03/06/2025
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन बटाला द्वारा स्थानीय कम्युनिटी हाल में अग्रवाल परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पंजाब अध्यक्ष सुरिन्द्र अग्रवाल व विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी के भाई अमृत कलसी ने शिरकत की। जबकि विशेष रूप से अशोक अग्रवाल महामंत्री पंजाब, शकुंतला अग्रवाल चेयरपर्सन पंजाब, सिमरन अग्रवाल अध्यक्ष महिला विंग पंजाब, अलका नगोरी उपाध्यक्ष महिला विंग पंजाब, धनी राम गुप्ता स्पोक्समैन अखिल भारतीय सम्मेलन पंजाब, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन यशपाल चौहान, पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल, प्रसिद्ध समाज सेवक के.एल गुप्ता दैनिक प्रार्थना सभा, राकेश अग्रवाल अध्यक्ष लायंस क्लब बटाला स्माईल, नितिन अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, ऋषि गर्ग, अमित अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विवेन अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत आए हुए मेहमानों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पंजाब अध्यक्ष सुरिन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पिछले लम्बे समय से समाज भलाई के विभिन्न प्रोजैक्ट कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम दौरान अग्रवाल समाज के होनहार विद्यार्थियों जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं, उनको सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने हेतु अपना योगदान डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही हमारे देश का भविष्य है और हमें अपने युवाओं को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ उन्हें समाज भलाई के कार्यों के साथ भी जोड़ना चाहिए तांकि वह आगे जाकर देश और जरुरतमंद लोगों की सेवा कर सकें और एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान डाल सकें। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रवाल परिवारों की भलाई हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए महिला विंग पंजाब की अध्यक्ष सिमरन अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब अध्यक्ष सुरिन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में पिछले लम्बे समय से जरुरतमंद लोगों और समाज भलाई हेतु अनेकों कार्य कर रहा है जिसके चलते बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उनकी संस्था के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था द्वारा टी.वी मरीजों को प्रोटीन किट मुहैया करवाने हेतु विशेष अभियान शुरू किया गया था जिसके चलते संस्था द्वारा 300 से अधिक लोगों को प्रोटीन किट मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अग्रवाल सम्मेलन द्वारा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत भी अपना योगदान डाला जा रहा है और जरुरतमंद परिवारों की लड़कियों को शिक्षा मुहैया करवाने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संस्था द्वारा युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने हेतु भी समय समय पर अहम प्रयास किए जाते हैं और हाल ही में बटाला में नारी शक्ति के तहत महिलाओं का क्रिकेट टूर्नामैंट भी करवाया गया था जिसमें उनकी संस्था द्वारा विशेष सहयोग दिया गया था। इस अवसर पर संबोधित करते हुए अमृत कलसी और अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के प्रोजैक्ट प्रशंसनीय है और उनके द्वारा भविष्य में संस्था को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अच्छी शिक्षा देना और उनको खेलों के साथ जोड़ना बहुत ही जरुरी है तांकि वह नशों व अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर अपने देश और अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर इंडियन आइडल की समायरा महाजन द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मोगा से पहुंचे 9 वर्षीप पर्व बांसल जिन्होंने अब तक 50 हजार पौधे लगाए हैं, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान डी.ए.वी सैन्टेनरी स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, एक्सेल्सियर स्कूल, आर.डी खोसला स्कूल, वुड स्टॉक स्कूल और ए.वी.एम स्कूल के मेधावी छात्राओं को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। लुधियाना से कमलेश अग्रवाल स्पोक्स पर्सन पंजाब ने मंच संचालन की भूमिका बाखूबी निभाई। समरोह में पहुंचे सभी अतिथियों को दोशाले और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवनीत गोयल, रमेश अग्रवाल गौतम अग्रवाल, कांती अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, डा. पारुल महाजन, साक्षी अग्रवाल, शवेता अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, सपना अग्रवाल, मीतू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।