10/06/2025
*फर्जी तरीके से दस्तावेजो के साथ छेड़छाड़ कर की गई रजिस्ट्री*
*शासकीय हरिजन सामूहिक कृषि सहकारी समिति एवं पांच वर्ष के लिए शासकीय चरनोई भूमि हुई थी आवंटित*
*लवकुशनगर* उपपंजीयक कार्यालय बना भ्रष्टाचार का मुख्य अडडा, दलालों द्वारा राजस्व रिकार्ड में हेरा-फेरी कर करोडों रूपया की शासकीय भूमि को भूमि स्वामी बनाकर कर दिया विक्रय, भ्रष्टाचारियों का खुला बोलबाला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की नाक के नीचे –
इस समय उपपंजीयक कार्यालय लवकुशनगर भ्रष्टाचार एवं फर्जी रजिस्ट्रीयों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है यहां पदस्थ उप पंजीयक संजीव विमोचन तिवारी पैसे कि हनक के आगे और नियम कानून को किनारे रखकर अपनी इच्छा अनुसार कार्य करते हैं। उप पंजीयक को नहीं कार्यवाही का कोई भय, किस तरीके से शासन की बेसकीमती जमीन कोदस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर विक्रय किया जा रहा है।
मामला चंदला तहसील अंतर्गत विगपुर मौजा की जमीन का है जहां पर दिव्य रामस्वरूप अग्रवाल निवासी दिल्ली के द्वारा भूमियों को क्रय किया जा रहा है ग्राम विगपुर की शासकीय भूमियां खसरा नंबर - 669/4, 669/3/4/2, 669/3/4/3, 700/5, 561, 562/1/2, 563, 564/1/1, 591/6/7/1, 591/3, 591/6/7/2, 10/11/1, 400/2, 400/3, 410, 411, 572, 573, 574 एवं अन्य 9 भूमियों जिनका रकवा लगभग 160 वीघा है जो पूर्व से हरिजन सामूहिक कृषि सहकारी समिति म.प्र.शासन एवं चारागाह के नाम से दर्ज हुई उक्त जमीन को तहसील लवकुशनगर में रहने वाले सक्रिय दलालों द्वारा राजस्व की मिली भगत से दस्तावेजो से छेड़छाड़ कर कुछ व्यक्तियों के नाम भूमि स्वामी के रूप में दर्ज कराकर करोडों रूपया की बेच दी जिसका विक्रय पत्र क्रमांक- MP37IGR17012025A100435742, MP37IGR17012025A10043432137, MP37IGR17012025A100435201, MP37IGR17012025A100431135, MP37IGR17012025A100431153, MP37IGR17012025A100431110, MP37IGR17012025A100428521, MP37IGR17012025A100428438, MP37IGR17012025A100422194
*सूत्रों की माने तो दिनांक 03/06/2025, 04/06/2025, 05/06/2025 को हुई रजिस्ट्री जिसका सौदा दलालों के माध्यम से लगभग 1 करोड के ऊपर विक्रय कर दी एवं समस्त प्रतिफल राशि भी प्राप्त कर ली गई है।*
आरोप है कि बीते दिनों हुई रजिस्ट्री में उक्तो विक्रय पत्र क्रमांक MP37IGR17012025A100431153 में विक्रय की गई भूमि खसरा नंबर 700/5 की विक्रेता विमला यादव पति रामप्रकाश यादव द्वारा पूर्व में रजिस्टरी विक्रय पत्र क्रमांक MP06462018A1775168 दिनांक 30/11/2018 के माध्यम से 3,99,000 रूपया में SUPER A SQUARE STEEL LLP को भूमि विक्रय की जा चुकी है जब इस संबंध में पूर्व क्रेता राकेश कुमार शर्मा कानपुर निवासी से बात की गई तो उनका है है कि जल्द एफआईआर हेतु आवेदन दिया जाएगा।
लवकुशनगर में उप पंजीयक कार्यालय में पदस्थ रजिस्टार की कार्यशैली विवादित होने से कुछ दिनों पूर्व मृत व्यक्ति की रजिस्ट्री इन्ही उप पंजीयक महोदय द्वारा कर दी गई थी जिसका समाचार भी प्रकाशित हुआ था, जिसमें अभी भी जांच लबिंत है, एक शासकीय भूमि की मौजा लवकुशनगर की रजिस्ट्री भी इन्ही के द्वारा कर दी गई थी जो मामला न्यायालय में लंबित है, विवादित होने के कारण इन्हे दिसम्बर 2024 में लवकुशनगर उपपंजीयक से हटाकर कर नौगांव उप पंजीयक का प्रभार दे दिया गया था लेकिन इनके द्वारा पुन लवकुशनगर उप पंजीयक का प्रभार दिनांक 01/05/2025 को ले लिया गया, तहसील लवकुशनगर के प्रांगण में कई दलाल सक्रिय रहते है जो उप पंजीयक महोदय के सीधे सम्पर्क में रहते है जिनके संबंध में पूर्व में भी खबरें प्रकाशित होती रही है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसका नतीजा आज सामने है यहां पर बैठे हुए भू माफिया एवं दलाल पूरी तहसील को घेरे रहते है एवं इनकी नजरे बाहर से आये हुए व्यक्तियों पर रहती है। तो वही जब इस संबंध में प्रभारी रजिस्टार संजीव विमोचन तिवारी से बात की गई तो उनका कहना है कि जिन खसरा नंबरो की रजिस्ट्री की गई है उनका पांच वर्ष का लेख जोखा देखा गया है जो सही था उसके आधार पर रजिस्ट्री की गई है।
*इनका कहना है* अगर ऐसा है तो जांच करवाते है तो जरूर रजिस्ट्री में रोक लगाकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। *एसडीएम राकेश शुक्ला*
CM Madhya Pradesh Collector Office Chattarpur SP Chhatarpur BJP Madhya Pradesh PRO Jansampark Mandla Office of Shivraj Murlidhar Patidar BJP मुरलीधर पाटीदार भाजपा Narendra Modi Mursleem Journalist Madhya Pradesh Police PRO Jansampark Chattarpur Jansampark Madhya Pradesh Digvijaya Singh Jitu Patwari Rahul Gandhi DIG Chhatarpur Range Nitin Gadkari Narendra Singh Tomar Dr Mohan Yadav Journalist Arvind Jain Raghav Bhaskar MP