Indo-nepal news Xpress

  • Home
  • Indo-nepal news Xpress

Indo-nepal news Xpress Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Indo-nepal news Xpress, Media/News Company, .

31/03/2025

✍️✍️खटीमा में खनन पट्टे के नाम पर खनन करने वाले खनन नियमों मखौल या ओवर लोडिंग कर सिर्फ ओर सिर्फ पैसा कमाने के फेर में पड़ेंगे,,,
तो ग्रामीणों का विरोध कुछ इस तरह सामने जरूर आएगा,,,
खटीमा के दीयां ,,बिरिया मझोला में सिल्ट खनन कर लगातार ओवर लोडिंग मामले के उपरांत खनन वाहनों के ओवर लोडिंग,तेज रफ्तार से गांव की क्षतिग्रस्त होती सड़को पुलियों के अलावा इन मार्गो से रोजाना गुजरने वाले स्कूली बच्चों को दुर्घटनाओं से बचाने हेतु,,
आखिर ग्रामीणों को खनन वाहनों की ओवर लोडिंग के खिलाफ बिरिया मझोला इलाके में धरना प्रदर्शन करना पड़ा,,
क्षेत्रीय विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठे,,
स्थानीय ग्रामीण जनक चन्द व नरेश चंद ने आक्रोश स्वरूप मुंडन करा ओवर लोडिंग के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया,,✍️

अगर कामन नदी से सिल्ट निकालने वाले खनन वाहनों की ओवर लोडिंग से स्थानीय जनता परेशान है,
तो इसका संज्ञान शासन प्रशासन को अवश्य लेना चाहिए,,,✍️✍️✍️

19/03/2025

कृपया पूरी पोस्ट पढे,,,✍️✍️
✍️ चंपावत जिले के टनकपुर में मां पूर्णागिरी मेला 2025 शुरू हो चुका है,,,
मां पूर्णागिरी मेले के काली मंदिर क्षेत्र का एक वीडियो हमारे पास आया है,,
इस वीडियो को देख एक बड़ा सवाल मेरे जेहन में बार बार कोंध रहा है की आखिर इस तरह की सुविधाओ के चलते स्वास्थ्य विभाग कैसे मेला क्षेत्र में पूरे मनोयोग से तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे पाएगा,,
इस मेले में सुरक्षा व स्वास्थ्य दोनो महत्वपूर्ण पहलू है,,
सुरक्षा का जिम्मा पुलिस प्रशासन का है जबकि स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मी मेला क्षेत्र में बनाए स्वास्थ्य शिविरों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है,,
काली मंदिर क्षेत्र के इस वीडियो में पुलिस बैरिक में वीआईपी सुविधा नजर आ रही,जिसमे साफ सुथरा कक्ष इंग्लिश टॉयलेट बेहतर प्रकाश व्यवस्था जो होनी भी चाहिए,,
लेकिन ठीक पुलिस बैरिक काली मंदिर से लगे स्वास्थ्य शिविर की हालत बेहद दयनीय है,
बेहद निम्न स्तर की शिविर में व्यवस्था नजर आ रही है,,इंडियन टॉयलेट बेहद गंदा नजर आ रहा है,,
स्वास्थ्य विभाग को मेला क्षेत्र में जो सुविधा दी गई है इन सुविधाओ में डॉक्टर्स स्वास्थ्य कर्मी आखिर कैसे अगले तीन माह तक अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर पाएंगे,,
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी सुविधाओ में रात दिन का अंतर है,,
जबकि दोनो महत्वपूर्ण विभाग जो मेला संचालन में अगले तीन माह तक कार्य करेंगे,,
उनकी दी जानी वाली सुविधाओ में इतना अंतर आखिर क्यों,,
मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित घटनाओं के उपरांत भले ही हम स्वास्थ्य विभाग को अक्सर कोशते देखे जा सकते है,,
लेकिन बड़ा सवाल इस तरह की लचर व्यवस्था में आखिर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कैसे अपनी ड्यूटी को पूर्ण मनोयोग से अंजाम देंगे,यह बड़ा सवाल है,,
हमारे सूत्रों के अनुसार सीएमओ चंपावत को इस विषय में पता चल चुका है,लेकिन स्थिति फिर भी नही बदली है,
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े डॉक्टर्स व कार्मिक सरकारी नौकरी के चलते भले ही खुल कर इस विषय पर ना कह पाए,
लेकिन उनके अंदर इस तरह की व्यवस्थाओं से नाराजगी जरूर है,,

इस अव्यवस्था के पीछे आखिर जिम्मेदार कौन है,
कौन इन लचर व्यवस्थाओं को बेहतर करेगा,
क्या जिला प्रशासन इस विषय पर संज्ञान लेगा,, ,,

एक पत्रकार के नाते में अपना फर्ज अपनी कलम से निभा रहा हूं,आप भी एक आदर्श नागरिक के फर्ज को निभा इस वीडियो को इतना शेयर करें
की यह वीडियो शासन प्रशासन के उन जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचे,,
जो पूर्णागिरी क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे तो करते है,,
लेकिन स्वास्थ्य शिविरों में डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को श्रमिक के समान सुविधा दे उनसे बेहतर कार्य की उम्मीद रखते है,,

आप इस वीडियो को पूरा देखे,शेयर करे व अपना कमेंट जरुर करे,,
या दो विभागो की सुविधाओ में मेला क्षेत्र में इतना अंतर न्याय संगत है,,

जय उत्तराखंड🙏

02/02/2025

#मुहिम
#खटीमा #महाविद्यालय #कैम्पस

#राज्य आंदोलन की भूमि खटीमा में स्थित खटीमा महाविद्यालय को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के दूसरे कैम्पस के रूप में स्थापित करने की मुहिम में खटीमा की आवाम जुड़े,,

#खटीमा महाविद्यालय के प्रथम अध्यक्ष रामू जोशी ,नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष,
#पूर्व अध्यक्ष खटीमा महाविद्यालय विधायक खटीमा भुवन कापड़ी जी भी इस महाविद्यालय से निकल खटीमा के गौरव बने है, वह खटीमा महाविद्यालय को कैम्पस बनाने का व्यक्तिगत प्रयास करे,जिससे सीमांत क्षेत्र में उच्च शिक्षा का बेहतर उत्थान हो सके,

#इस मुहिम के साथ खटीमा की आवाम भी जुड़े,,
#मुहिम #कैम्पस को सोशल मीडिया में ट्रेंड कर इस आवाज को बुलंद करें,,

#यह मांग आने वाले बेहतर कल की है,,
सीमांत क्षेत्र के बच्चो के उज्ज्वल भविष्य हेतु उच्च शैक्षिक उत्थान की इस मुहिम से जुड़ने का आप सभी से में व्यक्तिगत निवेदन करता हूं🙏

#मुहिम #कैम्पस
राजकीय महाविद्यालय खटीमा

04/01/2025

#कांग्रेस से बागी हो निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय मैदान में कूदे राशिद अंसारी के चुनावी कार्यालय खटीमा में वीटू शोरूम के सामने शुभारंभ हुआ,,,
#कार्यालय उद्घाटन के उपरांत राशिद ने नगर में रैली निकाल जनसंपर्क/चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी,,
#राष्ट्रीय दलों के प्रत्यासियों के अलावा राशिद को भी निर्दलीय प्रत्यासियों में मजबूत प्रत्यासी माना जा रहा है,,
#राशिद कांग्रेस व भाजपा दोनो प्रत्यासियों के सामने बन सकते है चुनौती,,

बेबाक उत्तराखंड

#इंडो नेपाल न्यूज एक्सप्रेस के साथ जुड़ निकाय चुनाव की हर अपडेट से हो रूबरू,,
वीडियो शेयर व लाइक कर फेसबुक पेज को फॉलो करें 🎥

ब्रेकिंग लक्सर .... चार्ज संभालते हुए जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला का सख्त एक्शन।हरिद्वार के लक्सर गांव में पकड...
03/01/2025

ब्रेकिंग लक्सर ....

चार्ज संभालते हुए जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला का सख्त एक्शन।

हरिद्वार के लक्सर गांव में पकड़ी मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री।

देसी शराब के टेट्रा पैक से शराब निकालकर की जा रही थी अवैध शराब की रिफिलिंग।

भारी मात्रा में शराब की बोतलें, ढक्कन और लेवल हुए बरामद।

मोनू नाम का शराब तस्कर चला रहा था अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री।

निकाय चुनाव में अवैध शराब की सप्लाई करने की थी तैयारी।

आबकारी विभाग की सतर्कता से हुआ भंडाफोड़।

20/09/2024

#व्यावसायिक #गतिविधि #खटीमा,,✍️✍️

#इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की प्रमुख भारतीय कंपनी आईएफबी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर खटीमा में कंजाबाग तिराहे में स्थित कंपनी के आधिकारिक डीलर प्रीत इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने आईएफबी के नए प्रोडक्टों की श्रृंखला को लांच किया,,✍️✍️

#1222 में फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन एवं 1922 में ऑल वेदर एयर कंडीशनर सहित दर्जनों उत्पाद बेहद कम किस्तों पर आप अपने घर ले जा मेक इन इंडिया मुहिम के आप भी सहभागी बन सकते है,,🎥

#पता,,
#प्रीत #इंटरप्राइजेज
#कंजाबाग #तिराहा #खटीमा।

Bebak Uttrakhand 🎥

21/08/2024
*ब्रेकिंग खटीमा* सीमांत खटीमा के घोसिकुआ भुडाई इलाके में घर के आगन में सो रहे तीन लोगो पर गुलदार ने किया हमलागुलदार के ह...
14/01/2024

*ब्रेकिंग खटीमा*

सीमांत खटीमा के घोसिकुआ भुडाई इलाके में घर के आगन में सो रहे तीन लोगो पर गुलदार ने किया हमला

गुलदार के हमले में तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल,

तीनो घायल विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे घोसिकुआ,

घायलों को नागरिक अस्पताल में इलाज हेतु किया गया भर्ती

उप प्रधान लक्ष्मण सिंह राणा ने वन विभाग को ज्ञापन सौंप घायलों के इलाज मुवावजा की करी मांग,

12/01/2024

*ब्रेकिंग न्यूज खटीमा*

मानव वन्य जीव संघर्ष में एक ग्रामीण की मौत का दुखद मामला फिर आया सामने,

किलपुरा वन रेंज में हाथी के हमले ने ग्रामीण की हुई मौत,

नौगवानाथ निवासी मृतक मदन राम बीते रोज पत्ते लेने गया था जंगल,

जंगल से घर ना लौटने पर ग्रामीणों द्वारा की गई खोजबीन में आज सुबह किलपुरा वन रेंज में मिला ग्रामीण का शव

वन विभाग ने सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच शव कब्जे में लिया,

दो दिन पहले सुरई वन रेंज में टाइगर ने महिला को बनाया था अपना निवाला,

लगातार बड़ रहे मानव वन्य जीव संघर्ष से ग्रामीणों में दहशत का माहौल,

*रिपोर्ट- बेबाक उत्तराखण्ड (सीमांत क्षेत्र का अग्रणी न्यूज पोर्टल)*

23/12/2023

उत्तराखंड के वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी खटीमा निवासी भगवान जोशी ने मूल निवास पर अपना शानदार वीडियो वक्तव्य जारी किया,,
आप भी सुने ओर पढ़े आखिर उत्तराखंड की आवाम को क्यों जरूरी है मूल प्रमाण पत्र,✍️✍️

✍️✍️24 दिसंबर 2023 को राज्य में होने वाली मूल निवास महारैली को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यहां की मूल निवास जनता को मूल निवास प्रमाण पत्र का झुनझुना थमाया जा रहा है ,जिसका आज के समय कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि जिन लोगों के पूर्व में मूल निवास प्रमाण पत्र बने थे उनके आने वाली पीढ़ी और बच्चों के स्थाई निवास प्रमाण पत्र बन चुके हैं ।अब सरकार द्वारा यह कहा जा रहा है कि राज्य में जिन लोगों के पास भी मूल निवास प्रमाण पत्र हैं उनको स्थाई निवास प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं होगी परंतु अब राज्य में मूल निवास प्रमाण पत्र बनने की प्रक्रिया सरकार द्वारा खत्म की जा चुकी है । इस पर्वतीय प्रदेश को यहां की जनता ने बड़े कठोर परिश्रम, संघर्षों ,गोली, लाठी -डंडों को झेल कर प्राप्त किया है। जिसका उद्देश्य यह था कि जब यह प्रदेश बनेगा तो यहां के मूल निवासियों को रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे तथा यहां से होने वाले पलायन पर रोक लगेगी किंतु राज्य बनने के 23 वर्षों बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है ।यहां के मूल निवासियों ने बड़े ही कठोर परिश्रम से इस पर्वतीय प्रदेश को रहने लायक बनाया । यहां खेती-बड़ी करके बड़े कठिन परिश्रम के साथ अपना जीवन यापन किया । साथ ही साथ 1962 की भारत चीन की लड़ाई में यहां के मूल निवासियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा ।इस प्रदेश के नौजवानों ने देश की सीमा पर विभिन्न मोर्चों पर सुरक्षा करने का काम किया किंतु आज स्थिति यह हो गई है की यहां के मूल निवासियों को अपने ही प्रदेश में पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ।प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियों में मूल निवासियों को किसी प्रकार का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है ,तथा बाहरी प्रदेशों से आए हुए लोगों को यहां के निजी व सार्वजनिक क्षेत्रो में आराम से रोजगार मिल रहा है । और यहां के पर्वतीय मूल के लोग बेरोजगारी व पलायन का दंश झेलने पर मजबूर हैं । आज समय आ गया है कि यहां के मूल निवासी अपने जल, जंगल ,जमीन व सरकारी नौकरियों में अपने हक की आवाज उठाने के लिए तैयार हो जायें अन्यथा इस प्रदेश को बनाने की मूल भावना खतरे में आ रही है ।

✍️भगवान जोशी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी
प्रदेश महामंत्री
उत्तराखंड संयुक्त राज्य आन्दोलनकारी मंच।

22/12/2023

सीएम की टनकपुर डिपो को वॉल्वो बस की सौगात दिए जाने पर पूर्व कांग्रेस विधायक हेमेश खर्कवाल का बयान आया सामने,,
जाने पूर्व विधायक खर्कवाल ने क्या कहा🎥

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indo-nepal news Xpress posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share