Deepak uikey Betul

  • Home
  • Deepak uikey Betul

Deepak uikey Betul सामाजिक कार्यकर्ता
मैं ही राजा मैं ही मंत्री

22/12/2024
12/09/2023

आबाद होते शहर
उजड़ते बस्तीयों पर

ये बस्तियां
उनकी है
जिनके पूर्वज
विरासत में सौप गए थे
उन्हें जिन्होंने आज भी
सहज के रखे है
अपने आने वाली
पीढ़ियों के लिये
जल जंगल और जमीन
और छोटे छोटे घर

कभी बांध बनाकर
डुबो दी गई बस्तियां
कर दिया गया विस्थापित
जनहित की दुहाई देकर

सभ्य कही जाने वाली
असभ्य सरकारों ने
उजाड़ दिए
खेत जंगल और घर
खनिजों की खदानों के नाम पर

शिक्षा से वंचित
स्वस्थ से बेफिकर
मीठी बोली पर हो जाते निछावर
ठग लिए जाते है
उनसे जिन्हें पूजते हैं
आदिवासी मसीहा मानकर

जब जागेंगे
जुल्म और अन्याय के भोगी
दुःख और गरीबी के रोगी
मानवीय हादसों के शिकार
छीन लेंगे अपनी विरासत
जल जंगल और जमीन की
सारी सरहद
शहर दर शहर

माँ से बड़ा भगवान और पिता से बड़ा गुरु दुनिया में नही फिर भी भगवान को ढूढने चले है इनके रहते भगवान को खोजना मूर्खता है औ...
03/09/2023

माँ से बड़ा भगवान और पिता से बड़ा गुरु दुनिया में नही फिर भी भगवान को ढूढने चले है इनके रहते भगवान को खोजना मूर्खता है और कुछ नही🙏
uikey Betul
uikey

15 मिनट सिटी कांसेप्ट है येपुरण तय गुलामीभविष्य आ रहा है जायदा समय नही है नरेंद्र मोदी योजना.... इस कॉलोनी में कोई पेड़ ...
01/09/2023

15 मिनट सिटी कांसेप्ट है ये
पुरण तय गुलामी

भविष्य आ रहा है जायदा समय नही है

नरेंद्र मोदी योजना....

इस कॉलोनी में कोई पेड़ नहीं है, सिर्फ एक ऑक्सीजन बॉक्स है

ये होता है स्मार्ट सिटी
👇👇

इस दरवाजे बनाने वाले मिस्री की कला को सलाम है। इसमें लगता है कि कोई स्त्री दरवाजा खोल रही है। जबकि यह दरवाजा बंद है। इसक...
01/09/2023

इस दरवाजे बनाने वाले मिस्री की कला को सलाम है। इसमें लगता है कि कोई स्त्री दरवाजा खोल रही है। जबकि यह दरवाजा बंद है। इसको इस तरीके से मिस्री ने बनाया है कि घर पर कोई महिला आपका इंतजार करती है। वो आपकी माँ , बीवी या बेटी हो सकती हैं। इसलिए जीवन के मूल्य को समझें।🙏🙏

 #आप दोनों को सेवा जोहार 🙏🙏एमसीआई बैतूल के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे  देंगे हिमानी बेटी को नई उड़ान:----------------------...
27/08/2023

#आप दोनों को सेवा जोहार 🙏🙏
एमसीआई बैतूल के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे देंगे हिमानी बेटी को नई उड़ान:------------
---------------------------------------------
एमसीआई बैतूल के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे(एमबीबीएस) मशहूर गोंडी गायक पेनवासी मुकेश धुर्वे जी की बेटी कु.हिमानी धुर्वे की प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक पढ़ाई का खर्च उठाएंगे एवं उन्हें काबिल एवं कामयाब बनने तक की सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे!
--------------------------------------------------
बैतूल जिले के मशहूर गोंडी गायक,युवासमाजसेवी एवं हमारे छोटे भाई पेनवासी मुकेश धुर्वे जिनका शाहपुर तहसील में स्थित निजनिवास पर श्रदांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एवं साथ ही सगासमाज को 300 पौधें भेंट किये गए,
मशहूर गोंडी गायक पेनवासी मुकेश धुर्वे जी के श्रदांजलि कार्यक्रम में एमसीआई बैतूल के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे ने उनके छायाचित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं समस्त परिवार एवं सगासमाज की उपस्थिति में कहा कि पेनवासी मुकेश धुर्वे जी की बेटी कु.हिमानी धुर्वे की प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक पढ़ाई का खर्च उठाएंगे एवं उन्हें काबिल एवं कामयाब बनने तक की सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे!
-----------------------------------------------------------
पेनवासी मुकेश धुर्वे जी को शत शत नमन,विनम्र श्रद्धांजलि ,अंतिम जोहार💐💐💐💐💐
Meditech Career Institute, Betul Mp Dr.Raja Dhurve Fans Club Meditech Career Institute Betul (M.P) Betul Talks आदिवासी कमलेश गोंड बैतूल स्वराज एक्सप्रेस बैतूल जयस गोधना चिचोली बैतूल Sonu Panse बेजुबा परिंदे ग्रुप बैतूल अपना गांव लाखापुर, बैतूल Nehu Evane Meditech Betul Priyansh Kumre बैतूल ज़िले आदिवासी युवा क्रांति कोरकू समाज संगठन धामन्या,जिला-बैतूल बैतूल का आदिवासी M.P,,, M.L.A पढ़ा लिखा हो ,,,,, आमचा बैतूल गायकी आदिवासी समाज बैतूल गोंडवाना खबर बैतूल
सोनू पानसे आदिवासी कोयतुर सोनू उइके भोई

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak uikey Betul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share