14/05/2022
शेर के हमले मे महिला की दर्दनाक मौत। आरमोरी के पास गाव से सटे जंगल में तेंदू पत्ते के संकलन करने गई महिला पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आए दिन होने वाली वन्यजीव हमलो से स्थानिक नागरिको मे भय का माहौल बना हूवा है। वही दुर्गापुर मे आंगन मे खेल रहे बच्चे को तेंदुआ ऊठाकर ले गया जिसे वन विभाग द्वारा पकड लीया गया है।