
18/07/2025
10.20 ग्राम He**in/ चिट्टा बरामद..
सोलन-पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत गाँव माजरी में बद्दी पुलिस की स्पैशल टीम सैल एक्स द्वारा मनिन्द्र सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी गांव कुलाड़ी डाकघर कालीबड़ी तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के कब्जे से दौराने तालाशी 10.20 ग्राम He**in/ चिट्टा बरामद किया गया । नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी मनिन्द्र सिहं के विरुद्ध पुलिस थाना नालागढ़ में ND&PS अधिनियम की धारा 21 के अधीन अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।