02/11/2025
#राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,रियासी.
दिनांक 2.11.25 संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में द्वितीय कार्यक्रम के अंतर्गत नवम्बर माह मे होने वाले *व्यापक गृह संपर्क अभियान* श्री माता वैष्णो देवी के पावन धाम से प्रारंभ हुआ। पुजारी जी को पत्रक व पुस्तक की प्रति देकर संघ की 100 वर्षों की यात्रा व समाज में सार्थक बदलाव के लिए पंच परिवर्तन के विषय में भी उनसे चर्चा की गई. इस अवसर पर उधमपुर विभाग के *विभाग कार्यवाह श्रीमान अरुण जी प्रांत गौ सेवा प्रमुख श्रीमान गोकुल जी सह जिला कार्यवाह श्रीमान मनीष जी के साथ जिला प्रचारक सचिन जी* मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस अभियान में संघ के स्वयंसेवक रियासी जिले में लगभग 35000 परिवारों तक 2 नवंबर से 23 नवंबर के बीच संपर्क हेतु जाएंगे।
100 वर्ष की यात्रा का परिचय देंगे और समाज व राष्ट्रहित को केंद्र बिंदु मानकर सार्थक बदलाव का उद्घोष करेंगे।