Uttarakhand Jan - उत्तराखंड जन

  • Home
  • Uttarakhand Jan - उत्तराखंड जन

Uttarakhand Jan - उत्तराखंड जन उत्तराखंड की सभी खबरें हिंदी में..
(1)

08/07/2025

पतित पावनी मां गंगा के बीचों-बीच हुक्का पीने की शर्मनाक हरकत।

07/07/2025

सीएम धामी बोले अपने पुश्तैनी खेत में रोपाई की, ये कोई इवेंट नहीं था..

06/07/2025

हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में 5 जुलाई शनिवार की शाम कांवड़ यात्रा के दौरान एक कार की साइड लगने की घटना पर कांवड़ियों ने आवेश में आकर वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। सूचना पर तत्काल कोतवाली मंगलौर से पुलिस बल मौके पर पहुँचा और स्थिति को शांतिपूर्वक नियंत्रित किया गया। कानून व्यवस्था की दृष्टि से मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित कर दी गई है।

घटना में कार को क्षति पहुँचाने एवं मारपीट की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि, कृपया किसी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार न करें।

06/07/2025

उत्तराखंड में चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के उमट्टा में बीते दिनों आयी आपदा के दौरान पहाड़ी से आये मलवे में दबी कार को जेसीबी से निकाला गया। इस कार में सवार हरियाणा के तीन लोग घटना के दौरान कार को छोड़कर भाग गए थे, लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।

06/06/2025

रोहित नेगी हत्याकांड के आरोपियों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ पर क्या बोले देहरादून के एसएसपी अजय सिंह.. सुनिए..

06/06/2025

बीते दिनों चमोली जिले के थराली में टूटे निर्माणाधीन बैली ब्रिज को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, इस पुल के गिरने से सरकार को जो धन का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उस ठेकेदार से की जाएगी जो इसके निर्माण का प्रभारी था।

06/06/2025

भ्रष्टाचार पर धामी सरकार का कड़ा प्रहार, हरिद्वार नगर निगम जमीन घोटाला प्रकरण में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर दो आईएएस, एक पीसीएस सहित कुल दस अधिकारी निलंबित, दो का सेवा विस्तार समाप्त

06/06/2025

उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने उनके इस्तीफे की वजहों को लेकर बयान दिया है.. सुनिए क्या बोलीं..

02/06/2025

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि, 2 जून को उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर देहरादून टिहरी और अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 3 और 4 जून को उत्तराखंड के कई पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से भारी वर्षा की संभावना है। 5 तारीख के बाद वर्षा हल्की रहेगी। दो तीन चार जून को देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जगहों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली देखने को मिल सकती है।

01/06/2025

कोविड को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। डीजी हेल्थ कार्यवाहक सुनीता टम्टा ने बताया कि, देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोविड के मामले आए हैं। प्रदेश में गतिमान चार धाम यात्रा की दृष्टिगत स्वास्थ्य की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश पर काम किया जा रहा है। कोविड को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी है। आइसोलेशन वार्ड हो या ऑक्सीजन प्लांट हो, इसके अलावा मॉक ड्रिल की जा रही है। जिसमे राज्य की स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है। जो इस बार वेरिएंट आया है यह खतरनाक नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके लक्षण बुखार, खांसी, जुकाम के रहते हैं लेकिन सावधानी बरतनी की आवश्यकता है।

01/06/2025

देहरादून में लोगों को मिलेगी कूड़े की बदबू से राहत, मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन हुआ तैयार, नगर निगम ने तीन महीने के अंदर कारगी पर मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन तैयार किया।

01/06/2025

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि अब जौनसारी, कुमाऊंनी और गढ़वाली पेस्ट्री के बाद नेपाली और सिक्किमी पेस्ट्री को बनाया जाएगा, जिसके लिए बेकर्स से बात की गई है। यह पेस्ट्री इम्यूनिटी बूस्टर होगी। इन विशेष उत्पादों के माध्यम से उत्तराखण्ड के स्वाद, संस्कृति और परंपराओं को एक नया आयाम देने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन अनुभव को भी समृद्ध करेगी।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Jan - उत्तराखंड जन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Jan - उत्तराखंड जन:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share