
20/07/2025
*!! आदिवासियों के साथ मारपीट कर गुप्तांग में मिर्च डालने का मामला !!*
*!! नौगांव थानेदार सहित पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर fir दर्ज करने की मांग पर रात 2 बजे तक एसपी ऑफिस के सामने जमीन पर बैठे रहे आदिवासी !!*
*!! नौगांव थाने में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी कार्यवाही की गाज, थानेदार पर नहीं हुई कार्यवाही !!*
*!! नौगांव थानेदार पर कार्यवाही न होने से भड़क सकता है मामला !!*
छतरपुर/ छतरपुर जिले के नौगांव थाने में आदिवासियों के पीट पीट कर उनके गुप्तांग किए नीले, उनके गुप्तांग में मिर्च डालने के आरोप के मामले में एसपी अगम जैन ने नौगांव थाने में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों को एएसआई शिवदयाल प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा आरक्षक राम जाट को सस्पेंड कर दिया है तो वही इस मामले में नौगांव थाना प्रभारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण से यह मामला फिर से तूल पकड़ सकता है, आपको बता दें कि नौगांव थाने में चोरी के मामले में नौगांव थाना प्रभारी और पुलिस पर बेरहमी से मारपीट करने और गुप्तांग में मिर्च डालने के आरोप परिजनों ने लगाए थे नौगांव थानेदार और पुलिस कर्मियों को हटाकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आदिवासी परिवार एसपी ऑफिस के सामने रात 2:00 बजे तक न्याय के लिए धरने पर बैठे रहे इतना ही नहीं एसडीओपी नौगांव के द्वारा उन्हें सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया था, बावजूद इसके पुलिस कर्मियों पर तो कार्यवाही की गाज गिरा दी गई लेकिन थानेदार पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण से मामला तूल पकड़ सकता है,
Collector Office Chattarpur SP Chhatarpur PRO Jansampark Mandla BJP Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Youth Congress Dr Mohan Yadav Sagar Commissioner Raghav Bhaskar MP PRO Jansampark Chattarpur MLA CUP CHHATARPUR MP Murlidhar Patidar BJP मुरलीधर पाटीदार भाजपा Narendra Modi Digvijaya Singh Mahila Morcha BJP Journalist Arvind Jain Narendra Singh Tomar Nitin Gadkari Arvind Pateriya Anand Tiwari Mursleem Journalist Poll Khol Manoj Soni Nagar Palika Parishad Nowgong Shivraj Singh Chouhan Deepanshu Yadav B. L. Verma Lakhan Rajpoot Journalist Kamal Nath Jitu Patwari Jansampark Madhya Pradesh Hemant Khandelwal