Jay Pratap

Jay Pratap शिक्षित वनों संगठित बनो संघर्ष करो

28/10/2025

जो गायक अपने सोशल मीडिया से कभी 14 अप्रैल की बधाई नहीं देते वो गायक आज वोट के लिए बाबा साहब जी को माला पहना रहे हैं।

बिना दिमाग की खोपड़ी जो आज बोलने के लिए मुँह में जबान है, मूंछों पर ताव देकर बुलेट पर चल पा रहे हो, वो मान्यवर साहब व बह...
28/10/2025

बिना दिमाग की खोपड़ी जो आज बोलने के लिए मुँह में जबान है, मूंछों पर ताव देकर बुलेट पर चल पा रहे हो, वो मान्यवर साहब व बहनजी की देन है। नही तो सहारनपुर में ही 1990 से पहले दलितो का क्या हाल था वो दादाजी से पूछ लेना। एक।घटना का ही बताता हूँ;.

" समाजवादी के मंच जँहा रशीद मसूद व शायद इमरान भी बैठे वँहा पर खुलेआम कहा जा रहा जाता था कि दलित औकात में रहे नही तो घर जाने के रास्ते भी हमारे खेतो से जाते है"

बहनजी की रैली गाँधी पार्क में हुई। बहनजी ने कहा कि यह जो मंचो से दलितो को धमकियां दी रहे है उनका नाम लिख लेना, और मुझे मुख्यमंत्री बनने पर बताना, सभी को सीधा कर दूंगी ओर मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्ही के खेतों में सरकारी रास्ते निकाल भी दिए

"
इसलिए;

"मायावती जी की जगह बहनजी नाम लिया करो और कुछ शर्म, मनोबल बचा हुआ है"

प्रोफ़ेसर विवेक सर के इस लेख को पढ़िए और समझिए कि सब लोग क्यों बसपा के खिलाफ खड़े रहते हैं।जय भीम जय भारत
24/10/2025

प्रोफ़ेसर विवेक सर के इस लेख को पढ़िए और समझिए कि सब लोग क्यों बसपा के खिलाफ खड़े रहते हैं।
जय भीम जय भारत

सच्चाई झूठलाई नहीं जाया करतीसही को सही भी कहा करो    ゚viralfbreelsfypシ゚viral              #बुलंदशहर
11/10/2025

सच्चाई झूठलाई नहीं जाया करती
सही को सही भी कहा करो

゚viralfbreelsfypシ゚viral #बुलंदशहर

यह बुज़ुर्ग अपनी नेता बहन मायावती जी का भाषण सुनने दूर-दराज़ से पहुंचे हैं।अपने साथ रोटी और पानी लाए हैं — ताकि किसी पर ...
09/10/2025

यह बुज़ुर्ग अपनी नेता बहन मायावती जी का भाषण सुनने दूर-दराज़ से पहुंचे हैं।
अपने साथ रोटी और पानी लाए हैं — ताकि किसी पर बोझ न बनें, और किसी के लालच में न आएं।
इनकी आँखों में जो सच्चा विश्वास है, वही बताता है कि इन्हें कोई खरीद नहीं सकता।
ये यहाँ अपनी मर्ज़ी, अपने भरोसे और अपने नेता के प्रति प्रेम से आए हैं।

#बहनजी_का_संदेश

09/10/2025
"राजनीति चले या ना चले सरकार बने या ना बने लेकिन सामाजिक परिवर्तन की गति किसी भी कीमत पर रुकनी नहीं चाहिए।"बहुजन नायक मा...
08/10/2025

"राजनीति चले या ना चले सरकार बने या ना बने लेकिन सामाजिक परिवर्तन की गति किसी भी कीमत पर रुकनी नहीं चाहिए।"

बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर उनको कोटिशः नमन।

#नमो_बुध्दाय 🙏
्राट ☸️
ीम 💙


Pratap🙏💌 💐

लखनऊ चलो ! 9 अक्टूबर 2025, मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी स्मारक स्थल, प्रातः 8 बजे,लखनऊ। #बसपा
05/10/2025

लखनऊ चलो ! 9 अक्टूबर 2025, मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी स्मारक स्थल, प्रातः 8 बजे,लखनऊ।

#बसपा

बीएसपी की नीति- सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय ।9 अक्टूबर 2025, मान्यवर कांशीराम जी स्मारक स्थल, प्रातः 8 बजे,लखनऊ।लखनऊ चलो ...
05/10/2025

बीएसपी की नीति- सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय ।
9 अक्टूबर 2025, मान्यवर कांशीराम जी स्मारक स्थल, प्रातः 8 बजे,लखनऊ।
लखनऊ चलो !
्टूबर_चलो_लखनऊ
#विशाल_राज्यव्यापी_कार्यक्रम
#जयभीम #जयभारत #लखनऊ

यूपी में एक टीचर ने बच्चों के सामने कविता पढ़ी 👇कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान के दीप जलाना मानवता की सेवा करके तुम सच्च...
16/07/2025

यूपी में एक टीचर ने बच्चों के सामने कविता पढ़ी 👇

कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान के दीप जलाना
मानवता की सेवा करके तुम सच्चे मानव बन जाना

अब टीचर पर FIR हो गई है

05/07/2025

गरीब बच्चों की हुई जीत..
उत्तर प्रदेश मे अब कोई प्राथमिक विद्यालय नहीं होंगे बन्द...
✨✨

02/07/2025

मैं कांशीराम जी का अनुयाई और बसपा का समर्थक हूं।जो भी राजनैतिक पार्टी BSP से अलग है वो मेरे लिए विपक्षी पार्टी है। BSP जिंदाबाद 💪

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jay Pratap posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share