Uttarakhand Jan - उत्तराखंड जन

  • Home
  • Uttarakhand Jan - उत्तराखंड जन

Uttarakhand Jan - उत्तराखंड जन उत्तराखंड की सभी खबरें हिंदी में..
(1)

02/09/2025

देहरादून में बीजेपी वालों क़ो कांग्रेस कार्यालय आते देख भड़क गई मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी।

01/09/2025

मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों के लिए रेड और कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिले रेड अलर्ट पर हैं, जबकि बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 2 सितंबर को देहरादून, चमोली और बागेश्वर में रेड अलर्ट रहेगा, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू रहेगा। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि अगले 24 घंटे राज्य के कई क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा की संभावना बनी हुई है। फिलहाल प्रशासन ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, लगातार बारिश से भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

01/09/2025

रुद्रप्रयाग में मैक्स बोलेरो वाहन के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से 2 लोगों की मौ'त, तीन घायल

आज सुबह ये वाहन (संख्या यूके 11 टीए 1100) सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के लिए 11 सवारियां लेकर चला था, तकरीबन सवा सात बजे के आसपास मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन के कोने पर ऊपर से एक बड़ा पत्थर आने से यह वाहन इसकी चपेट में आ गया। जिस कारण वाहन में सवार 2 व्यक्तियों की मौ'त और 3 व्यक्ति घायल हो गये। जिनको रेस्क्यू टीमों व स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल लाया गया है। गम्भीर घायलों को हायर सेन्टर के लिए रैफर किया गया है।

28/08/2025

पंचायत चुनाव: डबल वोटर प्रकरण में पहला फैसला.. टिहरी में जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य को शपथ ग्रहण से रोका

28/08/2025

Celebrating my 5th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

27/08/2025

हरक सिंह ने छेड़ा पेंशन का मुद्दा, बताया कौन-कौन ले रहे डबल पेंशन का मजा..

26/08/2025

देहरादून नगर निगम के तृतीय बोर्ड अधिवेशन में हुआ हंगामा,
भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आपस में भिड़े, मेयर सौरभ थपलियाल ने किया बीच बचाव।

25/08/2025

दिल्ली दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर दिया बयान..
वर्तमान में मंत्रिमंडल की 5 सीट हैं खाली..

25/08/2025

SDM खुद कंप्यूटर और फाइल लेकर भागते नजर आए

चमोली जिले के थराली में एसडीएम कार्यालय की ठीक पीछे अचानक भूस्खलन होने से अफरा तफरी मच गई। एसडीएम थराली स्टाफ के साथ हाथ में कम्प्यूटर लेकर भागते नजर आ आए।

भारी बारिश के अलर्ट के चलते देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में 25 अगस्त को सभी स्कूल रहेंगे बंद।
24/08/2025

भारी बारिश के अलर्ट के चलते देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में 25 अगस्त को सभी स्कूल रहेंगे बंद।

23/08/2025

उत्तराखंड के आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने चमोली जिले के थराली में हुई अतिवृष्टि को लेकर जानकारी दी।

23/08/2025

चमोली में भारी बारिश से अतिवृष्टि, घर और गाड़ियां मलबे में दबी, बुजुर्ग और युवती लापता

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Jan - उत्तराखंड जन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Jan - उत्तराखंड जन:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share