07/04/2025
"छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नई पहचान देने और ग्रामीण अंचलों में खुशियों की सौगात पहुंचाने के उद्देश्य से MR Layouts के संस्थापक व समाजसेवी श्री मनोज राजपूत जी द्वारा ग्राम खजरी दारगांव में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोकसंगीत जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके सुप्रसिद्ध लोकगायक I
श्री दिलीप षड़ंगी जी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समां बाँध दिया। उनकी मधुर छत्तीसगढ़ी धुनों पर जहाँ बुज़ुर्गों की आँखों में चमक थी, वहीं युवाओं और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और जोश देखने लायक था।"
!
"इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब मंच सच्चे उद्देश्य से सजे हों और दिलों को जोड़ने की भावना हो, तो शहर और गाँव के बीच की दूरी भी मिट जाती है।
!
मनोज राजपूत जी के इस प्रयास की गाँववासियों और मेहमानों ने दिल खोलकर सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहें, यह आशा व्यक्त की। कार्यक्रम में आसपास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सांस्कृतिक रंगों से सजी यह शाम सबके दिलों में एक खास याद बन गई।"
!
!