The Train Vibes

The Train Vibes nakul verma NV
ll Like ll subscribe ll share ll comments
(1)

मैं कैसी लग रही हूं कमेंट करें ❤️
09/05/2025

मैं कैसी लग रही हूं कमेंट करें ❤️

खुशखबरी 😍गोरखपुर से दिल्ली के लिए ब्रांड न्यू Super Deluxe ऐसी स्लीपर बस सर्विस शुरू हुयी है. ये बस RS Yadav Travels द्व...
08/05/2025

खुशखबरी 😍
गोरखपुर से दिल्ली के लिए ब्रांड न्यू Super Deluxe ऐसी स्लीपर बस सर्विस शुरू हुयी है. ये बस RS Yadav Travels द्वारा चलायी जा रही है.
इस बस में आपको सोने के लिए स्लीपर और बैठने के लिए सीट मिल जाती है.
इस बस में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे साफ सुधारा चादर, तकिये, फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट, पानी की बोतल, स्नैक्स, आदि सेवायें मिलती है.
ये गोरखपुर के नौशद HP पेट्रोल पंप के पास से 1 बस शाम के 5:15 PM और दूसरी 8:30PM पर चलती है और खलिलाबाद, बस्ती, छवनी, रुदौली,अयोध्या, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, आगरा, मथुरा, वृंदावन होते हुये दिल्ली सुबह 7:40 AM और दूसरी बस 9:55AM पर पहुंचा देती है.
इसका किराया 1000 रुपये से शुरु होता है और ये किराया फिक्स नहीं है कम जादा होता रहता है
इस बस की बुकिंग के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें.
☎️ 7289949598, 011 23349188
और ऑनलाइन RED Bus या Paytm App से भी कर सकते हैं
Don't Copy This Post ⚠️

खुशखबरी 😍अब दिल्ली मुंबई सीधी बस सेवा शुरू हुयी है सफर एक्स्प्रेस की ऐसी स्लीपर बस जिससे आप दिल्ली से मुंबई वाया मथुरा, ...
08/05/2025

खुशखबरी 😍
अब दिल्ली मुंबई सीधी बस सेवा शुरू हुयी है सफर एक्स्प्रेस की ऐसी स्लीपर बस जिससे आप दिल्ली से मुंबई वाया मथुरा, आगरा, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, मालेगाँव, नासिक, होते हुए मुंबई जा सकते हैं
इसकी बुकिंग ऑनलाइन RED Bus और Paytm से कर सकते हैं,
मुंबई में ये बस आपको कल्याण भिवंडी बाइपास, मुंबई टोल नाका, थाने, सायन, अंधेरी ईस्ट गोंदिवली बस स्टॉप, और आखिरी स्टॉप बोरीवली है
दिल्ली से मुंबई जाने और आने में लगभग 26-28 घंटे लगते हैं
किराया - 2600-3000 ये किराया कम जादा होता रहता है
इस बस में टॉयलेट बना हुआ है
बुकिंग नंबर 8743844445, 8750930444, 8750931444
दिए गए नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
धन्यवाद 🙏🏻
Website - https://www.safarexpressbus.com
पता - Shop no 11/12 Near Mandir Vali Parking Kashmiri gate Delhi 110006

खुशखबरी 😍इंदौर से गोरखपुर के लिए ब्रांड न्यू लग्ज़री ऐसी स्लीपर बस सेवा शुरू हुयी है. यह बस कमला ट्रैवल ने अपने इंदौर गो...
08/05/2025

खुशखबरी 😍
इंदौर से गोरखपुर के लिए ब्रांड न्यू लग्ज़री ऐसी स्लीपर बस सेवा शुरू हुयी है.
यह बस कमला ट्रैवल ने अपने इंदौर गोरखपुर रूट नई बस लगायी है.
ये बस इंदौर के तीन इमली चौराहे से दोपहर के 2:30PM पर चलती है, इसमें महिलाओं और पुरुष की सुविधा के लिए टॉयलेट भी बनाया गया है.
बस का रूट - उज्जैन, शाजापुर, सारंगपुर, पचौर, ब्यावरा, गुना, झंसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, औरई, भौगिनपुर, उन्नाव, अयोध्या, बस्ती, खलिलाबाद होते हुये गोरखपुर अगले दिन सुबह 11:30AM पर पहुंचाती है.
बस में जाने और आने में लगभग 20-21 घंटे लगते हैं, मैं खुद इस बस में सफर कर चुका हूँ.
बस का किराया इंदौर से गोरखपुर तक 1700 से शुरू होता है
बुकिंग के लिए दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं
☎️ 9644008138, 9644008131
और आप इसकी बुकिंग RED Bus या Paytm से भी कर सकते हैं

अगर आपको मेरे साथ घूमने जाने का मौका मिले तो कहा लेकर चलोगे
08/05/2025

अगर आपको मेरे साथ घूमने जाने का मौका मिले तो कहा लेकर चलोगे

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इन 5 प्लेटफॉर्म का बदला नाम अब आपको main बोर्ड को छोडकर सभी जगह ghadi लिखा हुआ दिखाई देगा     ...
20/04/2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इन 5 प्लेटफॉर्म का बदला नाम अब आपको main बोर्ड को छोडकर सभी जगह ghadi लिखा हुआ दिखाई देगा

बड़ी खबर जापान ने दिया दोस्ती का बड़ा उदहारण दुनिया में baj रहा भारत का डंका माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के नेत...
19/04/2025

बड़ी खबर
जापान ने दिया दोस्ती का बड़ा उदहारण दुनिया में baj रहा भारत का डंका माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत लगातर आगे बढ़ रहा है

जापान भारत को 2 बुलेट ट्रेन मुफ्त में देगा

2026 की शुरुआत में डिलीवरी होने की संभावना है

मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर चलेंगी दोनों ट्रेन

15/04/2025
                ゚viralシ
04/04/2025

゚viralシ

28/03/2025

22/03/2025

22 मार्च 2020 याद है जब कई सारे लोग पैदल अपने गाव गए थे आप 22 मार्च को कहा थे

Address

Agra
Agra
282010

Telephone

+919105459253

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Train Vibes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Train Vibes:

Share