Lakhan vyas ji BJP

Lakhan vyas ji BJP लखन व्यास, चिकन्या
insta- ( pandit.lakhan.vyas )
गरोठ, मंदसौर, मध्यप्रदेश
जय श्री राम 🚩

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यता अभियान ABVP 🚩📍 सांदीपनी विद्यालय गरोठ,जिला मंदसौर, मध्यप्रदेश।            #अखिल_भार...
26/07/2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
सदस्यता अभियान
ABVP 🚩

📍 सांदीपनी विद्यालय गरोठ,
जिला मंदसौर, मध्यप्रदेश।

#अखिल_भारतीय_विद्यार्थी_परिषद #विद्यार्थी_परिषद #गरोठ #मंदसौर
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) ABVP Indore

जय श्री राम 🚩
23/07/2025

जय श्री राम 🚩

खेजड़िया बालाजी के दर्शन  ्री_राम  🚩
14/06/2025

खेजड़िया बालाजी के दर्शन ्री_राम 🚩

"हौसला और घोंसला मत छोड़िये,सब सही हो जाएगा।" #सीताराम 🚩✊💫💢🔥
08/06/2025

"हौसला और घोंसला मत छोड़िये,
सब सही हो जाएगा।"
#सीताराम 🚩

✊💫💢🔥

श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला जी के दिव्य दर्शन।प्रभु श्री राम जी की कृपा हम सभी भक्तों पर सदैव बनी रहे।जय  ्री...
08/06/2025

श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला जी के दिव्य दर्शन।

प्रभु श्री राम जी की कृपा हम सभी भक्तों पर सदैव बनी रहे।

जय ्री_राम 🚩🚩

26/03/2025

#सनातन_सर्वोपरी

23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर महाराणा युवा संघ गरोठ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अमर शहीद स्मारक पर ...
24/03/2025

23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर महाराणा युवा संघ गरोठ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अमर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
देश की रक्षा और सम्मान के लिए दिए गए अमर शहीदो के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। वीर शहीदों की शौर्यगाथा हमें सदैव देशसेवा की प्रेरणा देती रहेगी।

जय हिंद! वंदे मातरम्!
ीदो_को_नमन Lakhan vyas ji BJP Lakhan Vyas

 #चंदवासा में  #तनाव ---  #मंदसौर जिले के शामगढ थाना क्षेत्र के चंदवासा कस्बे में पिछ्ले तीन दिनो से तनाव की स्थिति निर्...
19/03/2025

#चंदवासा में #तनाव ---

#मंदसौर जिले के शामगढ थाना क्षेत्र के चंदवासा कस्बे में पिछ्ले तीन दिनो से तनाव की स्थिति निर्मित है। पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शान्ति कायम करने की हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है। बडी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रशासन ने कल अवैध मांस मटन की दूकानों को हटाने की कार्यवाही की थी।
वही आज बुधवार को सर्व हिंदू समाज ने बड़ी संख्या में आकर चंदवासा चौकी घेराव किया।
मौके पर पुलिस बल हर संभव स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया।
आला अधिकारीयो ने भी क्षेत्र के लोगो से शांती बनाए रखने की अपील की हे।
जानकारी अनुसार वेटनरी डॉक्टरों की पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि मृत मीले गोवंश के शव पर किसी भी धारदार हथियार का उपयोग नहीं हुआ है । लेकीन पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से हिंदू समाज संतुष्ट नही है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश पाटीदार, बजरंग दल विभाग सह संयोजक श्री खुमान सिंह ने बताया कि बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गावाहिनी आदि हिंदू संगठनों एवं सर्व हिंदू समाज द्वारा कल गुरुवार 20 मार्च को शामगढ़ तहसील बंद रखने का आव्हान किया गया है।
और प्रशासन दोषियों को ढुंढकर उचित कार्यवाही नहीं करता है तो मंदसौर जिले को भी बंद रखा जाएगा।
#गौ_माता_के_सम्मान_में_सर्व_हिंदू_समाज_मैदान_में
#बजरंग_दल

Address

Garot
458880

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakhan vyas ji BJP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lakhan vyas ji BJP:

Share