Raibar express

  • Home
  • Raibar express

Raibar express उत्तराखंड की खबरें देखने के लिए Raibar express पेज को लाइक फोलो जरूर करें।

अनूठी मिसाल: उत्तराखंड की एक बेटी ने बढ़ाया दूसरी बेटी के लिए हाथएथलीट मानसी नेगी बनी पीज्जा इटालिया की ब्रांड एम्बेसडरशि...
12/12/2022

अनूठी मिसाल: उत्तराखंड की एक बेटी ने बढ़ाया दूसरी बेटी के लिए हाथ

एथलीट मानसी नेगी बनी पीज्जा इटालिया की ब्रांड एम्बेसडर

शिल्पा भट्ट बहुगुणा ने मानसी के शू स्पांसरशिप का बीड़ा उठाया

देहरादून! में पीज्जा इटालिया की चेन संचालित कर रही युवा उद्यमी शिल्पा भट्ट बहुगुणा ने एक अनूठी मिसाल कायम की है। शिल्पा ने हाल में गुवहाटी में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के 10 किलोमीटर वॉक रेस में स्वण पदक विजेता और नेशनल रिकार्ड बनाने वाली उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी को पीज्जा इटालिया की ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। आज शिल्पा ने अपने गढ़ी कैंट स्थित आउटलेट में विधिवत तौर पर इसकी घोषणा की।

शिल्पा भट्ट ने कहा कि मानसी नेगी हमारे प्रदेश और देश के लिए खेल रही हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि उसकी यथासंभव मदद कर सकें। मानसी नेगी के वॉकरेस के शू विदेश से आते हैं और इनकी कीमत लगभग 15 हजार होती है। एक साल में चार जोड़ी जूते प्रैक्टिस के दौरान टूट जाते हैं। मानसी को अब तक किसी ने स्पांसरशिप नहीं दी।

शिल्पा ने मेरी फेसबुक पोस्ट पढ़ने के बाद तय किया था कि वह मानसी नेगी को ब्रांड एम्बेसडर बनाएगी। मानसी को सीएम धामी ने तीन लाख रुपये देने की घोषणा की है लेकिन इस राशि को मिलने में समय लग रहा है। मानसी ने इसके लिए शिल्पा का आभार जताया। उसके अनुसार यह एक बड़ी मदद है। इस बीच द माववेरिक राइडर्स बाइकर्स ग्रुप ने भी मानसी की थोड़ी सी आर्थिक मदद की है।

शिल्पा भट्ट बहुगुणा का यह प्रयास सराहनीय है। यदि समाज के सक्षम लोग इसी तरह से एक-दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे तो उत्तराखंड निश्चित तौर पर सबसे अग्रणी राज्य बन जाएगा।

11/12/2022

ब्रेकिंग न्यूज़:-
देवप्रयाग। NH 58 के पास कार दीवार पर टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त तीन लोग घायल।

05/12/2022

इस सर्दी लाएं बदलाव।

जी हाँ जिला अधिकारी देहरादून सोनिका ने सर्दियों में विशेष ध्यान रखते हुए जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पहुँचने के लिए विशेष पहल शरू करी है।

जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि सर्दियों का मौसम आ गया है बहुत सारे लोग होते हैं, जिनको गर्म कपड़े नहीं मिल पाते हैं, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है। उन्होंने जनमानस से अनुरोध किया कि जिनके पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं तथा उनका उपयोग नहीं कर रहे है वह स्मार्ट सिटी की बस में रखे बाॅक्स में कपड़े भेंट कर सकते हैं यदि कोई टोल फ्री न0 पर 18001802525 पर काल कराता है तो टीम घर पंहुचकर कपड़े एकत्रित कर लेगी तथा कलैक्शन सेन्टर से जरूरतमंदो को कपड़े वितरित किए जांएगें। इसके इलावा वात्सल्य डे केयर सेन्टर वीरांगना तीलू रौतेली, कामकाजी महिला छात्रावास इ0सी0 रोड, सर्वे चैक पर भी कपडे़ भेंट किए जा सकते हैं। उन्होंने जनमानस से जिला प्रशासन की इस पहल में सहयोग करने की उम्मीद की। इस मुहिम की शरुवात खुद मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा जरूरतमंदो हेतु कपड़े भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन देहरादून की इस पहल को अच्छा बताते हुए जनमानस से अपेक्षा की है, वे भी इसमें बढचढकर सहयोग करें ताकि सर्दियों में जरूरतमंद लोग जिनके पास गर्म कपड़े आदि क्रय करने के संसाधन नहीं है। उनको छोटा स्नेह दे सकें।

12/11/2022

7:58 पर फिर आया #रुद्रप्रयाग में #भूकंप

12/11/2022

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किरन नेगी के पिता कुंवर सिंह नेगी से फोन पर बात की और न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया। पहाड़ की निर्भया को न्याय दिलाने के लिए मिलकर आवाज उठाएं।


11/11/2022

केदारनाथ धाम हुई बर्फबारी। बर्फ की सफ़ेद चादर से ढकने लगा केदार धाम का परिसर

08/11/2022

अभी-अभी 1:59.AM पर जनपद रूद्रप्रयाग सहित उत्तराखंड के हर जगह पर तेज #भूकंप के झटके।

बिग ब्रेकिंग:-भाजपा ने इनको दी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी
06/11/2022

बिग ब्रेकिंग:-
भाजपा ने इनको दी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

02/11/2022

#अग्निवीर_भर्ती में असफल होने पर उत्तराखंड के युवक ने खुदकुशी से पहले बनाई वीडियो, सुनाई आपबीती...

फिजिकल परीक्षा में 100 अंक, मेडिकल पास और NCC (C ) प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी
बागेश्वर के 20 वर्षीय युवा कमलेश ने‌‌ अग्निवीर भर्ती में चयन न होन पर जहर खाकर स्वयं की जीवन लीला समाप्त कर दी।
एक होनहार खूबसूरत युवा का इस तरह चलें जाना ह्दयविदारक हैं। प्रभु अपने श्रीचरणों में स्थान दें। एवं इस तरह की भ्रष्ट व्यवस्था में पारदर्शिता लाए, ताकि हमारे पहाड़ के युवाओं को इस तरह हतोत्साहित होकर,अपना जीवन बर्बाद न करना पड़े।

अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद चक्काजाम स्थगित15 दिन के भीतर सुमाड़ी-भणगा पेयजल योजना के विस्तारीकरण का आश्वासनसुमाड़ी...
01/11/2022

अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद चक्काजाम स्थगित

15 दिन के भीतर सुमाड़ी-भणगा पेयजल योजना के विस्तारीकरण का आश्वासन

सुमाड़ी के लिए अलग से पेयजल योजना की मांग

तिलवाड़ा। सुमाड़ी भरदार में पेयजल की समस्या को लेकर प्रस्तावित चक्काजाम अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद स्थगित कर दिया गया है। जल संस्थान के अधिकारियों ने स्थानीय जनता को 15 दिन के भीतर भणगा-सुमाड़ी पेयजल योजना का विस्तारीकरण कर पेयजल आपूर्ति नियमित करने का भरोसा दिलाया है। साथ ही नियमित टैंकर की व्यवस्था की भी बात कही।

सुमाड़ी भरदार में पिछले दो माह से पानी का गंभीर संकट बना हुआ है। इससे परेशान स्थानीय लोगों ने दो नवंबर को तिलवाड़ा-घनसाली मोटरमार्ग पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी। जनाक्रोश को देखते हुए आज जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी ग्रामीणों के बीच में पहुंचे। इस मौके पर सुमाड़ी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगत चौहान ने कहा कि सुमाड़ी में पिछले दो माह से पानी के लिए लोग तरस गए हैं। पेयजल योजना पर पानी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही है। इसके साथ ही साथ पानी का डिस्ट्रीब्यूशन भी सही तरीके से नहीं हो रहा है। जल संस्थान द्वारा बिछाई गई बेतरतीब लाइनें जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि भणगा-सुमाड़ी पेयजल योजना का विस्तारीकरण शीघ्र किया जाए। साथ ही टैंकरों से नियमित पानी की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि 15 दिन में पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो जनता आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी।

ग्राम प्रधान सुमाड़ी उम्मेद सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य ज्योति देवी ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय जनता पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हो गई है। लेकिन अभी तक पानी की परमानेंट समाधान नहीं निकल पाया है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य शांति भट्ट, आशा डिमरी, सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र कंडारी, पूर्व प्रधान गणेशी देवी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष पंकज रौतेला, महिला मंगल दल अध्यक्ष रेखा चौहान ने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। लंबे समय से यहां नहर से पानी दिया जा रहा है। नहर क्षतिग्रस्त होते ही जल संस्थान की पोल खुल गई है।

जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि सुमाड़ी के लिए अलग से पेयजल योजना का निर्माण किया जाय। पम्पिंग या ग्रेविटी लाइन का निर्माण कर पानी की समस्या को दूर किया जाय।

इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि 15 दिन के भीतर पेयजल योजना का विस्तारीकरण कर नियमित पानी की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही टैंकरों से भी पानी की नियमित सप्लाई की जायेगी। बंद पड़े हैंडपंपों को भी ठीक किया जाएगा। वहीं जल निगम के अधिशासी अभियंता नवल कुमार ने बताया कि भरदार पेयजल योजना फेज दो में लिफ्ट पम्प योजना से सुमाड़ी में पानी की आपूर्ति होगी। इसके लिए सुमाड़ी में टैंकों का निर्माण किया जाएगा। एक साल में इसका काम पूरा हो जाएगा।

इस मौके पूर्णानंद भट्ट, राम प्रसाद बडोनी, हयात रौतेला, बहादुर रावत, बीरपाल रौतेला, भगवती नौटियाल, पंकज रावत, सीमा चौहान, अजय भंडारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

चार्ज लेते ही एक्शन मोड़ में दिखी पौड़ी कीएसएसपी श्वेता चौबेअंकिता हत्याकांड में आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर एक्टलक्ष्मणझूल...
30/10/2022

चार्ज लेते ही एक्शन मोड़ में दिखी पौड़ी की
एसएसपी श्वेता चौबे
अंकिता हत्याकांड में आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

लक्ष्मणझूला पुलिस ने गैंगस्टर की धारा में दर्ज किया मुकदमा

हत्याकांड में मुख्य आरोपी है पुलकित आर्य

वारदात में साथी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर भी हैं संलिप्त

गैग लीटर
पुलकित उम्र-35 वर्ष आर्य पुत्र विनोद आर्य, निवासी स्वदेशी भवन आर्यनगर, थाना ज्वालापुर हरिद्वार,

गैग सदस्य
अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता उम्र-19 वर्ष पुत्र राजेन्द्र कुमार, निवासी 42 ए, दयानन्द नगरी, थाना ज्वालापुर हरिद्वार

गैंग सदस्य
सौरभ भाष्कर उम्र-35 वर्ष पुत्र शक्ति भाष्कर, निवासी 18 ए, सूरजनगर, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raibar express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share