Uday Bhaskar News

Uday Bhaskar News साफ व सटीक खबरों के लिए आपके समक्ष !

26/07/2025

बडखल फ्लाईओवर के पास सेक्टर 28 में वोल्वो कार में लगी भयंकर आग....

पत्रकार मनोज तोमर को दादी शोकफरीदाबाद। पत्रकार मनोज तोमर की दादी श्रीमती हरप्यारी देवी का शुक्रवार को निधन हो गया। वे कर...
26/07/2025

पत्रकार मनोज तोमर को दादी शोक
फरीदाबाद। पत्रकार मनोज तोमर की दादी श्रीमती हरप्यारी देवी का शुक्रवार को निधन हो गया। वे करीब 98 वर्ष की थी और अपने पीछे दो बेटों, बहुओं, पौते-पौती व परपौतों सहित भरा पूरा परिवार छोडक़र गई है। पिछले करीब एक माह से वह बीमार चल रही थी। उनका अंतिम संस्कार गांव लीखी (हसनपुर) जिला पलवल के श्मशान घाट में किया गया, जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र ओमप्रकाश तोमर ने उन्हें मुखाग्रि दी। इससे पूर्व उनकी शव यात्रा उनके निवास से ढोल व भजनों के साथ पूरे गांव में निकाली गई और बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने भाग लेकर उन्हें अंतिम विदाई दी। उनकी श्रद्धांजलि सभा आगामी 6 अगस्त, 2025 को उनके पैतृक निवास गांव लीखी में आयोजित की जाएगी। उनके निधन पर शहर के गणमान्य लोगों ने शोक जताते हुए परमपिता परमात्मा से पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।

26/07/2025
आईवीएफ दिवस पर एकॉर्ड अस्पताल में भव्य कार्यक्रम का आयोजनआईवीएफ से जन्में बच्चों के साथ खुशियों का उत्सव मनाया गयाFarida...
25/07/2025

आईवीएफ दिवस पर एकॉर्ड अस्पताल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
आईवीएफ से जन्में बच्चों के साथ खुशियों का उत्सव मनाया गया

Faridabad: 25 जुलाई। एकॉर्ड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, फरीदाबाद में गुरुवार को इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) दिवस के अवसर पर एक भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन उन सैकड़ों परिवारों के लिए विशेष था, जिन्होंने आईवीएफ तकनीक के माध्यम से संतान का सुख पाया है। कार्यक्रम में आईवीएफ से जन्में बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह में अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार, कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता, सर्जरी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय, ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता तथा गेस्ट्रोएंटोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. रामचंद्र सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. दिव्या कुमार ने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम सिर्फ समारोह नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी होते हैं कि चिकित्सा विज्ञान के सहयोग से आज हर असंभव को संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने आईवीएफ से जन्में बच्चों को "उम्मीद के सितारे" बताते हुए कहा कि ये बच्चे आने वाले समाज को यह दिखाते हैं कि कैसे विज्ञान, भावना और विश्वास मिलकर जीवन की राह बदल सकते हैं।
इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए सबसे पहले केक काटा गया, जो आईवीएफ बच्चों के नाम समर्पित था। यह क्षण बेहद भावुक और उत्सवपूर्ण रहा। बच्चों की मुस्कान और अभिभावकों की आंखों की चमक ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एकॉर्ड अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या और डॉ. सविता कुमारी ने की। दोनों डॉक्टरों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आईवीएफ तकनीक आज उन दंपत्तियों के लिए उम्मीद की किरण बन चुकी है, जो लंबे समय तक संतान सुख से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि यह विज्ञान की बड़ी उपलब्धि है जिसने लाखों परिवारों को नया जीवन दिया है।
इस कार्यक्रम में बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए विभिन्न मनोरंजक और खेल गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों के लिए पेंटिंग, दौड़, म्यूजिकल चेयर, पजल गेम्स जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अभिभावकों के लिए भी मनोरंजन से भरपूर खेल रखे गए, जिससे हर कोई कार्यक्रम में पूरी तरह शामिल रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ डॉक्टरों ने प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों और अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी उपस्थित परिवारों को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की घोषणा की गई।
इस आयोजन का उद्देश्य केवल एक मेडिकल उपलब्धि का उत्सव मनाना नहीं था, बल्कि उन भावनाओं, संघर्षों और सफलताओं को भी मंच देना था, जिनसे होकर ये परिवार गुजरे हैं। वरिष्ठ स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली गुप्ता और पूनम गुप्ता ,डॉ. निहारिका शर्मा,डॉ. गगनदीप चड्डा,डॉ. स्वीटी स्वरूप,डॉ.कोमल आसमी,डॉ.अवंतिका भी उपस्थित रही। एकॉर्ड अस्पताल की यह पहल न सिर्फ प्रेरणादायक रही, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि उम्मीद और विज्ञान जब मिलते हैं, तो चमत्कार जरूर होते हैं।

लंबित जनशिकायतों का जल्द हो समाधान : डीसी विक्रम सिंहसमाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारीसमाध...
25/07/2025

लंबित जनशिकायतों का जल्द हो समाधान : डीसी विक्रम सिंह

समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी

समाधान शिविर, सीएम विंडो, जन-संवाद एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा

Faridabad जुलाई। हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने अधिकारियों की बैठक में समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद और एसएमजीटी पोर्टल की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी सप्ताह तक लंबे समय से लंबित शिकायतों का संतोषजनक समाधान नहीं किया गया, तो जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनहित नायब सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शिकायतों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन शिकायतों के शीघ्र निस्तारण में ढिलाई किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।

डीसी ने कहा कि सही तरीके से दर्ज और निस्तारित शिकायतें न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देंगी, बल्कि बार-बार एक ही शिकायत के खुलने की समस्या भी कम होगी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायत निवारण प्रणाली को और अधिक उत्तरदायी, संवेदनशील और पारदर्शी बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें तथा इस दायित्व को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

डीसी ने कहा कि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायतों की निगरानी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिला स्तर तक मामलों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में केवल कानूनी या प्रशासनिक दृष्टिकोण पर्याप्त नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता और व्यवहारिक सोच भी उतनी ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का समाधान प्रशासन की कार्यशैली का प्रतिबिंब होता है। यदि प्रशासन नागरिकों को पारदर्शी, त्वरित और संतोषजनक समाधान देने में सफल होता है तो इससे जनता का विश्वास बढ़ता है और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होती है।

बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी उषा कुंडू, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

तय समय में समस्याओं का समाधान और जनसुविधाओं में इजाफा विपुल गोयल की प्राथमिकताजनता के हर मुद्दे पर त्वरित समाधान करके रा...
25/07/2025

तय समय में समस्याओं का समाधान और जनसुविधाओं में इजाफा विपुल गोयल की प्राथमिकता

जनता के हर मुद्दे पर त्वरित समाधान करके राहत पहुंचाने का करते हैं काम

फरीदाबाद से चंडीगढ़ तक शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के कार्यों को मिल रही सराहना

Chandigarh : 25 जलाई। जनता की समस्याओं के समाधान की बात हो या फिर सुविधाएं पहुंचाने की बात हो। शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल उम्मीद की किरण नजर आते हैं। उनके द्वारा जनहित में किए जाने वाले कार्यों की चर्चा फरीदाबाद से लेकर चंडीगढ़ तक है। तय समय में समस्याओं का समाधान और जनसुविधाओं में इजाफा उनकी प्राथमिकताओं में रहता है।
जनता से उनका ज्यादा सरोकार रहता है। श्री गोयल का मानना है कि जिस जनता ने उन्हें अपनी उम्मीदों के मुताबिक चुना है, उस जनता के साथ कभी भेदभाव नहीं होना चाहिए। जिसकी हकदार जनता है, वह जनता को मिलना चाहिए। एक जनप्रतिनिधि का यह कर्तव्य बनता है कि जिस जनता के वोट से वह सम्मानित ओहदे पर पहुंचा है, उसका पूरा सम्मान वह करे। उनका सदा यही प्रयास रहता है कि सरकार की नीतियां अंतिम व्यक्ति तक बनें और अंतिम व्यक्ति को उनका लाभ मिले।
प्रदेश में जनता से सीधे जुड़े विभाग को संभाल रहे मंत्री विपुल गोयल हर काम को बारीकी से देखते, समझते और करते हैं। प्रदेश में उनके विभाग के अंतर्गत जनता के हित के कार्य निरंतर हो रहे हैं। हरियाणा के प्रमुख शहर गुरुग्राम, फरीदाबाद में स्थानीय निकाय विभाग के कार्यों को समय-समय पर वे देखने के लिए आते हैं। पंचकूला में ग्रीवेंस कमेटी में आ रही समस्याओं के मामले हों या फिर प्रदेश में अपने विभागों के मामले हों उन्हें वे उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके मंत्रणा करते हुए कार्यों को अमलीजामा पहचाने में रुचि रखते हैं।
मंत्री विपुल गोयल द्वारा शिकायतों के त्वरित निवारण पर जनता भी गदगद है और मंत्री का धन्यवाद भी कर रही है। विपुल गोयल का मानना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता जनार्दन सर्वोपरि है। गलत कार्य करने वालों के साथ सख्ताई और समाज के साथ नरम नीति के मूल मंत्र पर चलते हुए विकास और जनसेवा के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। जनहित के कामों में ढिलाई बरतने वाले अफसरों को हड़काने में भी विपुल गोयल देरी नहीं लगाते।

विपुल गोयल का कहना है कि जब सेवा मन से होती है, तो सम्मान अपने आप मिल जाता है। मोदी और नायब सरकार के शासन में पारदर्शिता, जनकल्याण की सोच और नीतियों को धरातल पर उतारने का संकल्प भाजपा को अन्य विपक्षी राजनीतिक पार्टियों से अलग दर्शाता है। उनका मानना है कि समस्या कितनी भी बड़ी हो उसका समाधान करना है तो तरीके बहुत हैं, अगर नहीं कराना हो तो बहाने में भी बहुत हैं। भाजपा का मूलमंत्र सेवा भाव है और इसी मूलमंत्र पर अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे उसके लिए वे निरंतर प्रयास में रहते हैं।

विपुल गोयल के मंत्री के तौर पर लिए जा रहे फैसलों ने यह साबित कर दिया है कि अब देश की राजनीति में केवल वादे नहीं, बल्कि काम भी दिखना चाहिए जो सही मायने में धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। अपने काम से विपुल गोयल ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों और जनता के हित में काम किया जाए तो जनता अपने आप नेता से जुड़ जाती है जिसका ताजा उदाहरण पंचकूला ग्रीवेंस कमेटी में देखने को मिलता है कि कैसे लोग मंत्री विपुल गोयल का समस्याओं के समाधान होने पर धन्यवाद करने पहुंचते हैं।

जोड़ों के दर्द से परेशान? जानिए कब ज़रूरी हो जाता है जोइंट रिप्लेसमेंटFaridabad जोड़ों का दर्द बढ़ती उम्र का हिस्सा माना...
25/07/2025

जोड़ों के दर्द से परेशान? जानिए कब ज़रूरी हो जाता है जोइंट रिप्लेसमेंट

Faridabad जोड़ों का दर्द बढ़ती उम्र का हिस्सा माना जाता है, और भारत में कई लोग इसे झेलते रहते हैं, सोचते हैं कि घरेलू नुस्खे या आराम से ठीक हो जाएगा। लेकिन जब दर्द, अकड़न या सूजन लंबे समय तक बनी रहे और दवाओं, फिजियोथेरेपी या घरेलू उपायों से भी राहत न मिले, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि जोड़ों को गंभीर नुकसान हो चुका है और अब जोइंट रिप्लेसमेंट की जरूरत हो सकती है।

भारत में 50 साल से ऊपर की उम्र के लोगों में जोड़ों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इंडियन सोसाइटी ऑफ हिप एंड नी सर्जन्स के अनुसार, देश में हर साल करीब 1.2 लाख नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की जाती हैं, और यह संख्या हर साल लगभग 15% की दर से बढ़ रही है। बढ़ती उम्र, मोटापा, एक्सीडेंट्स और बैठे-बैठे रहने वाली लाइफस्टाइल इसके प्रमुख कारण हैं।

डॉ. राजीव ठुकराल, डायरेक्टर – ऑर्थोपेडिक्स एंड जोइंट रिप्लेसमेंट, यथार्थ हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने कहा,“लोग अक्सर जोड़ों के दर्द को उम्र का हिस्सा मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन जब यह दर्द आपकी रोज़मर्रा की जिंदगी, चलने-फिरने और आत्मनिर्भरता को प्रभावित करने लगे, तो समय पर सही इलाज लेना बहुत जरूरी हो जाता है। आज के आधुनिक विकल्पों की मदद से मरीज ना सिर्फ दर्द से राहत पा सकते हैं, बल्कि फिर से सामान्य, सक्रिय जीवन भी जी सकते हैं।”

अगर सीढ़ियां चढ़ना, कुर्सी से उठना या कुछ कदम चलना भी दर्दभरा और थकाऊ लगने लगे, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कई लोगों को घुटनों या कूल्हों में लॉकिंग या अचानक लड़खड़ाने जैसा अनुभव होता है, जिससे रोज़ की गतिविधियाँ जोखिमभरी हो जाती हैं। दर्द अगर आराम करने या सोते वक्त भी बना रहे, तो यह आम बात नहीं है, बल्कि किसी बड़ी परेशानी की चेतावनी है।

अगर सुबह उठते वक्त जोड़ों में आधे घंटे से ज़्यादा समय तक अकड़न बनी रहे, या सूजन आराम, बर्फ या दवाओं से भी न घटे, तो यह ओस्टियोआर्थराइटिस या रूमेटॉइड आर्थराइटिस जैसी बीमारियों की ओर इशारा करता है। इन बीमारियों में जोड़ के अंदर की परत घिस जाती है, जिससे हड्डियाँ आपस में रगड़ खाने लगती हैं और चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है।

जोइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में खराब हो चुके जोड़ को हटाकर उसकी जगह आर्टिफिशियल जोड़ लगाया जाता है, जिससे दर्द से राहत मिलती है और चलना-फिरना दोबारा आसान हो जाता है। आजकल की आधुनिक तकनीकों के चलते मरीज़ ऑपरेशन के 1-2 दिन के भीतर वॉकर की मदद से चलने लगते हैं।

बहुत से लोग सोचते हैं कि जोइंट रिप्लेसमेंट आखिरी इलाज होना चाहिए, लेकिन अगर बहुत देर हो जाए, तो सर्जरी मुश्किल हो जाती है और रिकवरी भी धीमी होती है। अगर सही समय पर अनुभवी ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट से सलाह ली जाए, तो कई बार मिनिमली इनवेसिव सर्जरी या हड्डी के आकार को सुधारने वाली ऑस्टिओटोमी जैसी तकनीकों से भी इलाज हो सकता है, जिसमें अस्पताल में कम दिन रुकना पड़ता है और जल्दी आराम मिलता है।
जोड़ों की परेशानी सिर्फ शरीर को नहीं, जीवन की क्वॉलिटी को भी प्रभावित करती है। सही वक्त पर सही इलाज लेकर लाखों लोग फिर से सक्रिय, दर्दमुक्त ज़िंदगी जी पा रहे हैं। जागरूक रहें, और दर्द को नज़रअंदाज़ ना करें

खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने झूला झूलकर मनाई हरियाली तीज Faridabad : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशन...
25/07/2025

खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने झूला झूलकर मनाई हरियाली तीज

Faridabad : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट में हरियाली तीज का पर्व बड़े ही धूमधान से मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर हरियाली तीज व सावन के गीतों पर खूब डांस किया और एक दूसरे को झूला झूलाकर इस त्यौहार की परंपरा को निभाया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि हरियाली तीज इसे इसलिए कहा जाता है क्योकि इसी दिन से प्राकृति में सभी और हरियाली होती है। उन्होनें कहा कि परपंरा के अनुसार तीज सभी पर्वो के शुरूआत की प्रतीक मानी जाती है। उन्होनें कहा कि हरियाली तीज खुशियों और उमंग का त्यौहार है। संजय चौधरी ने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है और यहां हर मौसम अपने साथ कई त्यौहार भी लेकर आते है,सावन का महीना भी कई त्यौहार साथ लेकर आता है जिसमें हरियाली तीज खास है।

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया  यशोत्सवफरीदाबाद,): डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में यशोत्सव का आयोजन किया गया। इस ...
25/07/2025

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया यशोत्सव
फरीदाबाद,): डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में यशोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों के लिए अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद, 25 जुलाई, 2025 को यशोत्सव के आयोजन के साथ जीवंत हो उठा। यह एक ऐसा गतिशील कार्यक्रम था जिसमें सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित छात्र परिषद को औपचारिक रूप से शामिल कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्रों को नई जिम्मेवारियां सौंपते हुए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उन्हें जिम्मेवारियों के प्रतीक बैच व सैश भी प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 5 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समीर कुमार कौशिक उपस्थित थे। समारोह में संस्थापक संरक्षक शैल बाला जैन सम्मानीय अतिथि और ट्रस्टी सुश्री मोनिका जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस मौके पर शैलबाला जैन व मोनिका जैन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी हर जिम्मेवारी निभाने में सक्षम हैं और डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद बच्चों के अंदर नेतृत्व क्षमता को विकसित करता है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनमें उत्साह भरा। इस मौके पर संबोधित करते हुए कर्नल कौशिक ने छात्रों से नेतृत्व को एक उपाधि के रूप में नहीं, बल्कि जुनून और उद्देश्य के साथ सेवा करने की प्रतिबद्धता के रूप में देखने का आग्रह किया। उन्होंने छात्रों को जुनून का एक शक्तिशाली मंत्र दिया, जो उन्हें अटूट समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।अलंकरण के बाद, सम्मान समारोह में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों से लेकर जेईई और नीट जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों तक, समर्पण और कड़ी मेहनत पर विशेष ध्यान दिया गया।
कैप्शन : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में आयोजित यशोत्सव के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि साथ में विद्यार्थी।

फरीदाबाद 25 जुलाई नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य कमेटी की बैठक कल 26 जुलाई 2025 शनिवार को बी के चौक स्थित कर्मच...
25/07/2025

फरीदाबाद 25 जुलाई नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य कमेटी की बैठक कल 26 जुलाई 2025 शनिवार को बी के चौक स्थित कर्मचारी यूनियन कार्यालय में होगी राज्य स्तरीय आंदोलन की बनायेंगे रणनीति । कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ बढ़ी नाराजगी। 29 जून 2025 को शहरी स्थानिय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कर्मचारियों को दिया था एक सप्ताह में मीटिंग कर मांगो एवं समस्याओं का समाधान करने व मंत्रालय में पेंडिंग फाइलों का निपटान करने का आश्वासन। एक महा बीतने के बाद भी नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा को बैठक करने का नहीं दिया गया पत्र नाराज संघ ने 26 जुलाई 2025 को फरीदाबाद में राज्य कमेटी की बैठक करने का लिया निर्णय है। बैठक में सरकार के खिलाफ करेंगे बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार।
प्रेस को यह जानकारी देते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व महासचिव मांगेराम तिगरा ने बताया कि निकाय कर्मचारियों ने 29 जून को फरीदाबाद स्थित शहरी स्थानिय निकाय मंत्री के आवास का हजारों निकाय कर्मियों ने घेराव किया था घेराव के दौरान मंत्री ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को एक सप्ताह में औपचारिक बैठक कर मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया था जो एक माह बीतने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है। शास्त्री ने बताया कि प्रदेश भर में जबरन सफाई कर्मचारियों की ऑनलाइन हाजिरी लगवाई जा रही है, और हाजिरी न लगाने पर सफाई कर्मचारियों का काम करने के बाद भी वेतन रोका जा रहा है, जो अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि संघ इस ज्यादती और अन्याय को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका डटकर मुकाबला करेगा । श्री शास्त्री ने कहा कि घेराव के दौरान संघ ने मंत्री को 18 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा था। मांग पत्र में अनुबंध सफाई कर्मचारियों को पक्का करने नए पदसृजित कर सफाई वह सीवर कर्मचारियों की पक्की भर्ती करने सफाई व सीवर के कार्य से ठेका प्रथा को समाप्त करने ठेका प्रथा में लगे सभी कर्मचारियों को विभाग के रोल पर या हरियाणा कौशल रोजगार निगम में समायोजित करने। सहित अन्य मांगे शामिल थी शास्त्री व तिगरा ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्रालय में सफाई कर्मचारी व सीवर कर्मचारियों को नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पक्की भर्ती करने के लिए बनाई गई कमेटी में बदलाव करने हेतु फाइल पेंडिंग है, तथा गुरुग्राम के 3480 छटनीग्रस्त कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर करने सफाई दरोगाओं को मोबाइल व मोटर साइकिल पेट्रोल खर्च देने अनुबंधित कर्मचारियों को वर्दी के स्थान पर वर्दी भत्ता प्रदान करने तथा फायर के कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की फाइल भी शहरी स्थानिय निकाय मंत्री के कार्यालय में कई महीनों से पेंडिंग है।
शास्त्री व तिगरा ने कहा कि सरकार कहने को तो दलित हितेषी होने का दावा करती है, लेकिन प्रदेश में सबसे गरीब कर्मचारी जो सफाई का काम करते हैं उनका शोषण किया जा रहा है। सरकारी अर्ध सरकारी निगम बोर्ड कॉरपोरेशन व ग्रामीण तथा पालिका, परिषद, निगमो में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को जीवन यापन करने लायक भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। शास्त्री ने कहा कि इसलिए सफाई कर्मचारियों को समाज में सबसे घृणित काम करने के बाद भी समय पर वेतन देने एवं न्यूनतम वेतन देने की मांग को लेकर संघर्ष करना पड़ता है सरकार ने 11 वर्षों में एक भी सफाई कर्मचारी को पक्का नहीं किया है। शास्त्री ने छुट भईया नेताओं व सरकार में पद पाने की लालसा रखने वाले नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोग मुख्यमंत्री को गुमराह कर अपने नंबर बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं और मुख्यमंत्री तक सफाई कर्मचारियों की आवाज को पहुंचने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। शास्त्री ने माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील की है, कि वह अपने स्तर पर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी लें और उनका समाधान करें ताकि समाज का सबसे गरीब व्यक्ति जो सफाई का कार्य करता है वह अपना जीवन बेहतर तरीके से जिये और अपने बच्चों को शिक्षित बना सके। शास्त्री ने माननीय मुख्यमंत्री जी से भगवान वाल्मीकि जयंती पर 27000 रुपए वेतन करने का सफाई कर्मचारियों से किया हुआ वादा पूरा करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष ₹2100 वेतन बढ़ोतरी महंगाई के मापदंड में ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित होगी ।
शास्त्री व तिगरा ने कहा कि यदि सरकार ने 25 जुलाई शुक्रवार तक वार्ता का निमंत्रण नहीं दिया तो संघ 26 जुलाई को फरीदाबाद में राज्य कार्यकारणी की बैठक में बड़ा आंदोलन करने का फैसला करेगा।
नरेश कुमार शास्त्री
राज्य प्रधान
नपा0 कर्म0 संघ, हरि0
9540669779

25/07/2025

हरियाणा में 27 जुलाई से फिर होगी झमाझम बारिश, फिलहाल झेलनी होगी प्रचंड गर्मी

 : CET परीक्षा के सफल आयोजन हेतु फरीदाबाद पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, 3000 के करीब पुलिसकर्मी रहेंगे तैन...
25/07/2025

: CET परीक्षा के सफल आयोजन हेतु फरीदाबाद पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, 3000 के करीब पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

फरीदाबाद:- आगामी 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय CET (Common Eligibility Test) परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी, आपात सेवाओं तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक एवं सुदृढ़ इंतज़ाम किये गये हैं। सभी ड्युटियों के सुपरवाइजरी ऑफिसर अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय फरीदाबाद होंगे। साथ ही सभी जोन के पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्र में ड्युटियों के प्रभारी रहेंगे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में कुल 126 स्थानों पर 163 परीक्षा केंद्रों पर CET परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन के लिए 3000 के करीब पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक परीक्षा स्थल पर NGO-1, ORs-6, महिला ORs-2 व ट्रैफिक पुलिसकर्मी-2 तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त, किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक जोन मुख्यालय पर एक प्लाटून रिजर्व रहेगी।

भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था के तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों तथा टोल प्लाज़ा आदि स्थानों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने आगे बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाटर केनन, वज्र वाहन, क्रेन, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस को सभी संवेदनशील ज़ोन में स्टैंड बाय रखा गया है।

परीक्षा केंद्रों पर HHMD द्वारा चेकिंग व फ्रिस्किंग की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ 200 मीटर की दूरी पर बैरिकडिंग की जाएगी तथा परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 BNSS लागू रहेगी।

परीक्षा केंद्रों पर आपत्तिजनक वस्तु, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, घड़ी, बेल्ट, पेन पेंसिल इरेज़र, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, अंगूठी, चेन , कान की बाली, नाक की पीन, चूड़ियां कंगन, हार आदि प्रतिबंधित रहेंगे।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए फरीदाबाद पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 9999150000, 0129- 2227200, 0129-4150050, 0129-2267201 या फिर डायल 112 पर संपर्क करें।

पुलिस प्रवक्ता

Address

Faridabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uday Bhaskar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share