइकिलें खड़ी थीं। पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर चार लोगों को पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान संदीप कुमार (गिद्धौर, चतरा), मो जाहिद आलम (गिद्धौर, चतरा), मो सहजाद उर्फ सोनू (लाइन मोहल्ला, चतरा) और मंजीत सिंह (लुधियाना, पंजाब) के रूप में हुई है।

#पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी अफीम के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं और बरामद अफीम को लुधियाना, पंजाब ले जाने वाले थे। पुलिस ने मौके से 2.7 किलो अफीम, तीन मोटरसाइकिलें, एक छः चक्का ट्रक और चार मोबाइल फोन बरामद किए। इस संबंध में पेलावल ओपी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(बी), 25(बी), 25(90) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा, पेलावल ओपी प्रभारी उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय, पेलावल थाना के सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे। हजारीबाग पुलिस की ओर से कहा गया कि जिले में #नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।




News18 Jharkhand JharkhandNews.Live
Ankho Dekhi Jharkhand

झारखंडी आवाज Ranchi Updates WE ARE Ranchi Modi Sang Bihar - मोदी संग बिहार

मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनींसीएम हेल्पलाइन शिकायतों का तत्परता से निराकरण...
23/10/2025

मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनीं

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने के दिए निर्देश

#सिंगरौली 23 अक्टूबर 2025. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों का तत्परता से निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी शासन की योजनाओं का लाभ नियत समय में संबंधितों को दिलाया जाना सुनिश्चित करें ताकि सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें ही न आएं। उन्होंने कहा कि आगामी एक माह में अभियान चलाकर तकनीकी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में किए जा रहे नवाचार को भी प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई व्यवस्थित ढंग से की जाए इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से थानों की चेकिंग का अभियान चलाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी सुशासन के लिए किए जा रहे नवाचार की जानकारी दें। जिलों में जन सुनवाई में आवेदनों का तत्परता से निराकरण करें। खाद और बीज के भण्डारण तथा वितरण में कड़ी निगरानी रखें। धान, कोदो और सोयाबीन के उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों के रकबे का सत्यापन कराएं। भावांतर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।

#समाधान ऑनलाइन में रीवा जिले के आशीष बहेलिया द्वारा मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत लैपटाप प्राप्त न होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा बताया गया कि लैपटाप क्रय के लिए आवंटन उपलब्ध न होने से संबंधित को लैपटाप प्रदान नहीं किया जा सका। शासन स्तर से बचत आवंटन के लिए मांग की गई। प्रकरण में विलंब किए जाने पर संबंधित लिपिक को निलंबित किया जाकर विभागीय कार्यवाही संस्थित की गई है। आवेदक आशीष बहेलिया को जेम पोर्टल के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर प्राप्त बजट में से लैपटाप उपलब्ध करा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि आगामी एक नवम्बर को स्थापना दिवस पर रोजगार व स्वरोजगार की थीम पर कार्यक्रम आयोजित करें। आदिवासी समाज के गौरव भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती 15 नवम्बर को भव्य रूप से आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी आदिवासी क्षेत्रों में इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
#मुख्यमंत्री ने वर्षाकाल के उपरांत सड़कों के सुधार कार्य किए जाने तथा नगरीय निकायों में कायाकल्प अभियान से सड़क निर्माण कार्य कराने व उनके सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि प्रत्येक स्तर पर सुशासन के लिए प्रयास किए जाएं तथा आमजन व नागरिकों को शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ दिलाया जाए। वीडियो #कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर श्री गौरव बैनल, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री,संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडेय, एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर उपस्थित रहे ।

Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार
Office of Dr. Mohan Yadav
Singrauli Citi M.P. #मध्यप्रदेश
Ram Lakhan #भोपाल
Coal industry news Deepak Tiwari

 #दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के नाम और फोटो लगाकर बनाया फेक  #वॉट्सएप अकाउंट...पुलिस  #अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी को ...
23/10/2025

#दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के नाम और फोटो लगाकर बनाया फेक #वॉट्सएप अकाउंट...

पुलिस #अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी को पत्र लिखकर फर्जी व्हाट्सएप नंबर पर कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा हैं।

+84 915677074 नंबर से उनके नाम और फोटो का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इस #फेक अकाउंट को ब्लॉक करने एवं दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए लिखा।

अब यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैl
#भोपाल Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार
Madhya Pradesh Tourism Dr Raman Singh Office of Dr. Mohan Yadav #मध्यप्रदेश


BJP OBC Morcha
Santosh Dwivedi
#दामाद

23/10/2025

आप तू करके बात करेंगे, तमीच से
वायरल वीडियो में आप सोच सकते हैं आरोप प्रत्यारोप में किस तरह का वार्तालाप हो रहा है l
Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार #मध्यप्रदेश Singrauli Citi M.P. #अल्टीमेटम Madhya Pradesh Tourism Coal industry news Praveen Patel Rajendra Meshram SS Food Challenge Hridaylal Sharma NDTV India Santosh Dwivedi Chhapra Today Chhattisgarh Tourism OBC BJP OBC Morcha Office of Nitin Gadkari

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Singrauli Samachar - सिंगरौली समाचार:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share