
14/06/2025
बुजुर्गों को जवान दिखाकर कराते थे बीमा, फिर हड़प लेते थे क्लेम, आठ जालसाज गिरफ्तार
बरेली में एसटीएफ टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। एसटीएफ ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत फर्जी बीमा कर लाखों रुपये का क्लेम हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। काफी दिनों से गलत तरीके से बीमा करवाकर क्लेम हड़पने वाले गिरोह के बारे में सूचनाएं मिल रहीं थीं।
शुक्रवार को बरेली एसटीएफ के एएसपी अब्दुल कादिर को सूचना मिली कि जीवन ज्योति योजना के तहत फर्जी बीमा करने वाले गिरोह के सदस्य भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर आठ लोगों को पकड़ लिया। टीम इन्हें भोजीपुरा थाने ले आई। आरोपियों में भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी राहुल गिहार, पीपलसाना चौधरी निवासी जगदीश, बंटी, नरेंद्र उर्फ नंदू, मॉडर्न विलेज निवासी सुरेंद्र गंगवार, दियोरिया निवासी बासिद, सुभाषनगर के मोहल्ला अशोकनगर निवासी संदीप और इज्जतनगर ऐरो सिटी निवासी प्रभाकर त्रिपाठी शामिल थे।
शातिर लोग बुजुर्गों का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनकी उम्र कम दिखाकर बीमा करते थे। उनकी मौत होने के बाद लाखों रुपये का क्लेम लेकर रकम हड़प लेते थे। कई फाइल ऐसी मिलीं जिसमें मृत्यु से कुछ दिन पूर्व ही बीमा कराया गया था। शक होने पर भुगतान रोककर इन फाइलों की जांच शुरू की गई। 80 से 85 वर्ष के वृद्धों की उम्र करीब 48 साल दिखाकर बीमा किए गए थे।