Fast news

Fast news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Fast news, Thanesar.

बुजुर्गों को जवान दिखाकर कराते थे बीमा, फिर हड़प लेते थे क्लेम, आठ जालसाज गिरफ्तार बरेली में एसटीएफ टीम को शुक्रवार को ब...
14/06/2025

बुजुर्गों को जवान दिखाकर कराते थे बीमा, फिर हड़प लेते थे क्लेम, आठ जालसाज गिरफ्तार
बरेली में एसटीएफ टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। एसटीएफ ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत फर्जी बीमा कर लाखों रुपये का क्लेम हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। काफी दिनों से गलत तरीके से बीमा करवाकर क्लेम हड़पने वाले गिरोह के बारे में सूचनाएं मिल रहीं थीं।
शुक्रवार को बरेली एसटीएफ के एएसपी अब्दुल कादिर को सूचना मिली कि जीवन ज्योति योजना के तहत फर्जी बीमा करने वाले गिरोह के सदस्य भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर आठ लोगों को पकड़ लिया। टीम इन्हें भोजीपुरा थाने ले आई। आरोपियों में भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी राहुल गिहार, पीपलसाना चौधरी निवासी जगदीश, बंटी, नरेंद्र उर्फ नंदू, मॉडर्न विलेज निवासी सुरेंद्र गंगवार, दियोरिया निवासी बासिद, सुभाषनगर के मोहल्ला अशोकनगर निवासी संदीप और इज्जतनगर ऐरो सिटी निवासी प्रभाकर त्रिपाठी शामिल थे।
शातिर लोग बुजुर्गों का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनकी उम्र कम दिखाकर बीमा करते थे। उनकी मौत होने के बाद लाखों रुपये का क्लेम लेकर रकम हड़प लेते थे। कई फाइल ऐसी मिलीं जिसमें मृत्यु से कुछ दिन पूर्व ही बीमा कराया गया था। शक होने पर भुगतान रोककर इन फाइलों की जांच शुरू की गई। 80 से 85 वर्ष के वृद्धों की उम्र करीब 48 साल दिखाकर बीमा किए गए थे।

चारों तरफ धुआं था, मैं चीख भी नहीं पाया' मौत की फ्लाइट में अकेले जिंदा बचे विश्वास की कहानी I अहमदाबाद विमान हादसे में 4...
12/06/2025

चारों तरफ धुआं था, मैं चीख भी नहीं पाया' मौत की फ्लाइट में अकेले जिंदा बचे विश्वास की कहानी I
अहमदाबाद विमान हादसे में 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से जीवित बचे, जबकि 242 यात्रियों में से वे इकलौते हैं जो अस्पताल में हैं I उन्होंने कहा कि जब आंख खुली, तो चारों ओर लाशें ही लाशें थीं… मैं डर गया I
जब आंख खुली, तो चारों ओर लाशें ही लाशें थीं… मैं डर गया. खड़ा हुआ और बस दौड़ने लगा…” ये शब्द हैं 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश के हैं I रमेश अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गए हैं I लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार 242 लोगों में वे इकलौते हैं जो इस समय अस्पताल में जीवित पाए गए हैं I
विश्वाश ने बताया, “टेकऑफ के करीब 30 सेकंड बाद जोरदार आवाज आई और फिर विमान ज़मीन से टकरा गया. सब कुछ इतना तेज़ हुआ कि समझने का मौका ही नहीं मिला I” उनके सीने, आंखों और पैरों में गंभीर चोटें हैं. लेकिन वे होश में हैं और बात कर पा रहे हैं I अहमदाबाद के सिविल अस्पताल, असारवा के जनरल वार्ड में जब पत्रकारों ने उनसे बात की तो वे कांपते शब्दों में हादसे का मंजर बयां कर रहे थे I
हादसे की कहानी
यह फ्लाइट लंदन जा रही थी और गुरुवार दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद अहमदाबाद में क्रैश हो गई. विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री थे. हादसे के बाद जब विश्वाश कुमार रमेश को होश आया तो आसपास विमान के टुकड़े और बिखरे शव पड़े थे. किसी ने उन्हें उठाकर एंबुलेंस में डाला और अस्पताल पहुंचाया. उनके पास अब भी अपना बोर्डिंग पास मौजूद है. वे एकमात्र गवाह हैं उस भयावह हादसे के I

जिन लोगों को लगता है कि जीवन में अच्छी तरह से पढ़ाई करना और मेहनत करके नौकरी प्राप्त करने के बाद जीवन स्थिर हो जाता है, ...
11/06/2025

जिन लोगों को लगता है कि जीवन में अच्छी तरह से पढ़ाई करना और मेहनत करके नौकरी प्राप्त करने के बाद जीवन स्थिर हो जाता है, उनके लिए यह जानकारी है कि आजकल जीवन की सबसे बड़ी चुनौती पढ़ाई और नौकरी नहीं बल्कि एक अच्छी जीवनसाथी पाना और शांति से जीवन जीना है। मानव शर्मा, सौरभ, अतुल सुभाष और राजा रघुवंशी जैसे लोगों के अनुभवों से यह सीखने को मिलता है कि जीवन में सफलता के लिए एक अच्छा जीवनसाथी होना बहुत महत्वपूर्ण है। 🙏🙏🙏

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को हराकर जीत दर्ज करने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हार्दिक बधा...
05/06/2025

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को हराकर जीत दर्ज करने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

यह ऐतिहासिक जीत विराट कोहली और पूरी टीम की उत्कृष्ट रणनीति, समर्पण और अद्भुत खेल कौशल का प्रमाण है।

18 साल बाद पहली बार मिली इस जीत ने न केवल टीम के गौरव को बढ़ाया है बल्कि करोड़ों प्रशंसकों का दिल भी जीत लिया है। पूरी RCB टीम को उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं।


सोनीपत में एसआई को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया, एंटी करप्शन ब्यूरो ने दर्ज किया मामला I करनाल एसीबी ...
04/06/2025

सोनीपत में एसआई को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया, एंटी करप्शन ब्यूरो ने दर्ज किया मामला I
करनाल एसीबी को पंजाब के खन्नौरी मंडी निवासी सुरेंद्र ने शिकायत दी थी कि उनके खिलाफ वर्ष 2024 में कुंडली थाना की बारोटा चौकी में अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब वह जमानत पर हैं।
मामले की जांच में बारोटा चौकी के एसआई नरेश कुमार हैं। अब उनके खिलाफ दर्ज मामले में गवाही चल रही है। नरेश ने उनके पक्ष में गवाही देने का आश्वासन देकर उन पर 20 हजार रुपये देने का दबाव बनाया। इस पर उन्होंने इसके बारे में एसीबी करनाल को अवगत कराया।
एसीबी करनाल के इंस्पेक्टर तेजपाल की टीम ने मंगलवार को उनसे रुपये लेने के लिए एसआई को गोहाना रोड पर बुलवाया। जब सुरेंद्र ने रिश्वत की राशि दी तो एसीबी की टीम ने एसआई को पकड़ लिया। एसीबी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी। मामले में सभी साक्ष्य जुटाए जाएंगे।

हरियाणा में गैंगवार: रोहतक के रिटौली गांव में गोलियों की आवाज सुनाई दी, गैंगस्टर अंकित उर्फ बाबा के चाचा की हत्या हुई।  ...
01/06/2025

हरियाणा में गैंगवार: रोहतक के रिटौली गांव में गोलियों की आवाज सुनाई दी, गैंगस्टर अंकित उर्फ बाबा के चाचा की हत्या हुई।
हरियाणा के रोहतक के गांव रिटौली में रविवार सुबह एक बार फिर गोलियों की आवाज सुनाई दी। जेल में बंद गैंगस्टर अंकित उर्फ बाबा के परिवार में लगते चाचा अनिल की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह घर से सुबह बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था। यह घटना सुबह सात बजे रोहतक-बेरी रोड पर हुई। भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच गया है।
मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी I
मृतक की पहचान अनिल पुत्र रामकिशन गांव रिटोली के रूप मे हुई I मामला गैंगवार से जोडकर देखा जा रहा है जिसमे भाऊ गैंग व सन्नी गैंग का नाम सामने आया है I मृतक सन्नी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है I
शिवाजी कालोनी थाना पुलिस व एफएसएल एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर

फतेहाबाद में डबल मर्डर: युवती के शरीर पर चाकू के 11 निशान मिले, छह माह से साथ रह रहे थे I टोहाना के तिलकनगर इलाके में दे...
31/05/2025

फतेहाबाद में डबल मर्डर: युवती के शरीर पर चाकू के 11 निशान मिले, छह माह से साथ रह रहे थे I
टोहाना के तिलकनगर इलाके में देर रात्रि युवक व युवती की चाकू से गोदकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया है। दोहरे हत्याकांड के चलते इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतक 26 वर्षीय रितिक की बहन के बयान पर मृतिका 31 वर्षीय पूजा के पति दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार रात्रि करीबन सवा 8 बजे ऋतिक और पूजा घर के बाहर पिर के समाने टहलने के लिए जा रहे थे तभी दीपक ने दोनों पर हमला कर दिया। दीपक ने ऋतिक को एक चाकू मारकर उसे पेट में घूमा दिया जिसके बाद ऋतिक वहां से लहूलुहान होकर घर की तरफ जाने लगा और घर के बाहर गेट पर गिर गया। यह वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके चलते पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि मृतक रितिक की बहन चेरी के बयान पर आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए दीपक को हिरासत में लिया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा के रिवाडी मे नाइट शिफट लगाने पर कर्मचारी ने 5 गुंडों के साथ मिलकर जापानी कम्पनी के प्रोडक्शन हेड पर रॉड से हमला ...
30/05/2025

हरियाणा के रिवाडी मे नाइट शिफट लगाने पर कर्मचारी ने 5 गुंडों के साथ मिलकर जापानी कम्पनी के प्रोडक्शन हेड पर रॉड से हमला कर दिया I इसमे प्रोडक्शन हेड गंभीर रूप से घायल हो गया I 7 दिन कोमा रहने के बाद उनको होश आया I इस हमले का वीडीयो भी सामने आया है ज़िसमे नकाब पहने 6 बदमाश प्रोडक्शन हेड को ज़मीन पर गिराकर रॉड से हमला करते नजर आ रहे है I
पुलिस ने मामला दर्ज कर अरोपियों की पहचान शुरू कर दी I सामने आया है कि कर्मचारी ने हमले से पहले मैसज भेजकर देख लेने की धमकी भी दी थी I

मेडिकल स्टोर संचालक का कत्ल...एक्सप्रेस-वे के पाइप में शव डाल दोनों तरफ से भरी मिट्टी; 15 KM दूर मिली बाइकउत्तर प्रदेश क...
28/05/2025

मेडिकल स्टोर संचालक का कत्ल...एक्सप्रेस-वे के पाइप में शव डाल दोनों तरफ से भरी मिट्टी; 15 KM दूर मिली बाइक
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पांच दिन से लापता बेहटा मजावर के हरईपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक अंकित (27) का शव गांव से एक किलोमीटर दूर मिला। हत्यारों ने शव को निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे में जलनिकासी के लिए डाले गए पाइप में छिपाया था।
किसी को पता न चले इसलिए दोनों मुहानों पर मिट्टी डाल दी थी। दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने मंगलवार रात पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव बरामद हुआ। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ जांच कर रही है। चर्चा है कि रुपयों के लेनदेन या प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है।
मंगलवार रात करीब आठ बजे करीब 15 इंच व्यास के पाइप के पास दुर्गंध आने पर ग्रामीणों व परिजनों को शक हुआ। सूचना पर एसओ मुन्ना कुमार और सीओ अरविंद चौरसिया पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से सीमेंट के बड़े पाइप के मुहानों पर डाली गई मिट्टी को हटवाया तो पहले हाथ की अंगुली नजर आई |
जैसे ही अंगुली को पकड़ कर खींचा गया तो वह उखड़ कर ग्रामीण के हाथ में आ गई। इसके बाद दो सिपाहियों ने पाइप के अंदर घुसकर शव को निकाला। अंकित का शव देख पिता रामजीवन, मां राममूर्ति, बहन शालिनी व अन्य परिजन बेहाल हो गए।
सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि शव कई दिन पुराना होने से हत्या कैसे की गई है जाहिरा तौर पर इसका पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या कैसे की गई इसकी पुष्टि होने का अनुमान है। बताया कि आशंका है कि हत्या में मृतक के किसी नजदीकी का ही हाथ है।

23/05/2025

विधायक अशोक अरोड़ा और पार्षद प्रतिनिधि के बीच हाथापाई, कुरुक्षेत्र नगर परिषद की हाउस की बैठक में हंगामे का माहौल बना।

रिश्ता कराने के बहाने मां-बेटे को बेहोश कर लूट ले गए जेवरात। हरियाणा के कुरुक्षेत्र शहर के शांति नगर इलाके में एक शातिर ...
23/05/2025

रिश्ता कराने के बहाने मां-बेटे को बेहोश कर लूट ले गए जेवरात। हरियाणा के कुरुक्षेत्र शहर के शांति नगर इलाके में एक शातिर ठग ने मां-बेटे को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और लाखों रुपये के जेवर लूटकर भाग गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हारियाणा के कैथल जिले मे डबल मर्डर मे बडा खुलासा हुआ Iबीते दिन  बरटा गांव में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया था । इस...
20/05/2025

हारियाणा के कैथल जिले मे डबल मर्डर मे बडा खुलासा हुआ I
बीते दिन बरटा गांव में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया था । इस मामले में दो किशोरों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस हत्या का खुलासा सोमवार सुबह के समय गांव के बाहर धनौरी ड्रेन के पास दो किशोरों के खून से लथपथ शव बरामद मिलने के बाद हुआ। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय प्रिंस व 15 वर्षीय अरमान के रूप में हुई है। दोनों दोस्त थे और रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते थे।अरोप है कि प्रिंस और अरमान दोनो गांव की लड़कियों से छेडछाड करते थे I इसको लेकर परिवार वालों ने दोनो को समझाया भी था I फिर भी जब लड़के नही रुके तो कुछ नाबालिग युवकों ने दोनो की हत्या कर लाश ड्रेन के पास फेंक दी I
पुलिस ने कार्यवाही करते हुये गांव के ही 7 नाबालिग लड़कों को गिरफतार किया है I दो लड़को की तलाश अभी भी की जा रही है I गांव वालों के मुताबिक लड़के हत्या करने के बाद किसी को शक न हो हर रोज की तरह स्कूल जाते रहे I पुलिस को मौके से लोहे का हथियार मिला है जिसे हत्या के दौरान प्रयोग किया गया I

Address

Thanesar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share