Mahima News

Mahima News सही खबर, सबसे पहले

07/08/2025

ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 29 में पिछले कई दिनों से बह रहा सीवर का पानी

आने जाने वाले लोगों को हो रही काफी परेशानी, बीच में गड्ढा होने के वजह से हो रही दुर्घटनाएं

सुबह स्कूल जाने के लिए बच्चों को होना पड़ रहा परेशान कई बार बच्चों के गिरने की सूचना आई है

महलगांव में करौली माता मंदिर के पास, लगातार रहवासी जूझ रहे सीवर समस्या से

, लगातार क्षेत्रीय पार्षद को अवगत कराने के बाद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था

वार्ड क्रमांक 29, के क्षेत्रवासी लगातार पिछले कई दिनों से सीवर के पानी की बदबू से हो रहे परेशान

नगर निगम के कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं, ना तो क्षेत्रीय पार्षद का ध्यान है

आमजन द्वारा मीडिया ग्रुप पर भेजा गया वीडियो

शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिंदे की छावनी इलाके में सिख समाज के व्यापारी सरदार सुरेंद्र सिंह के साथ मारपीट की घ...
07/08/2025

शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिंदे की छावनी इलाके में सिख समाज के व्यापारी सरदार सुरेंद्र सिंह के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में न सिर्फ सुरेंद्र सिंह के साथ मारपीट की गई, बल्कि उनकी पगड़ी उछालकर जमीन पर फेंकी गई, जिससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं।

पीड़ित जब इंदरगंज थाना पहुंचा, तो पुलिस ने पगड़ी उछालने की बात को नजरअंदाज कर सिर्फ मारपीट की साधारण धाराओं में मामला दर्ज किया। इससे आहत होकर सरदार सुरेंद्र सिंह ने ग्वालियर SP ऑफिस जाकर न्याय की गुहार लगाई।

शिंदे की छावनी में व्यापारी सुरेंद्र सिंह की दुकान के पास ही एक रेस्टोरेंट संचालित होता है, जिसे राकेश शिवहरे और उनके परिजन चलाते हैं। विवाद उस समय शुरू हुआ जब सुरेंद्र सिंह ने रेस्टोरेंट के लोगों को दुकान के बाहर गाड़ियाँ खड़ी करने से मना किया।

इस बात पर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि रेस्टोरेंट संचालक के बेटे और भाइयों ने सुरेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान उनकी पगड़ी गिराकर जमीन पर फेंकी गई, जिसे सुरेंद्र सिंह ने धार्मिक अपमान बताया है।

#ग्वालियर_समाचार #सिख_व्यापारी_से_मारपीट #पगड़ी_का_अपमान #धार्मिक_भावनाएं #ग्वालियर_घटना #सिख_समाज #ग्वालियर_न्याय

06/08/2025

ग्वालियर दिनदहाड़े लूट, शराब ठेकेदार के कर्मचारियों से तकरीबन 32 लाख की लूट, शराब दुकानों के कलेक्शन का पैसा इकट्ठा कर कर ले जा रहा था कर्मचारी, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मौका पाकर फरार हो गए बदमाश, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, दो बाइकों पर सवार होकर आए थे बदमाश, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी...

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में 123 लोगों की हुई सुनवाई ग्वालियर।  मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में 123 लोगों की समस्...
05/08/2025

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में 123 लोगों की हुई सुनवाई

ग्वालियर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में 123 लोगों की समस्यायें सुनी गईं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार व अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 123 आवेदनों में से 61 दर्ज किए गए। शेष 62 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में स्कूलों में प्रवेश, राजस्व, नगर निगम, जल भराव, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। शहर में जल भराव संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में मदद की आस में पहुँचे जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया गया।
संयुक्त कलेक्टर श्री विनोद सिंह, श्रीमती वंदना जैन व श्री सुरेश कुमार बरहादिया एवं एसडीएम मुरार श्री नरेश कुमार गुप्ता व लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव और डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल राघव ने भी जन सामान्य से आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण की कार्यवाही की।

शहर के मिष्ठान भण्डारों से मिठाईयों के नमूने लेकर जाँच के लिये भेजे रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखकर विशेष मुहिम जारी...
05/08/2025

शहर के मिष्ठान भण्डारों से मिठाईयों के नमूने लेकर जाँच के लिये भेजे

रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखकर विशेष मुहिम जारी

ग्वालियर। रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देशानुसार जिले में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के दलों द्वारा लगातार मिठाई की दुकानों से नमूने लेकर प्रयोगशाला में जाँच कराई जा रही है। इस कड़ी में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीमों द्वारा शहर में तीन मिष्ठान प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए।

मंगलवार को हनुमान चौराहा स्थित फर्म पंडित फैनी भण्डार से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता ने बेसन लड्डू और घेवर मिठाई के नमूने लिये। इसी प्रकार फर्म बृजवासी मिष्ठान भण्डार माधवगंज से खाद्य सुरक्षा अधिकारी निरूपमा शर्मा द्वारा बेसन लड्डू और मिल्ककेक के नमूने लिए गए। फर्म जय भोलेनाथ मिष्ठान भण्डार शिन्दे की छावनी से खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश सिंह निम ने रस मलाई और बूँदी के लड्डू के नमूने लिये हैं।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा लिये गये सभी नमूनों को जॉच के लिये राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर शगुन के रूप में दी जायेगी 250 रूपये अतिरिक्त राशि : मुख्यमंत्री डॉ. यादवमुख्यमंत्री का प्रदे...
04/08/2025

लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर शगुन के रूप में दी जायेगी 250 रूपये अतिरिक्त राशि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री का प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर विशेष उपहार

उज्जैन की "बेस्ट लाइफ स्टाइल" कम्पनी की बहनों ने बांधी मुख्यंमंत्री को राखी

आने वाले समय में 4 हजार बहनों को मिलेगा कम्पनी में रोजगार

भोपाल 03 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहने हैं यह मेरा मान है, सम्मान है, बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आगामी 07 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जायेगी, जो रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है। यह राशि प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपए से अतिरिक्त होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन की बेस्ट लाइफ स्टाइल कंपनी में वर्तमान में 1500 बहनों को रोजगार मिल रहा है। आने वाले समय में 4 हजार बहनों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए सरकार कंपनी को नवीन जगह दे रही है, जहां बहनों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी उज्जैन में कार्यशील बहनों द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रतिभा सिंटेक्स भी 7 हजार से अधिक बहनों को रोजगार दे रही है और यह बहने अपनी कार्य कुशलता से ऐसे उत्पाद बना रही हैं, जो सीधे अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है। कंपनी ने 11 लाख यूनिट कपड़े बनाकर अमेरिका को निर्यात किये है, आने वाले समय में यह कंपनी 20 लाख यूनिट बनाकर निर्यात करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा एकसी कर्मशील बहनों के चरणों में प्रणाम है, बहनें मेरे लिए सब कुछ है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन के कपड़ा मिलो से पहले में 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलता था, वर्तमान में 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है और आने वाले समय में यह संख्या लगातार बढ़ती जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा की उद्योग धंधे उज्जैन में आ रहे हैं। निवेशक हमारे प्रदेश के प्रति आकर्षित हो रहे हैं, निवेश कर रहे हैं हमें रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। यह देश-विदेश में हमारे लिए सम्मान की बात है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहने हमारे लिए ईश्वर की एक सौगात है। त्यौहारों का राजा रक्षाबंधन है, इस त्यौहार में बहने अपने भाइयों के लिए सब कुछ निछावर कर देती है। प्यार, सम्मान, दुलार और दूसरे परिवार में जाकर उनका सम्मान भी बढ़ाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सभी बहनों को इस बात का भी ध्यान रखना है कि यह कंपनी लगातार कार्य करती रहे और इस कंपनी में अपने समर्पण के साथ काम करें। इस कंपनी से हमें रोजगार मिलता है जीवन यापन का साधन मिल रहा है तो हमें भी समर्पण के साथ काम करना चाहिए। मध्यप्रदेश सरकार इस कंपनी की बहनों को 5 हजार रूपये प्रदान कर रही है ऐसी भी और कई योजनाएं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। आने वाले समय में मध्यप्रदेश सरकार और बेहतर काम करने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कंपनी की बहनों ने राखी बांधी और तिलक लगाया। मुख्यमंत्री ने बहनों को उपहार प्रदान किए।
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित हजारों की संख्या में लाड़ली बहने उपस्थित रही।

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान को प्रभावी ढंग से मूर्तरूप दें अंतरविभागीय स...
04/08/2025

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान को प्रभावी ढंग से मूर्तरूप दें

अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश

सुरक्षित भवनों में कक्षाएँ लगाने एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की भी हुई समीक्षा

ग्वालियर 04 अगस्त 2025/ ग्वालियर जिले में भी “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान तीन चरणों में आयोजित होगा। यह अभियान सामूहिक उत्सव और नागरिक एकता की भावना पर आधारित है, जिसमें स्वतंत्रता के सार को स्वच्छता और सुजलता के संकल्प के साथ जोड़ा गया है। सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत विभागवार कार्यक्रम बनाकर इस अभियान को सुव्यवस्थित व प्रभावी ढंग से मूर्तरूप दें। यह बात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कही।
सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान, एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण, असुरक्षित स्कूलों को अन्य भवनों में संचालित करने, पीएम शहरी आवास योजना 2.0, समाधान ऑनलाइन में चर्चित विषय, सीएम हैल्पलाइन, दस्तक अभियान सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं खाद का वितरण एवं आगामी दिनों के लिये आवश्यकता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, जिले के एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने कहा कि “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान में ज़िलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जानी है। स्थानीय संस्थाओं, ग्राम जल सेवा समितियों, स्वयं सहायता समूहों, पंचायती राज संस्थाओं, साथ ही स्कूली बच्चों, स्वयं-सेवकों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को इस अभियान का नेतृत्व करने और इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए।

"हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग" अभियान के तहत यह गतिविधियाँ होंगीं

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग" अभियान के तहत प्रथम चरण में 8 अगस्त तक देशभक्ति के वातावरण का जागरण तथा तिरंगे पर केन्द्रित सार्वजनिक कार्यक्रम, चर्चाएँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही तिरंगा से प्रेरित कला, तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन, तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी निर्माण, तिरंगा बुनाई, तिरंगा पर प्रश्नोत्तरी, तिरंगे के लिए स्वयं सेवा, तिरंगा सजावट और प्रकाश व्यवस्था तथा सैन्य बलों के जवानों और पुलिसकर्मियों को पत्र लेखन आदि गतिविधियां संचालित होगी।
अभियान के द्वितीय चरण में 9 से 12 अगस्त तक लोगों को साथ लाने, व्यापक प्रचार-प्रसार, ध्वजों की उपलब्धता तथा सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगे की दृश्यता के लिये कार्य किये जायेंगे। स्थानीय उत्पादों पर केंद्रित तिरंगा मेला, तिरंगा केसर्ट, तिरंगा बाइक/तिरंगा साइकिल रैली, उच्च जनभागीदारी के साथ तिरंगा यात्रा, तिरंगा ध्वज की बिक्री और समुचित व्यवस्था, मानव श्रृंखला निर्माण, तिरंगा गान जैसे कार्यक्रम होंगे।
अभियान के तृतीय चरण में 13 से 15 अगस्त तक घर, कार्यालयों तथा वाहनों पर तिरंगा लगाने, सेल्फ़ी अपलोड, सर्वत्र तिरंगे की दृश्यता तथा संस्कृति मंत्रालय के साथ सूचनाओं का सतत आदान-प्रदान किया जायेगा। हर जगह तिरंगा दृश्यता, तिरंगा के साथ रिकॉर्ड इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यक्रम किये जायेंगे।

पंचायतों में होगी विविध गतिविधियाँ

अभियान में स्वच्छ भारत मिशन (एसवीएम-जी) और जल-जीवन मिशन (जेजेएम) के अंतर्गत गांवों, ग्राम पंचायतों में विविध गतिविधियाँ होंगी, जिनमें स्वच्छ सुजल गांव प्रतिज्ञाएं, सामुदायिक सफाई अभियान, परिसंपत्तियों की सफाई, जागरूकता गतिविधियां, जल-संरक्षण और 15 अगस्त 2025 को अमृत सरोवर, सार्वजनिक स्थानों आदि सहित प्रमुख वाश अवसंरचना स्थलों पर ध्वजारोहण समारोह शामिल है। यह प्रतीकात्मक कार्य सुरक्षित जल और स्वच्छता तक पहुंच द्वारा लाई गई स्वतंत्रता, गरिमा और कल्याण को दर्शाता है।

असुरक्षित भवनों वाले स्कूलों को अन्य सरकारी भवनों में शिफ्ट कराएँ

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने बैठक में निर्देश दिए कि सर्वे के माध्यम से चिन्हित असुरक्षित स्कूल भवनों में कक्षाएँ न लगाई जाएं। उन्होंने असुरक्षित स्कूल भवनों का संयुक्त निरीक्षण कर अन्य सरकारी भवनों में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नजदीक में सरकारी भवन उपलब्ध न होने पर निजी भवनों में स्कूल संचालित कराए जाएं। खुले में अथवा पेड़ के नीचे स्कूल कदापि संचालित नहीं हों।

खाद की आवश्यकता का आंकलन कर भेजें डिमांड

अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम ने कृषि, विपणन संघ, सहकारिता एवं सहकारी बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी दिनों के लिये संयुक्त रूप से खाद की आवश्यकता का आंकलन कर लें। साथ ही खाद की डिमांड भी भेज दें, जिससे समय पर खाद्य उपलब्ध हो सके। उन्होंने खासतौर पर घाटीगाँव, डबरा व भितरवार विकासखंड के लिये यूरिया व डीएपी की आवश्यकता का आंकलन करने पर बल दिया।

सभी एसडीएम विकासखंड स्तर पर बैठक लेकर करें स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे विकासखंड स्तर पर बैठक लेकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करें। खासतौर पर गर्भवती माताओं के पंजीयन सहित मातृ स्वास्थ्य सेवायें, मातृ बाल शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाने के लिये टीकाकरण, सार्थक पोर्टल पर सीएचओ की उपस्थिति एवं दस्तक अभियान की समीक्षा करने के उन्होंने निर्देश दिए।

रोशनी घर में हर मंगलवार को जन-सुनवाईबिजली संबंधी समस्याओं का किया जायेगा निराकरण ग्वालियर 04 अगस्त 2025/ ग्वालियर शहर के...
04/08/2025

रोशनी घर में हर मंगलवार को जन-सुनवाई

बिजली संबंधी समस्याओं का किया जायेगा निराकरण

ग्वालियर 04 अगस्त 2025/ ग्वालियर शहर के नागरिकों की बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये हर मंगलवार को रोशनी घर में भी जन-सुनवाई की जा रही है। इसी क्रम में 5 अगस्त को भी रोशनी घर में जन-सुनवाई होगी। इस दिन यह जन-सुनवाई प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जयेन्द्रगंज स्थित रोशनी घर परिसर में ग्वालियर शहर वृत्त के महाप्रबंधक की मौजूदगी में आयोजित होगी। विद्युत उपभोक्ताओं से इस जन-सुनवाई का लाभ उठाकर अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की गई है।

अभिभावकों से अपील स्कूली बसों की फिटनेस व दस्तावेज जरूर देखें, तभी बच्चों को भेजें स्कूल  स्कूली बसों की जाँच के लिये वि...
04/08/2025

अभिभावकों से अपील स्कूली बसों की फिटनेस व दस्तावेज जरूर देखें, तभी बच्चों को भेजें स्कूल

स्कूली बसों की जाँच के लिये विशेष अभियान जारी, 7 बसों पर लगाया 28 हजार रुपए का जुर्माना

ग्वालियर 04 अगस्त 2025/ ग्वालियर शहर सहित सम्पूर्ण जिले में संचालित स्कूलों से जुड़ीं बसों एवं अन्य स्कूली वाहनों की जाँच के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूली वाहनों की जाँच की जा रही है। इस क्रम में सोमवार को संयुक्त टीम द्वारा की गई जाँच के दौरान केन्द्रीय विद्यालय क्र.-4 से जुड़ीं 7 स्कूली वाहनों में खामियां पाए जाने पर 28 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे उन्हीं बसों में अपने बच्चों को विद्यालय भेजें, जिनकी फिटनेस सही हो व सभी आवश्यक दस्तावेज हों।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विक्रमजीत सिंह कंग ने जानकारी दी है कि स्कूली बसों के निरीक्षण के दौरान कुछ बसों में आवश्यक दस्तावेज जैसे इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट व परमिट नहीं पाए गए हैं। ऐसी बसों में बच्चों का आवागमन सुरक्षित नहीं है। इसलिये अभिभावकों से विशेष अनुरोध किया गया है कि स्कूली बसों की फिटनेस व दस्तावेजों की जाँच पड़ताल के बाद ही बच्चों को बसों से भेजें।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विक्रमजीत सिंह ने बताया कि जिन बसों के पास इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट व परमिट नहीं पाए गए हैं, उन बसों के संचालकों को 7 अगस्त तक इन सभी कमियों को दूर करने के लिये आगाह किया गया है। इस तिथि के बाद इन वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी।
इन बसों के जब्त हो जाने के बाद संबंधित स्कूलों के बच्चों का आवागमन प्रभावित हो सकता है। इसलिये अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे स्कूल तक बच्चों के आवागमन के लिये पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। साथ ही ऐसे वाहनों को चुनें जो बच्चों के लिये सुरक्षित हों और उन पर सभी वैध दस्तावेज हों। अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों के लिये स्कूली वाहन तय करने से पहले दस्तावेजों व सुरक्षा की बारीकी से जाँच-पड़ताल कर लें। खासतौर पर इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट व परमिट अवश्य देखें।

भगवान गणेश, मां दुर्गा और महालक्ष्मी की प्रतिमाएं मिट्टी से ही निर्मित हों - मुख्यमंत्री डॉ. यादवभगवान गणेश सबके मनोरथ प...
04/08/2025

भगवान गणेश, मां दुर्गा और महालक्ष्मी की प्रतिमाएं मिट्टी से ही निर्मित हों - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान गणेश सबके मनोरथ पूरे करें, कृपावंत का शुभाशीष सब पर बरसे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया ‘माटी गणेश- सिद्ध गणेश’ अभियान का शुभारंभ

भोपाल 04 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित ‘माटी गणेश–सिद्ध गणेश’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान गणेश के पूजन से व्यक्ति को ज्ञान, बुद्धि और रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। भगवान गणेश सबके मनोरथ पूर्ण करें। कृपावंत भगवान का शुभाशीष हम सब पर बरसे और हमारे प्रदेश में सुख-समृद्धि का सतत् संचार हों। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन अभियान परिषद के पदाधिकारियों से कहा कि भगवान गणेश, नवरात्रि में मां दुर्गा और दीपावली पर्व पर महालक्ष्मी की प्रतिमाएं भी मिट्टी से ही निर्मित हो। इसके लिये जागरूकता अभियान भी चलाएं। उन्होंने कहा कि मिट्टी की प्रतिमाएं मिट्टी में ही समाहित हो जाती हैं, इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और गणेश चतुर्थी पर्व पर जन-जन को पवित्र माटी और गौमाता के गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करना है, ताकि जल स्रोतों की स्वच्छता बनी रहे और प्राकृतिक संतुलन भी अक्षुण्ण रहे।

पर्यावरण संरक्षण की नवाचारी पहल है "माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान"

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अभियान में निहित संकल्पना पर केन्द्रित एक सचित्र पोस्टर का विमोचन भी किया। परिषद् द्वारा पर्यावरण संरक्षण की नवाचारी पहल करते हुए 'माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में पर्यावरण हितैषी संस्थान नर्मदा समग्र द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदेश के सभी 313 विकासखण्ड में परिषद् के नेटवर्क से जुड़ी नवांकुर सखियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षित सखियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अपने ग्रामों में स्थानीय महिलाओं को प्रेरित-प्रशिक्षित कर मिट्टी की 10 लाख गणेश प्रतिमाओं की घर-घर स्थापना करायी जायेगी। अभियान का लक्ष्य 10 लाख गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर 25 लाख लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अभियान के संकल्पना गीत एवं पोस्टर का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर भी उपस्थित थे। सभी ने संकल्प लिया कि इस वर्ष घरों में केवल मिट्टी और गौमाता के गोबर से बनी गणेश प्रतिमाएं ही स्थापित की जाएंगी और इन प्रतिमाओं का विसर्जन भी नितांत प्राकृतिक तरीके से ही किया जाएगा।

म.प्र. जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड़ ने बताया कि परिषद् ने नर्मदा समग्र संस्था के साथ "माटी गणेश-सिद्ध गणेश" अभियान की नई पहल की है। परिषद् के प्रशिक्षित नेटवर्क द्वारा अपने ग्राम की महिलाओं को मिट्टी के गणेश भगवान की प्रतिमा बनाने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे 'माटी गणेश-सिद्ध गणेश' घर-घर विराजित और विसर्जित होंगे। इससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।

Raja Babu Singh IPS
01/08/2025

Raja Babu Singh IPS

ग्वालियर में पुलिस की जांच मिले 94 संदेही बांग्लादेशी, एमपी 386 जो बंगाल, बिहार, असम के एड्रेस निवास कर रहे थेग्वालियर। ...
30/07/2025

ग्वालियर में पुलिस की जांच मिले 94 संदेही बांग्लादेशी, एमपी 386 जो बंगाल, बिहार, असम के एड्रेस निवास कर रहे थे

ग्वालियर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी है। इसी दौरान केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने राज्य सरकारों को बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने और उन पर कार्यवाही के निर्देश दिये है। इस निर्देश के बाद एमपी पुलिस और इंटेलीजेंस ने अभियान चलाया है। जांच में राज्य के 6 शहरों ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इन्दौर, कटनी और शाजापुर में 386 संदेहास्पद लोग पाये गये है। जो बंगला, बिहार और असम से आकर यहां रहने लगे हैं।
दस्तावेजों की जांच कर रही है पुलिस
इन लोगों ने स्वयं को भारतीय नागरिक बताने के लिये दस्तावेज दिखाये हैं। लेकिन पुलिस को शक है कि इनमें से कुछ दस्तावेज फर्जी हो सकते हैं। अब पुलिस की 6 टीमों बंगाल, बिहार और असम के 27 अलग-अलग शहरोंमें भेजी गयी है। जहां इन लोगों ने अपने पते बताये हैं। टीमें वहां जाकर दस्तावेजों की सच्चाई की जांच कर रही है। अगर किसी ने दस्तावेज फर्जी पाये गये तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आवश्यकता पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार कर देश के बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
कहां कितने संदेही मिले
ग्वालियर – 94 संदेही: वनकुरा – 01, मिदनापुर पूर्व – 01, मिदनापुर पश्चिम – 30, हुगली – 62
इंदौर – 99 संदेही:कोलकाता – 04, हावड़ा – 12, परगना उत्तर – 50, परगना दक्षिण – 33
भोपाल – 83 संदेही:वर्धमान पूर्व – 12, वर्धमान पश्चिम – 5, मुर्शिदाबाद – 34, नदिया – 32
जबलपुर – 56 संदेही:मालदा – 35, दिनाजपुर उत्तर – 08, दिनाजपुर दक्षिण – 01, कूचबिहार – 01, बरपेटा – 11
कटनी – 19 संदेही:जहानाबाद – 01, वैशाली – 01, नालंदा – 01, मुजफ्फरपुर – 11, सीवान – 01, समस्तीपुर – 01, चंपारण – 03
शाजापुर – 35 संदेही:किशनगंज – 03, पूर्णिया – 31, मुंगेर – 01
इस मामले में सीएसपी रोबिन जैन ने ग्वालियर की स्थिति को लेकर बताया कि कुछ दिन पूर्व से यह जांच चल रही है कि ग्वालियर में बंगाल, बिहार व असम के लोग रह रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर उनके दस्तावेज जांचे गए हैं। अब इन लोगों ने जो दस्तावेज दिए हैं, उनकी जांच के लिए टीमें संबंधित शहरों में भेजी गई हैं। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती, तब तक आगे कुछ कहना संभव नहीं है।
सबसे ज़्यादा लोग मुस्लिम समुदाय से
जिन संदेही लोगों की पहचान हुई है, उनमें ज्यादातर मुस्लिम समुदाय से हैं। ये लोग कुछ साल पहले मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में आकर बस गए थे। अब इनकी पूरी सूची बन चुकी है, और जांच चल रही है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahima News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahima News:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share