BBT News Ghaziabad

  • Home
  • BBT News Ghaziabad

BBT News Ghaziabad BBT News Ghaziabad
बेबाक भारत टुडे हिन्दी उर्दू न्यूज़ पेपर गाज़ियाबाद का यूट्यूब चैनल है।

ग़ालिब की काव्यात्मक उत्कृष्टता केवल देखने से संभव नहीं: प्रो.अब्दुल हकग़ालिब और इक़बाल उर्दू शायरी के दो ऐसे चमकते सिता...
01/03/2025

ग़ालिब की काव्यात्मक उत्कृष्टता केवल देखने से संभव नहीं: प्रो.अब्दुल हक

ग़ालिब और इक़बाल उर्दू शायरी के दो ऐसे चमकते सितारे हैं, जिन्हें नज़रअंदाज़ करना किसी भी शायर के लिए नामुमकिन है। प्रगतिशीलों ने ग़ालिब को सामंती समाज की उपज बताया था, लेकिन फ़ारूक़ बख्शी ने इस किताब को संकलित कर प्रगतिवादियों और ग़ालिब के रिश्ते को नये नजरिये से देखने की कोशिश की है. इस पुस्तक में शामिल उनका लंबा और विस्तृत मुक़द्दमा इसका प्रमाण है। किताब का मुक़द्दमा जहां ग़ालिब के ज्ञान की दिशा में एक और कदम है, वहीं यह प्रोफेसर फारूक बख्शी की अंतर्दृष्टि और उनकी कड़ी मेहनत का सबूत है। ये विचार प्रोफेसर अब्दुल हक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में व्यक्त किये.

यह गरिमामय समारोह प्रोफेसर सिद्दीकुर रहमान क़दवई के संरक्षण में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि मैं फारूक बख्शी को तब से जानता हूं जब वह छात्र थे. इतनी मोटी किताब का संपादन कोई ऐसा व्यक्ति ही कर सकता है।

इस कार्यक्रम में सीनियर प्रोफेसर और बुद्धिजीवी मुहम्मद ज़मां अजुर्दा ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने प्रोफेसर फारूक बख्शी के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे समारोह का जिक्र किया और कहा कि हर कोई दिल्ली की ओर भागता है और फारूक बख्शी दिल्ली से चले गए, यह बहुत कठिन निर्णय था, लेकिन वे क्वेटा, उदयपुर और हैदराबाद में जहां भी रहे, उन्होंने उर्दू का झंडा ऊंचा रखा। आमतौर पर उर्दू शिक्षक रिटायरमेंट के बाद खामोश हो जाते हैं, लेकिन दिल्ली लौटते ही फारूक बख्शी इस किताब के जरिए अपनी गर्मजोशी का सबूत दे रहे हैं. प्रोफेसर खालिद अल्वी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फारूक बख्शी हमारे बहुत पुराने मित्र हैं. इस पुस्तक में उन्होंने प्रगतिशील आलोचकों के साथ-साथ अन्य दृष्टिकोण के आलोचकों के विचारों का भी परीक्षण किया है। उनके परिपक्व दृष्टिकोण के साक्ष्य पुस्तक के पूरे मामले में बिखरे हुए हैं। प्रोफेसर खालिद अशरफ ने कहा कि प्रोफेसर फारूक बख्शी अपने विचारों पर चलने वाले व्यक्ति हैं. उनकी वैज्ञानिक सोच और ज्ञान हर किसी को प्रेरित करता है। यह पुस्तक उनके विचारों की सशक्त एवं प्रगतिशील समालोचना है। किताब के ट्रायल में उन्होंने विस्तार से अपनी बात कही है.

इस साहित्यिक आयोजन में जनरल जावेद इकबाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किये फारूक बख्शी ने अपने लंबे समय से चले आ रहे समारोह का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम मेरठ के एक ही इलाके में पैदा हुए और एक ही कॉलेज यानी फैज़ आम इंटर कॉलेज में पढ़े लेकिन मैं सेना में शामिल हो गया और विभिन्न क्षेत्रों और शहरों में तैनात किया गया। मैंने उन्हें घर के बाहर भी देखा है और घर के अंदर भी. इस कार्यक्रम में डॉ. इब्राहिम अफसर और डॉ. मुहम्मद इमरान आकिफ खान ने टिप्पणी लेख प्रस्तुत किए।

समारोह की शुरुआत में एम. आर पब्लिकेशंस, दिल्ली के प्रमुख अब्दुल समद देहलवी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यहां उपस्थित अधिकांश लोग मित्र हैं जिनके साथ लेखक का दिल से दिल का रिश्ता है। जिस तरह से इस किताब को साहित्य जगत में स्वीकार किया गया है, यह देखकर संतुष्टि होती है कि एक अच्छी किताब के कद्रदान अभी भी बड़ी संख्या में हैं।

किताब के लेखक प्रोफेसर फारूक बख्शी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन की सफलता का श्रेय प्रोफेसर सिद्दीकुर रहमान किदवई और ग़ालिब इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. इदरीस साहब को जाता है. उन्होंने आगे कहा कि दर्शकों में मेरे शिक्षक और छात्र, मेरे प्रेमी और प्रेमिका, सम्मानित बुजुर्ग और हंसमुख और गर्मजोशी भरे युवा मित्र हैं। मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और बुद्धिजीवी मौजूद थे. विशेष रूप से, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शमसुल हादी दरियाबादी, प्रोफेसर रियाज उमरी, कमांडर जमाल ताहा, डॉ. अल ताहा नकवी, सिराज नकवी, डॉ. मुमताज आलम रिजवी, डॉ. अखलाक, शौकत हुसैन रिजवी और एहतिशामुद्दीन विशेष रूप से मौजूद रहे.

रिपोर्ट: अब्दुल समद देहलवी

गाज़ियाबाद में पत्रकारों के उत्पीड़न पर पत्रकारों में भारी रोष उत्पन्न, धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी, एकजुट हो जिलाध...
04/11/2024

गाज़ियाबाद में पत्रकारों के उत्पीड़न पर पत्रकारों में भारी रोष उत्पन्न, धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी, एकजुट हो जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित कर पत्रकारों की इज्ज़त आबरू की हिफाज़त का लिया प्रण

गाजियाबाद। पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद ने सोमवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को पत्रकारों पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें गाजियाबाद पुलिस द्वारा पत्रकारों को कभी दबाब तो कभी षड़यंत्र के तहत प्रताड़ित किया जा रहा है। रविवार को एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संपादक इमरान खान को पुलिस द्वारा एक राजनेता के दबाव में षड़यंत्र के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है। जिसका पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद तथा जनपद के समस्त पत्रकारों ने पुरजोर विरोध किया है। एक के बाद एक नई नई घटनाएं पत्रकारों के साथ घटित हो रही हैं। क्या अब पत्रकार की कलम सच्चाई लिखने के लिए भी सक्षम नहीं है। इस तरह पत्रकारों के अधिकारों का हनन हो रहा है, पत्रकार की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पत्रकार किसी भी स्थिति में सुरक्षित नहीं है। पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। पत्रकार समाज के हर वर्ग को आईना दिखाने का काम करता है।
पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग की है कि तत्काल इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और गिरफ्तार पत्रकार साथी को तत्काल प्रभाव से रिहा किया जाए। इस कार्रवाई में विलंब करने पर पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद को धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशानसन व पुलिस विभाग की होगी। ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद के महामंत्री संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, सचिव तौषीक कर्दम, उपाध्यक्ष आशित त्यागी, प्रचार मंत्री रिंकू, अमित राणा, हिमांशु शर्मा, अशोक शर्मा, लोकेश राय, पीयूष गौड़, सत्यम पांचोली, सोबरन सिंह, श्रीराम, सैय्यद अली मेहंदी, जुबेर अख्तर, नौमान खान, ललित शर्मा, सचिन गुप्ता, निरंजन सिंघल, किशन स्वरूप, वीरेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, राहुल शर्मा, शोभा भारती, नरेश कुमार, अशोक कुमार, सुभाषचंद,सहित काफी संख्या पत्रकार मौजूद रहे।
इसके बाद पत्रकारों की बैठक हुई। जिसमें पुलिस के इस कृत्य की निंदा की गई तथा पत्रकारों की इज्ज़त आबरू की हिफाज़त का प्रण लिया गया। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अजय औदीच्य, आज़ाद खालिद, जितेंद्र बच्चन, फरमान अली,अनुज चौधरी,अखलाक अहमद, तेजेश चौहान प्रमुख रूप से सभी पत्रकार शामिल थे।
#पत्रकारउत्पीड़न #गाजियाबाद #ज्ञापन

नोएडा से दर्दनाक ख़बर : अपनी शादी की खुशी में दूल्हे ने इतना किया डांस, घोड़ी पर बैठने से पहले तोड़ा दम नोएडा  : कोरोना म...
07/02/2024

नोएडा से दर्दनाक ख़बर : अपनी शादी की खुशी में दूल्हे ने इतना किया डांस, घोड़ी पर बैठने से पहले तोड़ा दम

नोएडा : कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर में दिल की बीमारियों से मरने वाले लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है। देश और विदेश में जिसकी वजह से हार्ट अटैक, कार्डियक अरैस्ट और कई दूसरी बीमारियां बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा के बरौला गांव से आया है। जहां घर में शादी के माहौल के दौरान डांस करते-करते युवक की मौत हो गई। पल भर में तमाम खुशियां मातम में बदल गई। ये घटना नॉएडा के थाना सेक्टर-49 की है।

तेज़ आवाज़ ने रोकी युवक की दिल की धड़कन
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
बताया जा रहा है कि युवक की शादी अगले कुछ दिनों बाद होने वाली थी। मेहमानों का घर में आना शुरू हो गया था। इस दौरान घर में तेज़ आवाज़ में म्यूजिक बज रहा था। तभी युवक डांस करते करते अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया। वहीं, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान आमिल के रूप में हुई है। इसकी उम्र 22 साल है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। डांस करने के दौरान युवक की मौत छेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पुलिस जांच में जुटी
>>>>>>>>>>>>>
पुलिस ने बताया कि आमिल दादरी रोड स्थित पिलर संख्या-21 के पास घर में परिवार के साथ रहता था। वह परिवार के साथ परचून की दुकान संभालता था। बीते शनिवार को रात दस बजे के करीब घर आया और तेज़ म्यूजिक पर डांस करने लगा। काफी देर तक डांस करने के बाद चक्कर आने से वह नीचे गिर गया। परिजनों ने जब उसे उठाया तो वो बेहोश था । मौके पर मौजूद परिजन और लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। इस नव युवक की मौत के कारणों को जानने का प्रयास पुलिस टीम कर रही है।
#नॉएडा #दुल्हा #डांस #आमिल

https://youtu.be/iHwrA1gAnjY?si=6vzL19qjpN7nkjOq
05/02/2024

https://youtu.be/iHwrA1gAnjY?si=6vzL19qjpN7nkjOq

सिर दर्द आपके सिर या चेहरे में होने वाला दर्द है जिसे अक्सर ऐसे दबाव के रूप में वर्णित किया जाता है जो धड़कता हुआ, नि....

इंद्रलोक दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के गेट में महिला की साड़ी फंसने से हुई मृत्यु का मामले में आश्रितो को मिले 15 लाख...
05/02/2024

इंद्रलोक दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के गेट में महिला की साड़ी फंसने से हुई मृत्यु का मामले में आश्रितो को मिले 15 लाख रूपये, बालिग़ होने तक बच्चों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी भी DMRC की होगी _____________________________
ग़ाज़ियाबाद - दिनांक 14-12-2023 को नई दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर 35 वर्षीय रीना नाम की महिला की साड़ी ट्रेन के गेट में फंसने और ट्रेन चल देने पर काफी दूर तक प्लेटफार्म पर घिसटने से महिला की मृत्यु हो जाने तथा उसके पति की कई साल पहले ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु होने एवं उसके दो छोटे बच्चे अनाथ हो जाने को देखते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता विष्णु कुमार गुप्ता एडवोकेट ने राष्ट्रीय महिला आयोग में एक याचिका लगाई थी, जिसमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को दोनों बच्चों के लिए मुआवजा/ आर्थिक मदद प्रदान किए जाने एवं अनाथ हुए बच्चों की बालिग होने तक पढ़ाई, देखभाल आदि की व्यवस्था किए जाने की प्रार्थना की गई थी.
इस याचिका पर राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर को समुचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था । एडवोकेट गुप्ता ने बताया कि उनके पास डीएमआरसी अधिकारी का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें सूचना दी गई है कि डीएमआरसी द्वारा दोनों बच्चों के बालिग होने तक उनकी शिक्षा का खर्च वहन करने का निर्णय लिया है और मेट्रो रेल दावे की प्रक्रिया नियम 2017 के प्रावधानों के अनुसार पांच लाख रुपए और मानवीय सहायता के रूप में 10 लाख रुपए मृतक के बच्चों के बैंक खाते में जमा कर दिए गए हैं एवं मेट्रो प्रणाली में सुधार एवं उन्नयन की प्रक्रिया भी जारी है तथा घटना की जांच वर्तमान में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा की जा रही है ।
#दिल्लीमेट्रो

सेक्युलरिजम की एक दिन जीत अवश्य होगी: गजराज सिंहये विचार पूर्व विधायक हापुड़ गजराज सिंह ने बेबाक भारत टुडे BBT के संपादक ...
28/01/2024

सेक्युलरिजम की एक दिन जीत अवश्य होगी: गजराज सिंह
ये विचार पूर्व विधायक हापुड़ गजराज सिंह ने बेबाक भारत टुडे BBT के संपादक अख़लाक़ अहमद से हापुड़ में रीगल टेलर वालों के पुत्र के विवाह समारोह में बात चीत के दौरान शेयर किये. गजराज सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और हापुड़ शहर सीट से अनेकों बार विधायक रह चुकें है, सियासत का उन्हें बहुत लम्बा अनुभव है.

सेक्युलरिजम की एक दिन जीत अवश्य होगी, ये विचार पूर्व विधायक हापुड़ गजराज सिंह ने बेबाक भारत टुडे BBT के संपादक अख़लाक़ अ....

निर्वाचक ही शासक है, विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>ग़ाज़ियाबाद।भारतीय लोकतान्त्रिक ...
26/01/2024

निर्वाचक ही शासक है, विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
ग़ाज़ियाबाद।भारतीय लोकतान्त्रिक समाज महासंघ के तत्वाधान में "मतदाता दिवस" के अवसर पर "निर्वाचक ही शासक है" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन भव्य रूप से ग़ाज़ियाबाद में किया गया. पिछले वर्ष से महासंघ भारत का संविधान 'प्लैटिनम उत्सव' श्रंखला के तहत विचार गोष्ठीयों का आयोजन जगह - जगह लगातार कर रहा है. इस श्रखला के तहत विगत 25 जनवरी 2024 दिन बृहस्पतिवार को जैन शुद्ध भोजनाल्य, नवयुग मार्किट ग़ाज़ियाबाद के गोष्ठी कक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ो लोकतान्त्रिकवादियों ने अपने अपने विचार रखे, तथा निर्वाचक ही शासक है मुहीम को मज़बूती प्रदान करने का प्रण लिया. गोष्ठी दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार चली.
Highlight

भारतीय लोकतान्त्रिक समाज महासंघ के तत्वाधान में "मतदाता दिवस" के अवसर पर "निर्वाचक ही शासक है" विषय पर विचार गोष्ठी ...

बदमाशों से मुठभेड़ में दरोगा के सीने में लगी गोली मेरठ के कंकरखेड़ा हाईवे पर आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग ...
23/01/2024

बदमाशों से मुठभेड़ में दरोगा के सीने में लगी गोली

मेरठ के कंकरखेड़ा हाईवे पर आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में कंकर खेड़ा हाईवे चौकी इंचार्ज मुनेश सिंह के सीने में गोली लगी गोली मारने वाले बदमाश फरार घायल दरोगा को ग़ाज़ियाबाद के हायर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मेरठ हाईवे पर बदमाशों ने पुलिस को 10 किमी तक अपने पीछे दौड़ाया और फिर दारोग़ा मुनीश सिंह के सीने में गोली मार दी।गोल.....

 #राहुलगांधी      #असम
22/01/2024

#राहुलगांधी #असम

असम में राहुल गांधी की पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी मंदिर में दर्शन करना चाह रहे थे तभी स्थानीय प्रशासनिक अधिकार....

https://youtu.be/IWtvJ-Mfq38?si=JGGHoob93Rc5hwYB
21/01/2024

https://youtu.be/IWtvJ-Mfq38?si=JGGHoob93Rc5hwYB

#मौलाना #सज्जाद #नौमानी #अपीलअयोध्या #राम #मंदिर #बाबरी ौलाना सज्जाद नौमानी साहब ने भारतीय उम्मत ए रसूल मुसलमा...

21/01/2024

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष एंव अन्य पदाधिकारियों से ख़ास बात - चीत :BBT NEWS
ारोह
#समाज #कल्याण #फेडरेशन #ऑफ #इंडिया

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नौ राज्यों की 41 प्रतिभाओं को किया सम्मानितग़ाज़ियाबाद । राष्ट्र को समर्पित संस्था ‘समाज ...
21/01/2024

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नौ राज्यों की 41 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

ग़ाज़ियाबाद । राष्ट्र को समर्पित संस्था ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने अपने तृतीय स्थापना दिवस एवं 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 9 राज्यों की 41 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है जो देश के अलग-अलग राज्यों के विकास में चुपचाप अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इनके हुनर से संपूर्ण राष्ट्र सशक्त हो रहा है। इस सम्मान से वे अब और प्रोत्साहित होंगे और समाज को एक प्रगतिशील दिशा मिलेगी।
विजयनगर प्रताप विहार सेक्टर 12 स्थित एसबी रिकॉर्डस एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि गाजियाबाद की मुख्य आयकर आयुक्त आईआरएस डॉ शुचिस्मिता पलाई रहीं। जबकि विशिष्ट अतिथियों में दिल्ली के आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार सुरेशपाल वर्मा ‘जसाला’ और कन्या महाविद्यालय कासगंज (उप्र) की प्रिंसिपल डा. रानू शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं समाजसेवी संजय बग्गा ने की।
मुख्य अतिथि डॉ शुचिस्मिता पलाई ने समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के संपूर्ण विकास के लिए सामाजिक संस्थाओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमें खुशी है कि शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एसकेएफआई अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन से कहा कि कई बार ऐसा लगेगा कि अब बस बहुत हुआ, आगे कुछ नहीं हो सकता। लेकिन हार मत मानना, क्योंकि आप अकेले नहीं हैं।
संस्था के राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मान समारोह में नौ राज्यों की कुल 41 प्रतिभाओं को चार कटेगरी में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान, साहित्य गौरव, समाज गौरव, पत्रकार भूषण सम्मान से नवाजा गया है। इससे पहले शिवा डांस स्कूल की छात्राओं ने गणेश वंदना की। अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया। उसके बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार और झारखंड से आए शिक्षा, नृत्य, साहित्य, संगीत, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पुलिस एवं पत्रकारिता से जुड़ी शख्सियतों का पुष्प गुच्छ, शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पांच श्रेणियों में मिला सम्मान :
‘राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’, ‘पत्रकार भूषण’, ‘साहित्य गौरव’ और ‘समाज गौरव’ सम्मान पाने वालों में डॉ शुचिस्मिता पलाई, प्रोफेसर (डॉक्टर) रानू शर्मा, सुरेशपाल वर्मा ‘जसाला’, श्रीमती अलका भटनागर, श्रीमती इन्दु गोयल, मनोरंजन सहाय, श्रीमती अनुराधा शर्मा, प्रोफेसर (डॉक्टर) अनुपमा सक्सेना, डॉ श्याम सिंह, डॉक्टर गीता, सुशील शर्मा, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर होम सिंह यादव, दीपशिखा श्रीवास्तव ‘दीप’, रूप चन्द नागर, श्रीदेवी शीतल पाटील, शरद चंद्र लाल, जाहिदा महबूब जमादार, रवि भूषण श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ‘रवि’, डॉक्टर जयश्री सिन्हा, योगेश कौशिक, कुमारी शनाया अग्रवाल, पंडित हरदत्त शर्मा, सब इंस्पेक्टर श्रीमती प्रीति गुप्ता, राम किशोर पवार, फिल्मकार प्रभात वर्मा, श्रीमती इन्दु पंवार, डॉक्टर अंजलि श्रीवास्तव, श्रीमती रिया अग्रवाल, भानुशरण श्रीवास्तव, सुश्री पूजा राय, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ श्याम सिंह, सोनिका श्रीवास्तव, टीपी पांडेय, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, संजीव भारद्वाज, बृजेश श्रीवास्तव, संजय सिंह राजपूत व प्रियंका शर्मा शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय बग्गा और एसकेएफआई के राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर संस्था के मुख्य राष्ट्रीय निदेशक डॉ अशोक कुमार, सुधांश श्रीवास्तव, शरद चंद्र लाल, गुनगुन सिंह, सोनिका श्रीवास्तव, सीए अशोक कुमार, डॉ अखलाक अहमद, राजीव सिन्हा, नरेश राय, मनोज अग्रवाल, अशोक कुमार श्रीवास्तव छपरौला, मनोज झा, विनोद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, श्रीमती कविता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.

Highlight

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BBT News Ghaziabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share