Aaj Samaj Jind

  • Home
  • Aaj Samaj Jind

Aaj Samaj Jind Aaj Samaj Jind No.1 Jind local news, जींद की लोकल खबरें पढ़े?

06/06/2022
गुलाबी सुंडी प्रबंधन को लेकर बधाना में लगा जिलास्तरीय किसान मेला     समय पर मिट्टी पानी की जांच करवाएं किसानकृषि वैज्ञान...
16/05/2022

गुलाबी सुंडी प्रबंधन को लेकर बधाना में लगा जिलास्तरीय किसान मेला
समय पर मिट्टी पानी की जांच करवाएं किसान
कृषि वैज्ञानिकों की सलाह जरूर लें किसान : प्रो. बीआर काम्बोज
आज समाज नेटवर्क
जींद। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विष्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र पांडु पिंडारा द्वारा बुधवार को महारणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के शहीद कैप्टन पवन कुमार क्षेत्रीय केंद्र बधाना में किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले में किसानों को कपास में गुलाबी सुंडी प्रबंधन को लेकर जागरूक किया गया। मुख्यातिथि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने किसानों को कहा कि आज ग्रामीण परिपेक्ष को मजबूत बनाने की सख्त आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र देश व प्रदेश के विकास मे मुख्य भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे रोजगारोन्मुख खेती को प्राथमिकता दें। वे खेती के साथ-साथ बागवानी, मधुमक्खी पालन, सब्जी को स्थान दें। किसान अपनी किसानी उत्पादक संगठन बना कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं व खुद के सस्ते व शुद्ध उत्पाद बनाकर लोगों की भलाई का कार्य भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फसलें बोने से पहले किसान मिट्टी व पानी की जांच अवष्य करवाएं। धान की सीधी रोपाई करके न केवल पानी बचाया जा सकता है अपितु वातावरण व मिट्टी को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विशेष अनुसार किसान जो फसल किसान नहीं ले पा रहे हैं या तो वो फसल दूसरी बोएं या फिर दूसरी तकनीक से फसलें बोएं ताकि उनको भरपूर फायदा हो सके। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से अनुरोध किया कि जब किसान भाई तपती धूप में खेती कार्य कर सकते हैं तो उनका भी फर्ज बनता है कि वे किसानो को घर व खेतों मे जाकर उत्तम व आधुनिक तकनीकों से अवगत करवाएं। विश्वविद्यालय के विस्तार षिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह बांगर के इस क्षेत्र में कपास की बुआई ज्यादा है और इस फसल में गुलाबी सुंडी का प्रकोप कुछ सालों से चल रहा है। इसको रोकने के लिए वैज्ञानिकों से जुड़े रहें। समय पर मिट्टी पानी की जांच करवाएं तथा प्रदूषण को रोकने में अपना अहम योगदान दें। विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डा. जीतराम शर्मा ने कहा कि किसानों को मिट्टी व पानी को बचाने की सख्त जरूरत है। आज भूमिगत पानी नीचे जा रहा है और मृदा भी खराब हो रही है। इसलिए किसानों को पानी व मिट्टी का पूरा ख्याल रखना चाहिए। समय-समय पर जांच करवा लेनी चाहिए। उन्होंने फाने न फूंकने तथा फसल विविधिकरण को अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सहनिदेशक विस्तार शिक्षा निदेशालय डा. सुनील ढांडा, केंद्र प्रभारी डा. आरडी पंवार, कृषि उप निदेशक डा. सुरेंद्र मलिक, डा. मनमोहन सिंह, डा. आरपी सिहाग, डा. संदीप, डा. करमल सिंह उपस्थित थे। प्रगतिशील किसान दशरथ बधाना, सुबेर सिंह, नफे सिंह, राममेहर, केंद्र के वैज्ञानिक डा. धीरज, डा. रवि सीवान, डा. पवन कुमार, डा. राजेश, डा. सरोज, डा. प्रीति मलिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर यहां कई स्टाल भी लगाए गए थे।

विवाह योग्य परिचय सम्मेलन हो रहे सार्थकसामाजिक बदलाव का यह जज्बा औरों के लिए है प्रेरणा का स्त्रोतपरिचय सम्मेलनों के माध...
16/05/2022

विवाह योग्य परिचय सम्मेलन हो रहे सार्थक
सामाजिक बदलाव का यह जज्बा औरों के लिए है प्रेरणा का स्त्रोत
परिचय सम्मेलनों के माध्यम से 21 वर्षों में सैकड़ों रिश्ते करवाए : गोयल
आज समाज नेटवर्क
जींद। दो दिलों को मिलाना धर्म का कार्य है और धर्म के इस कार्य में जींद के प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल पिछले कई दशकों से अपनी आहूति डाल रहे हैं। जींद की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े गोयल पिछले 21 वर्षों में परिचय सम्मेलनों के माध्यम से सैंकड़ों रिश्ते करवा चुके हैं। सामाजिक बदलाव का यह जज्बा औरों के लिए प्ररेणा का स्त्रोत है। आज समाज की सबसे बड़ी समस्या यह है कि विवाह योग्य प्रत्याशियों के समय पर रिश्ते नहीं हो पा रहे हैं। माता-पिता अपने बेटे बेटियों के लिए उचित रिश्ते ढूंढते-ढूंढते परेशान हो रहे हैं। ऐसे में विवाह योग्य परिचय सम्मेलन सार्थक साबित हो रहे हैं। परिचय सम्मेलनों के माध्यम से विवाह योग्य प्रत्याशियों को उचित रिश्ते के चयन के लिए दर्जनों ऑप्शन मिल जाते हैं। शुरू-शुरू में जब परिचय सम्मेलन होने शुरू हुए तब समाज ने परिचय सम्मेलनों को अच्छी नजरों से नही देखा। समय के साथ बदलाव आया। बिचौलियों की भूमिका कम होती रही। समाज में रिश्ते करवाने वाले कम होते गए। ऐसे में परिचय सम्मेलन कामयाब होने लगे। धीरे-धीरे और निखार आया और परिचय सम्मेलन और ज्यादा सार्थक साबित होने लगे। वैसे तो आजादी के बाद से ही देश में परिचय सम्मेलनों का रिवाज रहा है लेकिन हरियाणा में 1995 के बाद से ही परिचय सम्मेलन आयोजित होने लगे। हरियाणा में जींद, करनाल, कुरूक्षेत्र, रोहतक, पलवल, अंबाला, गुरूग्राम, पंचकूला, रेवाड़ी, भिवानी इत्यादि जिलों में समय-समय पर परिचय सम्मेलन आयोजित होते रहे हैं। जींद और करनाल इत्यादि जिलों में तो लगातार परिचय सम्मेलनों का आयोजन होता रहा है। इसी कड़ी में जींद की धरती पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में 1997 में पहला परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे। अपने जीवन साथी के चयन के लिए सैंकडों विवाह योग्य प्रत्याशी इस सम्मेलन में पहुंचे। उसके बाद राजकुमार गोयल द्वारा 2001 में जींद में उत्तर भारत स्तर का विवाह योग्य अग्रवाल परिचय सम्मेलन आयोजित करवाया गया। 2001 के बाद 2005 में भी राजकुमार गोयल द्वारा अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के बैनर तले अपनी टीम के साथ मिल कर जींद में ही एक विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ नवीन जिंदल व अन्य कई मंत्री भी शामिल हुए। इन परिचय सम्मलेनों के माध्यमों से राजकुमार गोयल सैंकड़ों विवाह योग्य प्रत्याशियों के रिश्ते करवाने में कामयाब रहे। इसके बाद राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में 2009 में भी जींद की धरती पर विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन करवाया गया। उसके एक बार फिर 2013 में जींद में उत्तर भारत स्तर का परिचय सम्मेलन आयोजित करवाया गया जिसमें देश प्रदेश से सैंकडों विवाह योग्य प्रत्याशी अपने जीवन साथी की तलाश में पहुंचे। उसके बाद 2018 में फिर जींद के अग्रसेन स्कूल में उत्तर भारत स्तर का विशाल परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। परिचय सम्मेलन में जहां रिकार्ड तोड़ भीड़ पहुंची वहीं एक हजार से ज्यादा विवाह योग्य प्रत्याशियों ने अपने जीवन साथी की तलाश में सम्मेलन में भाग लिया।
इन दर्जनों परिचय सम्मेलनों के माध्यम से सैंकड़ों विवाह योग्य प्रत्याशियों के रिश्ते करवा चुके गोयल को परिचय सम्मेलनों का जनक कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। अब तो प्रदेश में जहां जहां भी परिचय सम्मेलन होते हैं वहां वहां गोयल को जरूर आमंत्रित किया जाता है। गोयल का कहना है कि आज परिचय सम्मेलन समाज की जरूरत है। जिसके चलते वे निस्वार्थ होकर परिचय सम्मेलनों के माध्यम से रिश्ते करवा रहे हैं। गोयल का कहना है आज समाज में न जाने ऐसे कितने बहन भाई हैं जिनकी उम्र 30-30, 35-35 साल को पार कर गई है। इनके रिश्ते समय पर हो जाने चाहिए थे इस बात का उन्हें दर्द रहता है और इसी दर्द को अपना दर्द समझते हुए वे परिचय सम्मेलन के माध्यम से इन भाई बहनों के रिश्ते करवाने में जुटे हैं। गोयल का कहना है कि जितने ज्यादा परिचय सम्मेलनों का आयोजन होगा उतने ही ज्यादा विवाह योग्य प्रत्याशियों के रिश्ते समय पर होंगे।

16/05/2022

फौज में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने शहर में किया प्रदर्शन
तीन घंटे तक लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन
आर्मी की भर्ती की दौड़ से बाहर हो चुके युवाओं को दी जाए भर्ती में छूट
आज समाज नेटवर्क
जींद। जनता सरकार मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों, फौज में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने शहर में प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर एडीसी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से पहले युवा अर्जुन स्टेडियम में एकत्रित हुए। यहां युवाओं को संबोधित करते हुए जनता सरकार मोर्चा के सदस्य संदीप चहल बड़ौदा, खरकरामजी की निवर्तमान सरपंच कविता, प्रियंका ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले तीन साल से फौज की भर्ती को लेकर किसी तरह की परीक्षा या फिजिकल का आयोजन नहीं किया गया है। जिससे युवाओं में रोष है। काफी युवाओं की भर्ती की उम्र निकल चुकी है जो आर्मी की भर्ती की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। युवाओं की मांग है कि जल्द से जल्द फौज की भर्ती निकाली जाए और जिन युवाओं की उम्र निकल चुकी है उन्हें मौका दिया जाए। करीब तीन घंटे तक युवा डीसी कार्यालय के नीचे बैठकर नारेबाजी करते रहे जिसके बाद एडीसी ने आकर युवाओं से ज्ञापन लिया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से आर्मी की भर्ती नहीं होने से युवा डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हैं। आर्मी में 21 और 23 साल की अधिकतम आयु सीमा होती है जिनमें हजारों युवा आर्मी भर्ती के इंतजार में तैयारी करते-करते आयु सीमा पार कर चुके हैं। सरकार कभी बीमारी के नाम पर स्कूल, कॉलेज बंद कर देती है तो कभी भर्तियां बंद और रद्द की जा रही हैं। तालू के पवन की खुदखुशी की घटना से सबक लेते हुए अब खापों और युवाओं को जागना होगा और अपने हक की लड़ाई लड़ऩी होगी। कविता और प्रियंका गोयत ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार ने आर्मी भर्ती निकाले जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। युवाओं को इस तरह डिप्रेशन का शिकार नहीं होने दिया जाएगा। करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन के बाद एडीसी साहिल गुप्ता को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर राजेश ढुल, सुशील नरवाल, प्रदीप सिहाग, नरेंद्र ढांडा, मोहित खटकड़, मोहित ईक्कस, आशीष बड़ौदा, सुरेंद्र जैन मौजूद रहे।

16/05/2022

एनएचएम कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर ज्ञापन डिप्टी सीएमओ को सौंपा
मांग पूरी नहीं की तो 25 से 27 मई तक सरकार जगाओ अभियान चलाएंगे
आज समाज नेटवर्क
जींद। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बुधवार को एनएचएम कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम को सौंपा। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र व प्रदेश कार्यालय सचिव गौरव सहगल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से एनएचएम कर्मचारियों की बहुत सारी लंबित और जायज मांगे पड़ी हैं जिनको सरकार के द्वारा पूरा नहीं किया गया है। इनमें एनएचएम कर्मचारियों को मणिपुर व तमिलनाडू की तर्ज पर सेवा सुरक्षा देना, सातवें वेतनमान जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा दो नवंबर को की गई थी, उसे लागू करना, पिछले चार वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा एनएचएम कर्मचारियों की छह वेतनमान में संशोधन बारे कहा गया था परंतु उसको भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है। इसके साथ-साथ एनएचएम कर्मचारियों को सर्वशिक्षा अभियान के तर्ज पर ग्रेजुएटी दी जाए। इसके साथ प्रदेशाध्यक्ष विपिन शर्मा ने बताया की हरियाणा सरकार के द्वारा कई वर्षो से एनएचएम कर्मचारियों की मांगो को अनदेखा किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। इसलिए संघ ने निर्णय लिया है की आगामी आंदोलन के रूप में 17 मई को हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के सभी एनएचएम कर्मचारी ब्लैक रिबन-डे मनाएंगे। अगर सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो 25 से 27 मई तक सरकार जगाओ अभियान के तहत हरियाणा के सभी विधायकों को ज्ञापन के माध्यम से एनएचएम कर्मचारियों की लंबित मांगो को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। अगर सरकार फिर भी एनएचएम् कर्मचारियों की लंबित और जायज मांगे नहीं मानती है तो नौ जून को एनएचएम कर्मचारी एक दिन का सांकेतिक आंदोलन करेंगे। इस दिन स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित रहेंगी।

म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल गांवों का होगा सरचार्च माफ उपभोक्ता शर्तों के साथ किश्तोंं में भर सकता है बिजली का...
16/05/2022

म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल गांवों का होगा सरचार्च माफ
उपभोक्ता शर्तों के साथ किश्तोंं में भर सकता है बिजली का बिल
एक मुश्त किश्त के रूप में मिलेगी पांच प्रतिशत की छूट
अतिरिक्त बिजली की भी मिलेगी सुविधा
आज समाज नेटवर्क
जींद। म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल गांव के बिजली उपभोक्ताओं का सरचार्च माफ होगा और वहां के लोगों को अतिरिक्त बिजली भी मिलेगी। अगर उपभोक्ता शर्तों के साथ किश्तोंं में बिजली का बिजली का बिल भरता है तो उसका भी सरचार्ज माफ किया जाएगा। एक मुश्त किस्त के रूप में भरने पर उपभोक्ता को अतिरिक्त पांच प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
दिल्लूवाला, रायचंदवाला, संडील, मांडी खुर्द में चल रहा योजना के तहत काम
बिजली निगम कई गांव को म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल करने जा रहा है। जिसमें दिल्लूवाला, रायचंदवाला, संडील, मांडी खुर्द के अलावा अनेक ऐसे गांव है जहां पर इस योजना के तहत काम चल रहा है। कई गांवों में बिजली के पोल आदि लगाने का काम पूरा भी हो चुका है। योजना से जुडऩे वाले गांव में बिजली के तारों के जगह केबल बिछाने का काम किया जाएगा और लोगों के बिजली के मीटर घरों के बाहर होगें। गांव के लोगोंं को अतिरिक्त बिजली मिलेगी।
लाइन लॉस कम होने पर मिलेगी ज्यादा बिजली सप्लाई
बिजली निगम नगूरां के एसडीओ राहुल ने बताया कि अगर निगम का लॉस कम होता है तो इन गांवों में और ज्यादा बिजली दी जाएगी। ऐसे में गांव को महारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल किए जाने से एक तरफ तो निगम की बिजली चोरी न होने के चलते लाइन लोसिज घटेगा, वहीं दूसरी तरफ गांवों मे निर्बाध रूप से 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिलेगी। जिसके कारण गांव के लोगों को बिजली मामले में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

अस्पताल की नई बिल्डिंग की पहली मंजिल पर प्रसुति वार्ड होने से परेशानीगर्भवति महिलाओं को ऊपर आने-जाने में होती है परेशानी...
16/05/2022

अस्पताल की नई बिल्डिंग की पहली मंजिल पर प्रसुति वार्ड होने से परेशानी
गर्भवति महिलाओं को ऊपर आने-जाने में होती है परेशानी
लिफ्ट रहती है बंद, प्रसुति वार्ड भूतल पर स्थापित करने की मांग
आगामी 13 मई को क्वालिटी कंट्रोल की बैठक पंचकूला में : डा. लोकवीर
आज समाज नेटवर्क
जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग की पहली मंजिल पर प्रसूति वार्ड होने के कारण गर्भवति महिलाओं को ऊपर चढऩे में काफी परेशानी हो रही है। वैसे तो स्वास्थ्य विभाग ने लिफ्ट का भी प्रबंध किया हुआ है लेकिन अधिकतर समय यह लिफ्ट बंद रहती है। इस कारण गर्भवति महिलाओं का ऊपरी मंजिल पर जाते समय दर्द बढ़ जाता है। नई बिल्डिंग में भूतल पर इसके लिए जगह नहीं होने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है। वही पुरानी बिल्डिंग में फिजियोथेरेपी वार्ड तीसरी मंजिल पर बनाया गया है। इस बिल्डिंग में लिफ्ट की सुविधा नहीं है। इस कारण फिजियोथेरेपी करवाने आने वाले बुजुर्गों को भी ऊपर चढऩे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग को बने हुए पांच साल हो गए हैं। तीन वर्ष पहले महिला प्रसूति वार्ड को पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग की पहली मंजिल पर शिफ्ट किया गया था। हालांकि महिलाओं की जांच के लिए महिला रोग विशेषज्ञ अब भी पुरानी बिल्डिंग में बैठती हैं। यहां से यदि गर्भवति महिलाओं को प्रसूति या अन्य किसी बीमारी के कारण दाखिल किया जाता है तो उन्हें नई बिल्डिंग की पहली मंजिल पर भेजा जाता है। पहली मंजिल पर जाने के लिए महिलाओं को काफी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके अलावा लगभग 20 सीढिय़ां ऊपर चढऩा पड़ता है। इससे उन्हें काफी परेशानियां होती हैं। कई बार तो महिलाओं को स्ट्रेचर पर लेकर जाना पड़ता है। यदि भूतल पर ही प्रसूति वार्ड हो तो इतनी अधिक परेशानी नहीं आती। इसके अलावा फिजियोथेरेपी वार्ड भी पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनाया गया है। यहां पर जाने के लिए बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुरानी बिल्डिंग में फिजियोथेरेपी का इंतजाम नीचे किसी कमरे में हो सकता है। यहां पर दो-तीन कमरे उपलब्ध हैं लेकिन प्रसूति वार्ड के लिए कई कमरों की जरूरत पड़ती है, जिसकी व्यवस्था नीचे नहीं हो सकती।
आगामी 13 मई को क्वालिटी कंट्रोल की बैठक पंचकूला में : डा. लोकवीर
प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. लोकवीर सिंह ने बताया कि आगामी 13 मई को क्वालिटी कंट्रोल की बैठक पंचकूला में होगी। वहां से इन वार्डों की स्थिति के बारे में जो निर्देश मिलेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिजियोथेरेपी वार्ड को भूतल पर लाने के लिए जगह देखी जा रही है। जल्द ही इसे नीचे शि ट किया जाएगा। महिला प्रसूति वार्ड को नीचे शिफ्ट करने में काफी अड़चने आएंगी। इनको भी दूर करने की कोशिश की जाएगी।

16/05/2022

नया सत्र शुरू हुए बीता डेढ़ महीना, अबतक नहीं मिली किताबें
राजकीय स्कूलों के छात्रों को है किताबों का इंतजार
फिलहाल किताबों की पीडीएफ से चल रहा काम
मई माह के अंत तक उपलब्ध होंगी किताबें : जैन
आज समाज नेटवर्क
जींद। राजकीय स्कूलों का सत्र शुरू हुए डेढ़ माह होने को है। अभी तक राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबों का इंतजार है। ऐसे में विद्यार्थियों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। विभाग की ओर से इतिहास के पाठ्यक्रम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। ऐसे में इन किताबों के छपने के बाद जिलों और स्कूलों तक पहुंचने में समय लगेगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसके लिए शिक्षा अधिकारियों की ओर से नई किताबों की पीडीएफ भी विभाग से मांगी गई है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई चलती रहे। उधर, कुछ शिक्षकों का दावा है कि किताबें मई महीने के अंत में आ सकती है। यदि किताबें नहीं आई तो विद्यार्थियों का समय और पढ़ाई दोनों खराब होंगे। बिना किताबों के पढ़ाना मुश्किल है। विभाग की ओर से कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें दी जाती हैं। जिले के राजकीय स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक 70 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।
तीन साल पुरानी किताबें पढ़ रहे विद्यार्थी
स्कूलों में किताबें नहीं आने के कारण विभाग की ओर से फिलहाल पुरानी किताबें ही वरिष्ठ विद्यार्थियों से लेकर नए विद्यार्थियों को दे दी गई थी। ऐसे में विद्यार्थी इन्हीं तीन साल पुरानी किताबों से ही पढ़ाई कर रहे हैंए क्योंकि 2020 में कोरोना के कारण किताबें बंट नहीं पाई थी। वहीं 2021 में कोरोना के कारण विभाग की ओर से किताबें भेजी ही नहीं गई।
बदलाव : गांधी के संग सावरकर भी पढ़ेंगे विद्यार्थी
कक्षा छठी से दसवीं तक की इतिहास की किताबों के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। इनमें प्रदेश की ऐतिहासिक घटनाओं पर ज्यादा जोर दिया है। पुराने सिलेबस का बहुत कम हिस्सा ही रखा गया है। नए पाठ्यक्रम में विदेशी आक्रमणों से जुड़ी जानकारियां एक पेज में समेटी गई हैं। महात्मा गांधी व अन्य महापुरुषों के साथ वीर सावरकर भी पढ़ाए जाएंगे। 1857 के संघर्ष को विद्रोह या गदर नहींए बल्कि आजादी की पहली क्रांति के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसमें हरियाणा के योगदान को भी दर्शाया है।
मई माह के अंत तक उपलब्ध होंगी किताबें : जैन
खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने बताया कि मई माह के अंत तक किताबें आने की संभावना है। फिलहाल पुरानी किताबों से तो पढ़ाई चल ही रही है। किताबें आने के बाद विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रहेगी।

16/05/2022

एटीएम कार्ड बदल 23 हजार निकलवाए
अज्ञात पर चोरी व धोखाधडी का मामला दर्ज
आज समाज नेटवर्क
जींद। नेहरू पार्क नरवाना में एटीएम केबिन से राशि निकलवाने गए व्यक्ति का कार्ड बदलकर अज्ञात युवक ने 23 हजार रुपये की राशि को निकलवा लिया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी व धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बडसी पत्ती निवासी सीनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी के साथ नेहरू पार्क के निकट एटीएम से राशि निकलवाने गई हुई थी। एटीएम केबिन के बाहर मौजूद एक युवक ने उसे बातों में उलझा लिया। राशि निकलवाने की कोशिश की तो राशि नहीं निकली। जिस पर वह बैंक में समस्या को लेकर पहुंच गई। उसी दौरान उसे पता चला कि उसके खाते 23 हजार रुपये निकाले गए और उसका एटीएम कार्ड भी बदला हुआ है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने सीनू की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी व धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

16/05/2022

महिला से दोस्ती गांठ किया यौन शोषण, मामला दर्ज
अश£ील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का आरोप
आज समाज नेटवर्क
जींद। महिला से दोस्ती गांठ यौन शोषण करने तथा अश£ील वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने पर शहर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलत पंजाब निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर में किराए पर मकान लेकर रहर ही है। रामराये गेट काली मंदिर पर लगभग तीन साल पहले उसकी मुलाकात बैंड मार्केट निवासी गुलाब से हुई। गुलाब ने ने उसके पति के साथ भी दोस्ती गांठ ली। घर आना जाना होने के चलते गुलाब ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश£ील वीडियो बना ली। जिसके बाद ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण शुरु कर दिया। जब उसके पति को पता चला तो वह बच्चों को लेकर पंजाब लौट गया। गुलाब उसका लगातार यौन शोषण करता आ रहा है, जब भी वह विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करता है और अश£ील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देते यौन शोषण करता है। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर गुलाब के खिलाफ यौन शोषण, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

16/05/2022

नशीले पदार्थ तस्करी के जुर्म में महिला को दो वर्ष की कैद
सजा के अलावा पांच हजार रुपये लगाया जुर्माना
आज समाज नेटवर्क
जींद। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जसबीर सिंह संधू की अदालत ने नशीले पदार्थ तस्करी के जुर्म में महिला को दो वर्ष का कारावास तथा पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार सीआईए स्टाफ कर्मी आठ जून 2020 को चमेला कालोनी हिसार रोड पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान एक महिला पुलिस कर्मियों को देखकर तेज कदमों से वापस लौटने लगी। सीआईए स्टाफ कर्मियों ने महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से महिला को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर महिला के कब्जे से 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई महिला की पहचान चमेला कालोनी निवासी प्रदीप की पत्नी प्रियंका उर्फ पिंकी के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने प्रियंका उर्फ पिंकी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। बुधवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जसबीर सिंह संधू की अदालत ने प्रियंका उर्फ पिंकी को दो वर्ष का कारावास तथा पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 700 लोगों के खून के नमूने ले पीएचसी नगूरां ने बनाई पहचानपीएचसी पहले भी जीवनपुर तथा शाहप...
16/05/2022

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 700 लोगों के खून के नमूने ले पीएचसी नगूरां ने बनाई पहचान
पीएचसी पहले भी जीवनपुर तथा शाहपुर गांव में शत प्रतिशत वैक्सीन का रिकार्ड कर चुकी है अपने नाम
पीएचसी की मेडिकल आफिसर ने टीम को दी बधाई, भविष्य में इसी प्रकार से कार्य करने के लिए किया प्रेरित
आज समाज नेटवर्क
जींद। पीएचसी नगूरां के अधीन विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 700 लोगों के खून के नमूने लेकर एक उपलब्धि हासिल की है। बताते चलें कि पहले भी पीएचसी नगूरां की टीम कोरोना काल में जीवनपुर तथा शाहपुर गांव में शत प्रतिशत वैक्सीन कर एक उपलब्धि हासिल कर चुकी है। टीम द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 700 लोगों के खून के नमूने लेकर फिर से एक उपलब्धि हासिल करने पर पीएचसी की मेडिकल आफिसर डा. दीक्षा यादव ने पूरी टीम को बधाई का पात्र बताया है। पीएचसी नगूरां की मेडिकल आफिसर डा. दीक्षा यादव व सुपरवाइजर नरेंद्र ढांडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मई से 7 मई तक एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत गांव दर गांव जाकर लोगों के खून के नमूने लेने थे। जिसमें पीएचसी की टीम ने 700 लोगों के खून के नमूने लेकर एक अच्छा कार्य किया है। टीम द्वारा अगर किसी व्यक्ति में खून की मात्रा कम है तो उनको नागरिक अस्पताल रैफर किया जा रहा है ताकि ईलाज के दौरान खून की मात्रा को बढाया जा सके। एनीमिया के कुछ सामान्य लक्षणों में जैसे थकान, कमजोरी ,त्वचा का पीला होना, दिल की धड़कन का असामान्य होना, सांस लेने में तकलीफ , चक्कर आना, सीने में दर्द, हाथों और पैरों का ठंडा होना सिरदर्द, शुरुआत में एनीमिया के लक्षण नजर अंदाज हो जाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे एनीमिया गंभीर होने लगता है। उसके लक्षण भी गंभीर हो जाते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को भविष्य में भी आशा वर्करों के साथ घर-घर पहुंचकर लोगों में खून की कमी की जांच करने के अलावा खून की कमी वाले मरीजों को स्थिति अनुसार पीएचसी तथा नागरिक अस्पताल में भेजने के लिए कहा ताकि समय रहते उक्त मरीज की खून की कमी को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर सुपरवाइजर नरेंद्र ढांंडा, एएनएम सुनिता, सविता, संतोष, नवीन, स्वास्थ्य कर्मचारी संजय, सुभाषचंद्र तथा आशा वर्कर पिंकी, नीलम तथा नीलम कुमारी उपस्थित रही।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Samaj Jind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share