19/03/2025
कृपया पूरी पोस्ट पढे,,,✍️✍️
✍️ चंपावत जिले के टनकपुर में मां पूर्णागिरी मेला 2025 शुरू हो चुका है,,,
मां पूर्णागिरी मेले के काली मंदिर क्षेत्र का एक वीडियो हमारे पास आया है,,
इस वीडियो को देख एक बड़ा सवाल मेरे जेहन में बार बार कोंध रहा है की आखिर इस तरह की सुविधाओ के चलते स्वास्थ्य विभाग कैसे मेला क्षेत्र में पूरे मनोयोग से तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे पाएगा,,
इस मेले में सुरक्षा व स्वास्थ्य दोनो महत्वपूर्ण पहलू है,,
सुरक्षा का जिम्मा पुलिस प्रशासन का है जबकि स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मी मेला क्षेत्र में बनाए स्वास्थ्य शिविरों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है,,
काली मंदिर क्षेत्र के इस वीडियो में पुलिस बैरिक में वीआईपी सुविधा नजर आ रही,जिसमे साफ सुथरा कक्ष इंग्लिश टॉयलेट बेहतर प्रकाश व्यवस्था जो होनी भी चाहिए,,
लेकिन ठीक पुलिस बैरिक काली मंदिर से लगे स्वास्थ्य शिविर की हालत बेहद दयनीय है,
बेहद निम्न स्तर की शिविर में व्यवस्था नजर आ रही है,,इंडियन टॉयलेट बेहद गंदा नजर आ रहा है,,
स्वास्थ्य विभाग को मेला क्षेत्र में जो सुविधा दी गई है इन सुविधाओ में डॉक्टर्स स्वास्थ्य कर्मी आखिर कैसे अगले तीन माह तक अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर पाएंगे,,
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी सुविधाओ में रात दिन का अंतर है,,
जबकि दोनो महत्वपूर्ण विभाग जो मेला संचालन में अगले तीन माह तक कार्य करेंगे,,
उनकी दी जानी वाली सुविधाओ में इतना अंतर आखिर क्यों,,
मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित घटनाओं के उपरांत भले ही हम स्वास्थ्य विभाग को अक्सर कोशते देखे जा सकते है,,
लेकिन बड़ा सवाल इस तरह की लचर व्यवस्था में आखिर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कैसे अपनी ड्यूटी को पूर्ण मनोयोग से अंजाम देंगे,यह बड़ा सवाल है,,
हमारे सूत्रों के अनुसार सीएमओ चंपावत को इस विषय में पता चल चुका है,लेकिन स्थिति फिर भी नही बदली है,
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े डॉक्टर्स व कार्मिक सरकारी नौकरी के चलते भले ही खुल कर इस विषय पर ना कह पाए,
लेकिन उनके अंदर इस तरह की व्यवस्थाओं से नाराजगी जरूर है,,
इस अव्यवस्था के पीछे आखिर जिम्मेदार कौन है,
कौन इन लचर व्यवस्थाओं को बेहतर करेगा,
क्या जिला प्रशासन इस विषय पर संज्ञान लेगा,, ,,
एक पत्रकार के नाते में अपना फर्ज अपनी कलम से निभा रहा हूं,आप भी एक आदर्श नागरिक के फर्ज को निभा इस वीडियो को इतना शेयर करें
की यह वीडियो शासन प्रशासन के उन जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचे,,
जो पूर्णागिरी क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे तो करते है,,
लेकिन स्वास्थ्य शिविरों में डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को श्रमिक के समान सुविधा दे उनसे बेहतर कार्य की उम्मीद रखते है,,
आप इस वीडियो को पूरा देखे,शेयर करे व अपना कमेंट जरुर करे,,
या दो विभागो की सुविधाओ में मेला क्षेत्र में इतना अंतर न्याय संगत है,,
जय उत्तराखंड🙏