Breaking News

  • Home
  • Breaking News

Breaking News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Breaking News, Media/News Company, .

Breking...📢 जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ अपने टेस्ट करियर में 13 वीं बार 5 विकेट लिए।
13/07/2025

Breking...📢 जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ अपने टेस्ट करियर में 13 वीं बार 5 विकेट लिए।

मैंने क्रिकेट देखना तुम्हें देख कर शुरू किया था जब तुम्हारे सुनहरे लम्बे बाल हुआ करते थे जिस समय तुम टीम मे आए थे मुझे य...
07/07/2025

मैंने क्रिकेट देखना तुम्हें देख कर शुरू किया था जब तुम्हारे सुनहरे लम्बे बाल हुआ करते थे जिस समय तुम टीम मे आए थे मुझे याद है सचिन तेंदुलकर वाले उस दौर मे जहाँ सचिन के आउट होते ही घरों मे टीवी बंद हो जाया करती थी तुम्हारे आने के बाद से सभी के जुबान पर ये लाइन बस चुकी थी कि जब तक धोनी है उम्मीद है तुम इस देश के क्रिकेट प्रशंसकों की दिलों के उम्मीद बन कर आए थे तुम्हारे शुरुआती दिनों के वो लम्बे हेलिकॉप्टर शॉट क्रिकेट के उस दौर मे किसी करिश्मे जैसे थे जहाँ खिलाड़ी याॅकर पर बोल्ड हो जाया करते थे तुम उसी गेंद को स्टेडियम के बाहर मार दिया करते थे तुम्हारी पाकिस्तान के खिलाफ वो 148 रनों वाली पारी कौन भूल सकता है वही से तो भारतीय क्रिकेट मे धोनी युग की शुरुआत हुई थी जब तुम्हें कप्तान बनाया गया और जब तुम एक युवा टीम का नेतृत्व करने साउथ अफ्रीका गए थे किसने सोचा था वो टीम टी 20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन जाएगी तुम वो शख्स थे जो उस दौर मे मिट्टी को छू कर सोना बना सकते थे वर्ना जोगिंदर शर्मा जैसा खिलाड़ी कैसे आखिरी ओवर मे टीम को जीत सकता था इस देश मे सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है उस क्रिकेट के भगवान के सपने और 28 वर्ष के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तुम्हारें जादुई हाथो मे आई थी तुम दुनियाँ के पहले कप्तान हो जिसने क्रिकेट मे सबकुछ जीत लिया है तुम्हारे वनडे क्रिकेट कैरियर की मैं क्या ही तारीफ हूँ तुम्हारी तारीफ मे क्रिकेट की दुनियाँ के सबसे महान स्पिनर मुरलीधरन कहता है धोनी जैसा खिलाड़ी उस दौर मे नहीं था तुम्हारी बैट स्विंग की रफ्तार की चर्चा शोएब अख्तर आज भी करते नहीं थकता तुम्हारे साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर आज भी कहते नहीं थकता की धोनी अगर बैटिंग ऑर्डर मे पीछे नहीं जाते तो वनडे क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड धोनी के नाम होते कपिल देव तुम्हें भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी बताते नहीं थकते सुनील गावस्कर तुम्हारे ऑटोग्राफ के लिए बच्चों सा मैदान मे दौड़ते है मैं क्या ही तारीफ करूं तुम एक जनरेशन के मोहब्बत रहे हो तुम्हें देख कर लोगों का बचपन गुजरा है तुम्हें खेलता देख कर हम जवान हुए है जैसे विराट कोहली कहता है धोनी भाई हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे ठीक वैसे ही मेरे क्रिकेट की कहानी मे तुम हमेशा मेरे कप्तान रहोगे हैप्पी बर्थडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी❤️

रिषभ पंत और राष्मिका मानधना
24/06/2025

रिषभ पंत और राष्मिका मानधना


हेडिंग्ले टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने भले ही शतक लगाया, लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी के दौरान काले मोजे पहनकर ICC के ड्रे...
22/06/2025

हेडिंग्ले टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने भले ही शतक लगाया, लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी के दौरान काले मोजे पहनकर ICC के ड्रेस कोड नियम 19.45 का उल्लंघन किया.
अब मैच रेफरी रिची रिचर्डसन तय करेंगे कि गिल पर जुर्माना लगेगा या नहीं.

विराट-रोहित नहीं खेल पाएंगे अगला वर्ल्ड कप? सौरव गांगुली ने बताई सबसे बड़ी परेशानी🧐🧐भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांग...
22/06/2025

विराट-रोहित नहीं खेल पाएंगे अगला वर्ल्ड कप? सौरव गांगुली ने बताई सबसे बड़ी परेशानी🧐🧐

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए फिट रहना और वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारतीय टीम में अपनी जगह पाना इतना आसान नहीं होगा. उनका मानना है कि हर साल 15 मैच खेलना उन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं रहने वाला है.

IND VS ENG टेस्ट सिरीज को लेकर दिनेश कार्तिक ने दिया बडा बयान.(लिंक कमेंटबॉक्स मे.)
18/06/2025

IND VS ENG टेस्ट सिरीज को लेकर
दिनेश कार्तिक ने दिया बडा बयान.
(लिंक कमेंटबॉक्स मे.)

आईपीएल 2025 के बाद दिग्वेश राठी ने तहलका मचा दिया। उन्होंने 5 गेंदों में 5 विकेट अपने नाम किए। राठी ने एक लोकल लीग में ह...
17/06/2025

आईपीएल 2025 के बाद दिग्वेश राठी ने तहलका मचा दिया। उन्होंने 5 गेंदों में 5 विकेट अपने नाम किए। राठी ने एक लोकल लीग में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी पहली गेंद पर बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया।

इसके बाद वह अगली तीन गेंदों में 3 बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करने में सफल हुए। वहीं पांचवीं गेंद पर उन्होंने एल्बीडबल्यू आउट कर बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। इस तरह फिरकी गेंदबाज ने लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया।

ऑस्ट्रोलिया को हराकर साउथ ऑस्ट्रलियाने 27 साल बाद आयसीसी ट्रॉफी जिती.इसी के साथ आयसीसीने उन्हे आजतक की सबसे बडी रक्कम दी...
15/06/2025

ऑस्ट्रोलिया को हराकर साउथ ऑस्ट्रलियाने 27 साल बाद आयसीसी ट्रॉफी जिती.
इसी के साथ आयसीसीने उन्हे आजतक की सबसे बडी रक्कम दी है..
पढे कमेंट मे.

लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका और ऑ...
14/06/2025

लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने काली पट्टियां बांधकर और एक मिनट का मौन रखकर अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी.🙂

डब्ल्यूटीसी फाइनल का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। इससे पहले खेले गए दोनों सीजन में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी और दोनों ...
14/06/2025

डब्ल्यूटीसी फाइनल का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। इससे पहले खेले गए दोनों सीजन में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी और दोनों बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

पहले न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में हराया था, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारतीय टीम को मात दी थी। दोनों ही बार रोहित-विराट टीम इंडिया का हिस्सा था और ये दिग्गज डब्ल्यूटीसी के फाइनल में कभी शतक नहीं लगा पाए, लेकिन एडेन मार्करम पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रहे हैं और पहली ही बार उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक डाला।

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर आया Virat Kohli का पहला रिएक्शन😟विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए ...
12/06/2025

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर आया
Virat Kohli का पहला रिएक्शन😟

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, “आज अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की खबर सुनकर पूरी तरह से स्तब्ध हूं। इस हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं और उनके परिवारवालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं


Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share