
21/07/2024
News. उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की पत्नी अपने 5 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. इसके बाद गुस्साए पति ने कथित तौर पर घर को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और घर में मौजूद बच्चों का रेस्क्यू किया. यह मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल चौकी क्षेत्र का है. यहां रहने वाले लल्लू के घर में अचानक देर रात 2 बजे आग लग गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पीड़ित ने सब कुछ जल जाने का हवाला देकर मौके पर न आने को कहा. पुलिस फिर भी मौके पर पहुंची और जायजा लिया.