06/10/2025
चुगलखोर बुढ़िया || हिन्दी कहानी || MT stories ||
गाँव की एक चुगलखोर बुढ़िया हर किसी की बातें उगल देती है। एक दिन वो राधा और मोहन को जंगल में बातें करते देख लेती है और जाकर राधा के मामी-बाबा को बता देती है। राधा का जंगल जाना बंद हो जाता है और उसकी शादी गाँव के एक गँवई लड़के से कर दी जाती है। लेकिन राधा और उसका पति मिलकर उस चुगलखोर बुढ़िया को ऐसा सबक सिखाते हैं कि पूरा गाँव हँस-हँस कर लोटपोट हो जाता है! 😄