
05/07/2025
मैंने मेहनत की, लेकिन फेसबुक ने मेरी कमाई रोक दी... कोई समाधान है क्या?
दोस्तों, मैंने अपने पेज Maksud Ansari 786 पर दिल से वीडियो बनाए और पोस्ट किए। लेकिन अब फेसबुक ने मेरी मोनेटाइजेशन बंद कर दी है।
वजह ये बताई गई कि कंटेंट फ्लैग हुआ है, जबकि हर चीज़ मैंने खुद बनाई थी। अब ना वीडियो से कमाई हो रही है, ना समझ आ रहा कि गलती क्या हुई।
अगर किसी को इस बारे में जानकारी हो या पहले ऐसा हुआ हो और सुलझ गया हो, तो प्लीज़ मेरी मदद करें 🙏
#फेसबुक_समस्या #कमाई_रोक_दी #मेहनत_का_फल ाहिए