19/03/2025
#चंदवासा में #तनाव ---
#मंदसौर जिले के शामगढ थाना क्षेत्र के चंदवासा कस्बे में पिछ्ले तीन दिनो से तनाव की स्थिति निर्मित है। पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शान्ति कायम करने की हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है। बडी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रशासन ने कल अवैध मांस मटन की दूकानों को हटाने की कार्यवाही की थी।
वही आज बुधवार को सर्व हिंदू समाज ने बड़ी संख्या में आकर चंदवासा चौकी घेराव किया।
मौके पर पुलिस बल हर संभव स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया।
आला अधिकारीयो ने भी क्षेत्र के लोगो से शांती बनाए रखने की अपील की हे।
जानकारी अनुसार वेटनरी डॉक्टरों की पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि मृत मीले गोवंश के शव पर किसी भी धारदार हथियार का उपयोग नहीं हुआ है । लेकीन पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से हिंदू समाज संतुष्ट नही है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश पाटीदार, बजरंग दल विभाग सह संयोजक श्री खुमान सिंह ने बताया कि बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गावाहिनी आदि हिंदू संगठनों एवं सर्व हिंदू समाज द्वारा कल गुरुवार 20 मार्च को शामगढ़ तहसील बंद रखने का आव्हान किया गया है।
और प्रशासन दोषियों को ढुंढकर उचित कार्यवाही नहीं करता है तो मंदसौर जिले को भी बंद रखा जाएगा।
#गौ_माता_के_सम्मान_में_सर्व_हिंदू_समाज_मैदान_में
#बजरंग_दल